MP Jobs 2025: MP में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 हुआ सफल! CM मोहन ने किया ₹26.61 लाख करोड़ के निवेश का ऐलान, खुलेंगे रोजगार के नए रास्ते. जानिए पूरी खबर!
मध्य प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) 2025 ने धमाल मचा दिया है! मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऐलान किया है कि इस समिट में प्रदेश को ₹26.61 लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट मिला है. इससे मध्य प्रदेश में 17.34 लाख से ज्यादा नौकरियां (MP Jobs 2025 )पैदा होने की उम्मीद है. ये खबर मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है!
पीएम मोदी और अमित शाह का मार्गदर्शन
सीएम मोहन यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी 2025 को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के उद्घाटन भाषण ने प्रदेश और देश के उद्योग जगत को नई ऊर्जा दी है. पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश की निवेश के अनुकूल 18 नई नीतियां भी लॉन्च कीं. उद्घाटन समारोह में मध्य प्रदेश की औद्योगिक और निवेश क्षमता को दर्शाने वाला एक खास वीडियो भी दिखाया गया, जिसे निवेशकों ने खूब सराहा.
आज समापन समारोह में गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री के राम मोहन नायडू भी शामिल हुए और उन्होंने अपना मार्गदर्शन दिया. इससे समिट को और भी ज्यादा मजबूती मिली.
अडानी ग्रुप करेगा बड़ा इन्वेस्टमेंट
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने मध्य प्रदेश में 2 लाख 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने का ऐलान किया है. अडानी ग्रुप रीवा और जबलपुर में खनिज सेक्टर में ये इन्वेस्टमेंट करेगा. ये मध्य प्रदेश के लिए बहुत बड़ी बात है, क्योंकि इससे युवाओं को अपने ही राज्य में काम करने का मौका मिलेगा.
आंकड़े क्या कहते हैं?
- दो दिनों में 25,000 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए.
- 60 से ज्यादा देशों से 100 से ज्यादा विदेशी प्रतिनिधि आए.
- इन प्रतिनिधियों ने मध्य प्रदेश में निवेश और व्यापारिक सहयोग की संभावनाओं को तलाशा.
- कनाडा, जर्मनी, इटली, जापान, मोरक्को, पोलैंड, रूस, रवांडा और यूनाइटेड किंगडम जैसे 9 देशों ने पार्टनर कंट्री के तौर पर हिस्सा लिया.
उद्योगपतियों से हुई बातचीत
समिट के दौरान 70 से ज्यादा बड़े उद्योगों के उद्योगपतियों और संगठनों के साथ वन-टू-वन मीटिंग की गई. गोदरेज ग्रुप, पतंजलि, अरविंद ग्रुप, आदित्य बिड़ला ग्रुप, टॉरेंट ग्रुप, डोनीयर, इनोक्स, जेटरों, गोल्डक्रेस्ट सीमेंट, ईज़ माय ट्रिप जैसी बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इन मीटिंग्स में निवेश प्रस्तावों और प्रक्रियाओं को आसान बनाने पर बात हुई.
B2B और B2G मीटिंग्स
GIS 2025 में 600 से ज्यादा B2G (बिजनेस टू गवर्नमेंट) और 5,000 से ज्यादा B2B (बिजनेस टू बिजनेस) मीटिंग्स हुईं. इनमें उद्योगपतियों, निवेशकों और छोटे उद्योगों (MSMEs) ने भाग लिया. पहली बार एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) पर आधारित बिजनेस मैचमेकिंग टूल का इस्तेमाल किया गया, जिससे सही साझेदारों को जोड़ने में मदद मिली. इन मीटिंग्स ने मध्य प्रदेश को ग्लोबल इंडस्ट्रियल सेंटर बनाने में अहम भूमिका निभाई.
पहली बार हुए विभागीय समिट
इस बार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को और ज्यादा असरदार बनाने के लिए पहली बार 6 विभागीय समिट (Departmental Summits) का आयोजन किया गया.
85 से ज्यादा MOU साइन हुए
अलग-अलग सेक्टर में 85 से ज्यादा MOU (Memorandum of Understanding) साइन किए गए.
सड़क और हाईवे के लिए बड़ा समझौता
NHAI (नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया) और पीडब्ल्यूडी (पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट) के बीच ₹1,30,000 करोड़ का एक बड़ा समझौता हुआ है. ये समझौता मध्य प्रदेश में सड़क और हाईवे के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने में मदद करेगा. इससे कनेक्टिविटी बढ़ेगी, उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और आर्थिक तरक्की होगी.
CM मोहन यादव का संदेश
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि ये समिट एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. ये सिर्फ निवेश का मंच नहीं था, बल्कि एक विचार-मंथन, नीति-निर्माण और भविष्य की दिशा तय करने का मौका था. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की ये यात्रा यहीं नहीं रुकेगी. सरकार निवेशकों के भरोसे को और मजबूत करेगी, नई नीतियां लागू करेगी, इंफ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर बनाएगी और प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते खोलेगी.
उन्होंने ये भी कहा कि मध्य प्रदेश, आत्मनिर्भर भारत के विकास में सबसे आगे रहेगा. इस साल नए रोजगार बनाने पर ध्यान दिया जाएगा. स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम्स को और मजबूत किया जाएगा. इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर को वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा और बिजनेस करना और आसान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार “विकसित मध्यप्रदेश आत्मनिर्भर भारत” के सपने को साकार करने के लिए लगातार काम करती रहेगी.







You can shelter yourself and your dearest by way of being alert when buying medicine online. Some pharmacopoeia websites function legally and provide convenience, secretiveness, cost savings and safeguards to purchasing medicines. buy in TerbinaPharmacy https://terbinafines.com/product/strattera.html strattera
You can conserve yourself and your family by being wary when buying panacea online. Some pharmacy websites operate legally and provide convenience, solitariness, rate savings and safeguards for purchasing medicines. buy in TerbinaPharmacy https://terbinafines.com/product/amoxil.html amoxil
More posts like this would add up to the online time more useful. acheter du levitra
This is the make of advise I find helpful. TerbinaPharmacy
This website positively has all of the tidings and facts I needed there this thesis and didn’t identify who to ask.
This is a question which is near to my callousness… Myriad thanks! Exactly where can I upon the acquaintance details an eye to questions?