vacancyxyz

Mp shyam shah medical college recruitment 2023 pdf

कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अधिष्ठाता श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय, रीवा (म.प्र.)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Mp shyam shah medical college recruitment 2023 pdf

 

Mp shyam shah medical college recruitment 2023 pdf

Mp shyam shah medical college recruitment 2023 pdf :-

मध्यप्रदेश शासन, चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल के परिपत्र क्रमांक एक 2-06/2018/1-55, भोपाल, दिनांक 20.04.2018 द्वारा जारी प्रदेश Mp shyam shah medical college गैर शैक्षणिक आदर्श सेवा नियम, 2018″ के अंतर्गत संचालनालय, चिकित्सा शिक्षा, म.प्र. भोपाल के पत्र क्र. 432-34 / स्था / अराज / 2010, रीवा, दिनांक 27.04.2019 एवं संचालनालय, चिकित्सा शिक्षा, मप्र भोपाल के पत्र 534/ स्था/ अराज / 2021 दिनांक 25.05.20021 द्वारा श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध चिकित्सालयों हेतु जारी अनूसूची दो के आधार पर मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर के सीधी भर्ती के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये जाते है Mp shyam shah medical college recruitment 2023

Jobs Info by https://vacancyxyz.com/

Our WhatsApp Group :- Click Here

टीप:-

  • विज्ञापन से संबंधित संपूर्ण जानकारी श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय रीवा की वेबसाईट www.smcrewa.com एवं https://forms.mponline.gov.in पर उपलब्ध है।
  • ऑनलाइन लिखित परीक्षा की तिथि एवं प्रवेश पत्र एमपी ऑनलाइन की बेवसाइट पर जारी किए जाएंगे। स्क्रूटनी एवं चयन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी समय-समय पर www.ssmerewa.com पर उपलब्ध कराई जायेगी।
  • अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उक्त वेबसाईट पर अवलोकन करते रहे, पृथक से समाचार पत्रों / व्यक्तिगत रूप से जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जायेगी।

Mp shyam shah medical college recruitment 2023 Full Details :- 

Organization :

  • श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय

 

Apply Mode: 

  • Online

 

Who can apply:

  •  MP Candidate

 

Job Type:  

  • Govt Jobs

जरूरीसूचनाः

अगर इस भर्ती की सारी जानकारी पढ़ने के बाद भी आपको समझ नहीं आया हो तो नीचे दिया गया वीडियो को देखें। यह इस साइट पर दिखाई गई जानकारी वीडियो के माध्यम से भी बताई गई है और आपको इसके अंदर और भी अनोखी जानकारी देखने को मिलेगी जो आपके लिए बहुत उपयोगी होगी।

Watch This Video :- https://www.youtube.com/@gk24tech

 

निर्हताएं:-

  • (i) विकृत चरित्र वाला होने पर।
  • (ii) दुश्चरित्र होने पर।
  • (iii) शारीरिक दुर्बलता के कारण व्यक्ति अपने कर्त्तव्य बोध एवं दायित्व को पूरा नहीं कर सकता हो।
  • (iv) नियुक्ति के लिए प्रयास / अनुशंसा किसी भी उम्मीदवार की ओर अपनी उम्मीदवारी की सहायता प्राप्त करने हेतु किसी भी जरिए से किया गया कोई भी प्रयास / अनुशंसा उसके लिए अनर्हकारी माना जाएगा।
  • (v) विवाह संबंधी जिस उम्मीदवार ने न्यूनतम निर्धारित आयु पुरूष वर्ग के लिए 21 वर्ष एवं महिला वर्ग के लिए 18 वर्ष) से पूर्व विवाह कर लिया होगा, उसे इन पदों पर चयन हेतु अयोग्य माना जाएगा। कोई भी ऐसे महिला / पुरुष उम्मीदवार जिसने किसी ऐसे पुरुष / महिला से विवाह किया हो, जिसकी पहले से जीवित पत्नी / पति हो, ऐसे महिला / पुरुष नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होंगे।
  • (vi) दिनांक 26.01.2001 के पश्चात् जिस उम्मीदवार के जीवित बच्चों की संख्या 02 से अधिक हो गई हो, यह चयन के लिए पात्र नहीं होगा, परन्तु कोई उम्मीदवार जिसकी पहले से ही एक जीवित संतान है तथा 26 जनवरी 2001 के पश्चात् आगामी प्रसव में 02 या 02 से अधिक संतान का जन्म होता है तो यह नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा।
  • (vii) कूटरचित / फर्जी दस्ताने एवं चयन के स्तर पर जानकारी छिपाए जाने / अभिलेख फेरबदल कर प्रस्तुत करने पर
  • (vii) कुदाचरण संबंधी किसी भी ऐसे उम्मीदवार को नियुक्ति नहीं किया जायेगा, यदि उसने शासन या स्थानीय प्राधिकारी की सेवा के कदाचरण के लिए परिणामस्वरूप पदच्युत कर दिया गया हो, यदि उसे नैतिक पतन के अपराध पर दोष सिद्ध ठहराया गया हो।
  • (vii) कूट रचित / फर्जी दस्तावे एवं चयन के स्तर पर जानकारी छिपाए जाने / अभिलेख फेरबदल कर प्रस्तुत करने पर।
  • (viii) कदाचरण संबंधी किसी भी ऐसे उम्मीदवार को नियुक्ति नहीं किया जावेगा, यदि उसने शासन या स्थानीय प्राधिकारी की सेवा के कदाचरण के लिए परिणामस्वरूप पदच्युत कर दिया गया हो, यदि उसे नैतिक पतन के अपराध पर दोष सिद्ध ठहराया गया हो।
  • (ix) ऐसा उम्मीदवार जिसके विरुद्ध नैतिक पतन का आपराधिक प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है अथवा वह नैतिक पतन के आपराधिक मामले में दोष सिद्ध हुआ हो।

Mp shyam shah medical college recruitment 2023 pdf

Salary:

  • 15,600 से 39,100/-

 

Mp shyam shah medical college recruitment 2023 pdf

Trending Today 5 Govt Jobs :-

 

अभ्यर्थिता रद्द करने के संबंध में:-

किसी अभ्यर्थी की, जो निम्नलिखित किन्हीं आधारों पर दोषी पाया जाता है, अभ्यर्पिता रद्द हो जाएगी, जिसने-

  • (i) ऑनलाइन (लिखित) परीक्षा में किसी भी रीति में इस प्रकार सहयोग अभिप्राप्त किया है, जिससे उसकी अभ्यर्थिता प्रभावित हुई है या
  • (ii) प्रतिरूपण किया हो या
  • (iii) किसी व्यक्ति से प्रतिरूपण का कार्य करवाया हो या 2
  • (iv) अभिलेखों को कूटरचित किया हो या ऐसे अभिलेख प्रस्तुत किए गए हों, जो रूपांतरित किए गए हों या
  • (v) ऐसे विवरण दिए गए हों, जिसमें ऐसी तात्विक जानकारी छिपाई गई हो, जो कि चयन के लिए आवश्यक हो या
  • (vi) किसी अन्य अनियमित या अनुचित साधन के साथ परीक्षा में भाग लिया हो या
  • (vi) परीक्षा कक्ष में किन्हीं अनुचित साधनों का उपयोग किया हो या उपयोग करने का प्रयास किया हो या (viii) परीक्षा कक्ष में परीक्षा के कार्य में लगे हुए अधीक्षक को कोई शारीरिक क्षति की धमकी दी हो या धमकी दिलवाई गई हो या
  • (ix) प्रवेश पत्र में अभ्यर्थी को दिए गए दिशा-निर्देशों या आदेश और परीक्षा कक्ष में अधीक्षक या किसी अन्य कर्मचारी द्वारा दिए गए मौखिक निर्देश का उल्लंघन किया हो या
  • (x) परीक्षा कक्ष में इस प्रकार दुव्यवहार किया हो जो आपराधिक अभियोजन के लिए उसे उत्तरदायी ठहराता हो।

 

Mp shyam shah medical college recruitment 2023 pdf

Age limit:

  • Minimum Age: 18 Years
  • Maximum Age: 45 Years
  • Age relaxation is applicable as per rules.

 

Mp shyam shah medical college recruitment 2023 pdf

Application Fee:

  • For All : Rs. 1500/-
  • For SC/ST/PWD: Rs. 2000/-

 

ऑनलाइन लिखित परीक्षा संबंधी:-

  • (i) ऑनलाइन लिखित परीक्षा एम.पी. ऑनलाइन लिमिटेड के द्वारा आयोजित कराई जावेगी।
  • (ii) परीक्षा म.प्र. के विभिन्न शहरों में आयोजित की जावेगी।
  • (iii) ऑनलाइन लिखित परीक्षा में 100 वैकल्पिक प्रश्न शामिल होंगे। यह परीक्षा ‘द्विभाषी चैकल्पिक प्रश्न पत्र 100 अंक के अनुसार आयोजित की जायेगी।
  • (iv) ऑनलाइन लिखित परीक्षा की तिथि एम.पी. ऑनलाइन द्वारा जारी की जायेगी।
  • (v) ऑनलाइन लिखित परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र एम.पी. ऑनलाइन के द्वारा जारी किए जायेंगे।
  • (vi) ऑनलाइन लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम एम.पी. ऑनलाइन द्वारा जारी किया जावेगा

 

Mp shyam shah medical college recruitment 2023 pdf

Education Qualification:

  • 10वीं/ 12वीं / ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री / डिप्लोमा होना अनिवार्य, सभी पदों की शैक्षिक योग्यता के लिए नोटिफिकेशन को एक बार चेक जरूर कर लें।

 

Mp shyam shah medical college recruitment 2023 pdf

Important Dates:

  • Online application date: 13/09/2023
  • Last date for online apply: 12/10/2023

 

ऑनलाइन आवेदन करने के संबंध में:-

एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से किए गए आवेदन ही मान्य होंगे। किसी भी स्थिति में चिकित्सा महाविद्यालय, रीवा में ऑफलाइन रूप से किए गए आवेदन मान्य नहीं किए जायेंगे।

ऑनलाइन आवेदन के साथ अपलोड किए जाने वाले आवश्यक दस्तावेजों की सूची:-

(i) हाई स्कूल परीक्षा की अंकसूची

(ii) हायर सेकेण्डरी परीक्षा की अंकसूची

(iii) स्नातक परीक्षा के समस्त वर्षों की अंकसूचियां एवं डिग्री प्रमाण पत्र ।

(iv) किसी मान्यता प्राप्त चिकित्सा महाविद्यालय / चिकित्सालय / संस्था में चिकित्सा अभिलेख / तकनीकी में एक वर्ष का प्रशिक्षण से संबंधित दस्तावेज / प्रमाण पत्र।

(v) मध्यप्रदेश राज्य के रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन

(vi) मूल निवास प्रमाण पत्र |

(vii) परिचय पत्र आधार कार्ड / वोटर आई.डी./ पेन कार्ड / पासपोर्ट

 

Mp shyam shah medical college recruitment 2023 pdf

Important Links:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top