vacancyxyz

Ujjain collector office recruitment 2023 notification

कार्यालय कलेक्टर (सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण) जिला उज्जैन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Ujjain collector office recruitment 2023 notification

Ujjain collector office recruitment 2023 notification

 

Ujjain collector office recruitment 2023 notification उपसचिव म.प्र. शासन सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकण मंत्रालय भोपाल के पत्र क्र. 2475/13062/6/23/26-2 भोपाल दिनांक 23.08.2023 द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत Ujjain collector office में स्थानीय जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र में स्वीकृत निम्नांकित रिक्त पदों के लिए उसके सम्मुख उल्लेखित शैक्षणिक योग्यता एवं निर्धारित मासिक मानदेय पर आवेदन दिनांक 25.09.2023 को दोपहर 3.00 बजे तक कार्यालय संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण उज्जैन संभाग उज्जैन जिला पंचायत परिसर दमदमा कोठीरोड उज्जैन पर आमंत्रित किये जाते है।

उपरोक्त पदों पर अभ्यर्थी की आयु 01 सितम्बर 2023 को 18 से 40 वर्ष तक होना अनिवार्य है। अ.जा./अ.ज.जा / अन्य पिछड़ा वर्ग, आरक्षण अनुसार आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट रहेगी। मेरिट के आधार पर 01 वर्ष की संविदा अवधि के लिए की जावेगी । आवेदन पत्र में अभ्यर्थी का नाम, माता/पिता/पति का नाम, शैक्षणिक योग्यता, जाति, आयु का प्रमाण (कक्षा 8वीं, 10वीं की अंकसूची, जन्म प्रमाण पत्र ) अनुभव का प्रमाण पत्र स्वयं अथवा अभिभावक से सत्यापित प्रति के साथ संलग्न करना होगा। अन्य शर्तों की जानकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

Jobs Info by https://vacancyxyz.com/

Our WhatsApp Group :- Click Here

Ujjain collector office recruitment 2023 notification Full Details :- 

Organization :

  • कार्यालय कलेक्टर (सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण) उज्जैन

 

Post Name: 

  • सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट /आक्यूपेसनल थेरेपिस्ट 
  •  सीनियर प्रोस्थेटिस्ट/ आर्थोटिस्ट 
  •  वोकेशनल काउंसलर कम कम्प्यूटर असिस्टेंट 
  •  चौकीदार 

 

Apply Mode: 

  • Offline

 

Who can apply:

  •  MP Candidate

 

Job Type:  

  • Govt Jobs

जरूरीसूचनाः

अगर इस भर्ती की सारी जानकारी पढ़ने के बाद भी आपको समझ नहीं आया हो तो नीचे दिया गया वीडियो को देखें। यह इस साइट पर दिखाई गई जानकारी वीडियो के माध्यम से भी बताई गई है और आपको इसके अंदर और भी अनोखी जानकारी देखने को मिलेगी जो आपके लिए बहुत उपयोगी होगी।

Watch This Video :- https://www.youtube.com/@gk24tech

 

Ujjain collector office recruitment 2023 notification

Salary:

  • सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट /आक्यूपेसनल थेरेपिस्ट :- 20,500/-
  •  सीनियर प्रोस्थेटिस्ट/ आर्थोटिस्ट :- 20,500/-
  •  वोकेशनल काउंसलर कम कम्प्यूटर असिस्टेंट :- 14,500/-
  •  चौकीदार :- 8000/-

 

Ujjain collector office recruitment 2023 notification

नियुक्ति संबंधी शर्ते –

1. विज्ञप्ति के बिन्दु क्रमांक 01 से 09 तक के समस्त पदों के लिये भारतीय पुनर्वास परिसर आर.सी. आई. का वैध एवं जीवित पंजीयन होना अति आवश्यक है। उक्त पद के संबंध में प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

2. सीनियर फिजियोथेरापिस्ट तथा ऑक्यूपेशनल थेरापिस्ट पद के लिये भारतीय पैरामेडिकल एसोसिएशन का वैध तथा जीवित पंजीयन होना अति आवश्यक है। उक्त पद के संबंध में प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य हैं।

3. उपरोक्त सभी पद एकाकी होने से आरक्षण प्रावधान से मुक्त होंगे।

4. आवेदक की न्यूनतम आयु 01 जनवरी 2023 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष होना चाहिये, साथ ही शासन के नियमानुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को शासन द्वारा प्रदत आयु सीमा में छूट दी जायेगी ।

5. सभी पद निश्चित मानदेय पर स्वीकृत हुए है। उक्त पद पर चयनित उम्मीदवार का भविष्य में नियमितीकरण किए जाने हेतु कोई भी दावा / बाद विवाद स्वीकार एवं मान्य नहीं होगा।

6. यह नियुक्ति पूर्णतः संविदा पर 01 वर्ष के लिये है। किसी भी एक पक्ष द्वारा एक माह के नोटिस एवं एक माह का वेतन / मानदेय पर किसी भी समय संविदा नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी। 01 वर्ष पश्चात सेवाएं संतोषप्रद पाये जाने पर समिति द्वारा पुनः सेवा में वृद्धि की जा सकती है ।

7. म.प्र. शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र क्रमांक सी 311/12/1/3 मोपाल, दिनांक 03 नवम्बर 2012 के नियमानुसार आयु की गणना निम्नानुसार होगी ।

8. संविदा पर नियुक्त विषय विशेषज्ञ / कर्मचारी को शासन द्वारा निर्धारित मानदेय दिया जायेगा।

9. निर्धारित शैक्षणिक योग्यताओं के साथ-साथ आयु, निवास, जाति, आधार, तालिका में उल्लेखित पद अनुसार अनुभव प्रमाण पत्र आवेदन के साथ स्वप्रमाणित कर संलग्न करना अनिवार्य है, तथा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य अर्हताएं संबंधी प्रमाण पत्र में किसी भी प्रकार की विसंगति पाए जाने पर सेवाएं समाप्त कर दी जावेगी।

10. संविदा पर नियुक्त अधिकारी / कर्मचारी पर म.प्र. सिविल सेवा आचरण अधिनियम 1985 प्रभावशील होगा।

11. संविदा पर नियुक्त विशेषज्ञ / कर्मचारी को कदाचार या किसी आपराधिक क्रियाकलाप में संलग्न पाये। जाने पर नियुक्ति प्राधिकारी ऐसी संविदा नियुक्ति एक पक्षीय कार्यवाही करते हुये समाप्त कर सकेंगे।

12. निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र समस्त प्रमाण पत्र के साथ स्वप्रमाणित छायाप्रति सहित आवेदन पत्र के लिफाफे के ऊपर आवेदित पद के नाम का उल्लेख अवश्य करें आवेदकों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जायेगा ।

13. आवेदन जमा होने की निर्धारित तिथि तक जमा करना अनिवार्य होगा। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्र मान्य नहीं किये जायेंगे ।

14. आवेदक द्वारा एक पद हेतु एक ही आवेदन प्रस्तुत कर सकेगा, अन्य पदों में भी आवेदन की स्थिति में आवेदक को पृथक-पृथक आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा।

15. आवेदकों के मूल प्रमाण पत्र सत्यापन की कार्यवाही दिनांक 25.09.2023 को दोपहर 3.00 बजे से जिला पंचायत कार्यालय में होगी, जिसमे आवेदकों को मूल पहचान पत्र तथा मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा।

 

Trending Today 5 Govt Jobs :-

 

Ujjain collector office recruitment 2023 notification

Age limit:

  • Minimum Age: 18 Years
  • Maximum Age: 45 Years
  • Age relaxation is applicable as per rules.

 

Ujjain collector office recruitment 2023 notification

Application Fee:

  • For All : Rs. 0/-
  • For SC/ST/PWD: Rs. 0/-

 

Ujjain collector office recruitment 2023 notification

Education Qualification:

  • 10वीं/ 12वीं / ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री / डिप्लोमा होना अनिवार्य, सभी पदों की शैक्षिक योग्यता के लिए नोटिफिकेशन को एक बार चेक जरूर कर लें।

 

Ujjain collector office recruitment 2023 notification

Important Dates:

  • Online application date: 23.08.2023
  • Last date for online apply: 25.09.2023 को दोपहर 3.00 बजे

 

Ujjain collector office recruitment 2023 notification

Important Links:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top