RRB ALP CBAT Admit Card 2025 OUT: अगर आप रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ALP भर्ती के अगले चरण, CBAT परीक्षा के Admit Card और परीक्षा केंद्र की जानकारी जारी कर दी है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वो अब अपना Admit Card और परीक्षा केंद्र का नाम ऑनलाइन देख सकते हैं।
कैसे डाउनलोड करें RRB ALP CBAT Admit Card 2025?
- सबसे पहले अपने RRB रीजन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट पर “RRB ALP CBAT Admit Card 2025” या “Exam City Intimation” का लिंक ढूंढें।
- उस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको Login पेज दिखेगा।
- Login करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालें।
- Login करते ही आपका Admit Card और Exam City Slip स्क्रीन पर आ जाएगी।
- अब इसे अच्छे से चेक करें और Download या Print कर लें।
RRB ALP CBAT Exam Required Documents:
• Registration Number
• Password (जो आपकी Date of Birth होती है)
RRB ALP CBAT Admit Card 2025 से जुड़े कुछ जरूरी सवाल (FAQs):
Q. RRB ALP भर्ती में CBAT क्या होता है?
Ans: CBAT यानी Computer Based Aptitude Test, जो Assistant Loco Pilot भर्ती का अंतिम चरण होता है।
Q. क्या RRB ALP CBAT Exam City Slip 2025 जारी हो चुकी है?
Ans: हां, RRB ने Exam City Slip और Admit Card दोनों ही जारी कर दिए हैं।
Q. RRB ALP CBAT Exam City और Centre कहां चेक कर सकते हैं?
Ans: उम्मीदवार RRB की Regional वेबसाइट से अपनी Exam City और Centre चेक कर सकते हैं।
Q. क्या CBAT Admit Card और City Slip अलग-अलग होते हैं?
Ans: नहीं, Admit Card में ही Exam City की जानकारी दी गई होती है। पहले City Slip आती है, फिर Admit Card।
Q. क्या परीक्षा केंद्र या शहर को बदला जा सकता है?
Ans: नहीं, एक बार Exam City allot हो जाने के बाद उसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकता।
Q. CBAT परीक्षा किस Mode में होती है?
Ans: यह परीक्षा पूरी तरह से Computer Based Aptitude Test होती है।
Important Link:-
• RRB ALP CBAT Admit Card: Click Here
• Official Website: Click Here