MP Teacher Vacancy 2025: मध्य प्रदेश गवर्नमेंट जॉब वैकेंसी की तरह एक और नई भर्ती मध्यप्रदेश में एमपी एयरफोर्स स्कूल टीचर भर्ती के लिए नया आवेदन नोटिफिकेशन 26 पदों के लिए जारी हो चुका है।MP Air Force Teacher Recruitment 2025 के लिए आवेदन ऑफलाइनकिए जाएंगे आवेदन 13.01.2025 से लेकर 26.01.2025 तक किए जायेगे। बाकी की जानकारी इस पेज में दी गई है।
MP Teacher Vacancy 2025 | एमपी एयर फोर्स स्कूल टीचर भर्ती पद डिटेल्स देखें
मध्य प्रदेश टीचर वेकेंसी की तरह ही MP Air force school में टीचर भर्ती में कोई 26 पद आए हुए हैं जिसमें प्रमुख पद पीजीटी,टीजीटी, पीआरटी, सपोर्ट कोच की भर्ती आई हुई है, एमपी एयर फोर्स स्कूल टीचर भर्ती पद डिटेल की संपूर्ण जानकारी इसके ऑफिशल नोटिफिकेशन में दी गई है।
एमपी एयर फोर्स स्कूल टीचर भर्ती योग्यता | MP Teacher Vacancy 2025 Qualification
मध्य प्रदेश एयर फोर्स स्कूल टीचर भर्ती में आवेदन करने के लिए आपके पास 12वीं कक्षा पास, DELED,BED , स्नातक,डिग्री पोस्ट ग्रेजुएट आदि अगर है तो आप उनके अलग-अलग पदों के अनुसार आप इसमें अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। इसके ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता से जुड़ी हुई सारी जानकारी दी गई है। किस पद के लिए क्या Qualification होना चाहिए।
MP Air Force school Teacher Vacancy 2025 Salary कितनी मिलेगी
मध्य प्रदेश एयर फोर्स स्कूल टीचर भर्ती में अगर आपकी जॉइनिंग होती है तो आपको काफी अच्छी सैलरी देखने को मिलेगी अब आप किस पद में सेलेक्ट हुए हैं उसे पद के अनुसार आपको सैलरी दी जाएगी जैसे कि आपको पता होगा पीजीटी,टीजीटी,पीआरटी और सपोर्ट कोच की यहां पर भर्ती आए हुए हैं ,उसके अनुसार आपको सैलरी दी जाएगी इसमें मिनिमम सैलरी ₹28,500 से लेकर ₹45,500 के बीच सैलरी दी जाएगी सभी पद के लिए। एमपी एयर फोर्स स्कूल टीचर सैलरी से जुड़ी सारी जानकारी के लिए इसका ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देखें।
MP Teacher Bharti 2025,एमपी एयर फोर्स टीचर भर्ती आयु सीमा
मध्य प्रदेश एयरफोर्स टीचर स्कूल भर्ती के लिए आपकी कम से कम आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए आपकी आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी आयु सीमा से जुड़ी हुई अन्य जानकारी के लिए इसका ऑफिशल नोटिफिकेशन आप जरूर देखें
MP Teacher Recruitment 2025,एमपी एयर फोर्स टीचर वेकैंसी 2025 फीस
मध्य प्रदेश टीचर भर्ती 2025 के लिए बहुत ही अच्छी बात यह है कि इसमें किसी भी प्रकार की आपकी कोई फीस नहीं ली जाएगी यह आवेदन बिल्कुल मुक्त भरा जाएगा,एमपी एयर फोर्स टीचर वेकैंसी 2025 No Fees
Madhya Pradesh Teacher Bharti 2025, मध्य प्रदेश एयर फोर्स स्कूल टीचर वेकैंसी 2025 आवेदन फॉर्म
- इसमें offline आवेदन किया जाएगा
- सभी पद के लिए जरूर दस्तावेज तैयार कर लें
- आवेदन केवल स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही लिया जाएगा
- पता Address: ”The Principal, No. 1 Air Force School, Bhind Road, Maharajpur, Gwalior,Madhya Pradesh– 474020”
एमपी टीचर भर्ती 2025: MP Air Force school Teacher Vacancy Selection Process चयन प्रक्रिया
मध्य प्रदेश एयर फोर्स स्कूल टीचर भर्ती के लिए आपका चयन निम्न प्रकार किया जाएगा
- सबसे पहले इसमें एक लिखित परीक्षा होगी
- उसके बाद आपका इंटरव्यू लिया जाएगा
- उसके दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा
MP Teacher Vacancy 2025: एमपी एयर फोर्स टीचर भर्ती महत्वपूर्ण तिथि
- आवेदन शुरू की तिथि :13.01.2025
- आवेदन की अंतिम तिथि :26.01.2025
- परीक्षा तिथि : जल्द घोषित
- इंटरव्यू की तिथि:जल्द घोषित
MPESB टीचर भर्ती 2025,MP Air force school Teacher Vacancy 2025 Important Link
ऑफिशल Notification | Click Here |
Apply Form | यहां से करें |
Official Website | क्लिक Here |
मैं आशा करता हूं कि इस पेज में आपको MP Air force school Teacher Vacancy 2025 से जुड़ी जानकारी दे दिया हूं। ऐसे ही नई जानकारी के लिए www.vacancyxyz.com को फॉलो करें
Pingback: MP Weekly Job 2025 New-मध्यप्रदेश सप्ताहिक भर्तियां 2025 की सभी सरकारी नौकरी यहां देखें - vacancyxyz