vacancyxyz

MP Dail 112 Bharti 2025: मध्य प्रदेश डायल 112 में निकली सीधी भर्ती, ड्राइवर और जिला पर्यवेक्षक के पदों पर करें आवेदन

MP Dail 112 Bharti 2025

MP Dail 112 Bharti 2025: मध्य प्रदेश में डायल 100 भारती के बाद अब ग्रीन हेल्थ सर्विसेज द्वारा डायल 112 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है इस भर्ती के अंतर्गत 1200 ड्राइवर पदों सहित परियोजना के सभी जिला पर्यवेक्षक के पदों पर भर्ती निकाली गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

MP Dail 112 Bharti 2025

मध्य प्रदेश में डायल 112 की भर्ती EMRI GHS यानी कि ग्रीन हेल्थ सर्विसेज द्वारा निकाली गई है। इस भर्ती के अंतर्गत योग उम्मीदवारों से आवेदन फार्म जमा किए जा रहे हैं। इस भर्ती के अंतर्गत परियोजना के सभी पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति प्रत्यक्ष रूप से की जा रही है। इसमें किसी भी एजेंसी सलाहकार या एजेंट की सेवा या सहायता नहीं ली जा रही है।

MP Dail 112 Bharti 2025

MP Dail 112 Bharti 2025 Education Qualification

मध्य प्रदेश में डायल 112 के अंतर्गत ड्राइवर और जिला पर्यवेक्षक के पदों पर भर्ती निकाली गई है इन दोनों ही पड़ा के लिए उम्मीदवार को अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता रखती होगी शैक्षिक योग्यता की जानकारी नीचे दी गई है।

ड्राइवर पदों के लिए

  • ड्राइवर पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार 10वीं पास होना चाहिए और उम्मीदवार के पास Valid LMV ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
  • LMV Driving licence 3 साल पुराना होना चाहिए।
  • डायल 100 इमरजेंसी सेवाओं में कार्य का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी।

जिला पर्यवेक्षक पदों के लिए

  • जिला पर्यवेक्षक के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास B.E / B. Tech (मैकेनिकल/ ऑटोमोबाइल) में डिग्री होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार के पास काम से कम 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। जिसमें 3 वर्ष बड़े प्लांट का संचालन अनुभव शामिल है जैसे कि डायल 112 परियोजना।

MP Dail 112 Bharti 2025 Age Limit

इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन फार्म जमा करने के लिए उम्मीदवारों हेतु कुछ योग्य आयु सीमा निर्धारित की गई है।

  • ड्राइवर पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से लेकर 39 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
  • जिला पर्यवेक्षक पदों के लिए आयु सीमा 26 वर्ष से लेकर 40 वर्ष निर्धारित की गई है।

MP Dail 112 Bharti 2025 Selection process

इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन फार्म जमा करने वाली उम्मीदवारों का चयन सीधी भर्ती एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा आपको निर्धारित समय एवं तारीख पर इंटरव्यू स्थान पर पहुंचना होगा।

इंटरव्यू का पता है: होटल आरएचक्यू, हिल्स रोड, पुलिस रेडियो कॉलोनी साक्षी नगर भोपाल 462002

MP Dail 112 Bharti 2025 Interview Date

इंटरव्यू 25 जुलाई 2025 को दिए गए पते पर आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवार को समय का ध्यान रखते हुए इंटरव्यू पते पर अपने सभी जरूरी शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं अनुभव प्रमाण पत्र इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस आदि डाक्यूमेंट्स लेकर इंटरव्यू पते पर पहुंचना होगा।

Important links:-

Also Read:- MP Guest Teacher New Update: MP में अतिथि शिक्षकों के लिए अब E-Attendance अनिवार्य, गैरहाज़िरी पर रुकेगा मानदेय

34 thoughts on “MP Dail 112 Bharti 2025: मध्य प्रदेश डायल 112 में निकली सीधी भर्ती, ड्राइवर और जिला पर्यवेक्षक के पदों पर करें आवेदन”

  1. ग्राम बोरखेड़ा तहसील सतवास जिला देवास ड्राइवर जॉब के लिए

  2. मैं एक ड्राइवर हूं मैं मुझे ड्राइवरी करना है मैं खाली बैठा हुआ हूं अशोकनगर एमपी

  3. Sir mujhe job ke bohot jada jarurat hy meri padai complete hone ke baad bhi job nahi mil rahi job ke taiyari bhi kar raha par ghar ke pareshani ke karan kuch nahi kar pa raha agar mujhe ye driver ke job mil sakti to bohot aacha hota aap se request hy sir please menay m.com final kar liya tab bhi job ke liye pareshan hu

  4. Gram moyakheda,, post,, dharekheda ,, tehsil mahidpur city,,jila Ujjain,, Madhya Pradesh

  5. Lokesh kumar lilhare

    Hello sir I need a job for a 112 car driver for mp balaghat
    And I am experience 5 Year in automobile engineering
    And driving

  6. सौरभ अहिरवार कुरवाई के रहने वाला जिला विदिशा एम पी भारी लाइसेंस

  7. मैं 5 साल से गाड़ी जनपद में चलता हूं
    मुझे 5 साल का अनुभव भी है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top