MP ASI LDC Admit Card 2025: लो अब फाइनली यहां पर एसआई एलडीसी सूबेदार स्टूडेंटों के प्रवेश पत्र जारी हो चुके हैं और एग्जाम 17 दिसंबर से शुरू होने वाला है। चलिए जानते हैं पूरी जानकारी
ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी
अब सीधी ऑफिशियल वेबसाइट पर लेकर चलते हैं।
वेबसाइट को 10 दिसंबर 6:10 पर अपडेट किया गया।
नवीनतम सूचनाओं में सबसे लेटेस्ट अपडेट है:
प्रवेश पत्र सूबेदार अनुसिवी शीघ्र लेखक सहायक निरीक्षक अनुसिवी भर्ती 2025″
जैसे हमने कहा था कि भैया एग्जाम ऑन टाइम ही होगा और वही हुआ।
MP ASI LDC Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करे जाने पूरी प्रक्रिया
- सबसे पहले आप esb की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं
- उसके बाद आपको नीचे ही mp ASI LDC एडमिट कार्ड की लिंक दिखेगी, उस पर क्लिक करें
- उसके बाद नया एडमिट कार्ड का पेज खुल जाएगा उसमें आपको ये सब डाल देना है
- एप्लीकेशन नंबर,डीओबी,फर्स्ट लेटर ऑफ मदर नेम,आधार नंबर के लास्ट फोर डिजिट
- कैप्चा कोड
इनको भरकर आप प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण लिंक Important Link
| Admit Card Download | Click Here |
| Official Website | Click Here |
एग्जाम डेट और परीक्षा कार्यक्रम
17 और 18 दिसंबर को एग्जाम होगा।
पूरी परीक्षा दो दिन ही चलने वाली है, क्योंकि इसमें आवेदन कम आए थे।
यदि आपका एग्जाम 17 तारीख को है तो:
- एग्जाम सिटी 7 दिन पहले आज आनी चाहिए
- दो दिन पहले कॉलेज का नाम भी आ जाएगा
कमेंट करके अपनी एग्जाम सिटी और कॉलेज का नाम जरूर बताएं,
आठ साल बाद भर्ती – बड़ी अपडेट
यह एएसआई एलडीसी सुविधा स्टेनो भर्ती आठ साल बाद हो रही है।प्रवेश पत्र जारी हो चुके हैं।
किसी भी प्रकार की क्वेरी हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।धन्यवाद।

नमस्कार दोस्तों। मेरा नाम Yash Patel है और में पिछले 4 सालो से आपको सही जानकारी दे रहा हूं,Vacancy Xyz का Owner भी हूं, और Writers भी हूं, मैं इस साइट में Job, News,Tech, Finance और Auto मोबाइल की जानकारी देता हूं,जिसका Educational and Awareness Purpose है।







