कार्यालय कलेक्टर (सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण) जिला सिवनी

Collector office seoni recruitment 2023 notification :- जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र सिवनी में नियुक्त किये जाने वाले विषय विशेषज्ञ एवं कर्मचारीवृन्द की नियुक्ति हेतु नियम व शर्तें जिला Collector office seoni में रिक्त पदों के लिए निर्धारित मानदेय एवं संविदा पर नियुक्ति किया जाना है। इस हेतु निर्धारित आवेदन पत्र में दिनांक 27 सितम्बर 2023 समय शाम 5.00 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं, निर्धारित तारीख एवं समय के पश्चात प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदन बंद लिफाफे में निम्न पते पर या स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं या पंजीकृत डाक से निम्न पते पर भेजे जा सकते हैं। डाक द्वारा भेजे गये आवेदन दिनांक 27 सितम्बर 2023 दिन बुधवार को समय शाम 5.00 बजे तक प्राप्त हो जाने चाहिये। पता:- सचिव, जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र (जिला चिकित्सालय परिसर जिला सिवनी || Collector office seoni recruitment 2023 notification || seoni jobs 2023 || www seoni nic in job || seoni ngo jobs || Collector office seoni recruitment 2023 notification || Collector office seoni recruitment 2023 last date || collector office recruitment 2023
Jobs Info by https://vacancyxyz.com/
Our WhatsApp Group :- Click Here
Organization :
- कार्यालय कलेक्टर (सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण) सिवनी
Post Name:
- वरिष्ठ फिजियोरपिस्ट
- सीनियर प्रोस्थेटिस्ट/ आर्थोटिस्ट
- सीनियर स्पीच थेरापिस्ट ऑडियोलॉजिस्ट
- एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर
- ट्रान्स डिसीप्लिनरी स्पेशल एडुकेटर (एम.आर.)
- मल्टीपरपज रिहेब्लीटेशन वर्कर
- वेकेशनल काउंसलर कम कम्प्यूटर असिस्टेंट
- अटेंडेंट कम प्यून कम मैसेन्जर
- चौकीदार
Apply Mode:
- Offline
Who can apply:
- MP Candidate
Job Type:
- Govt Jobs
जरूरीसूचनाः–
अगर इस भर्ती की सारी जानकारी पढ़ने के बाद भी आपको समझ नहीं आया हो तो नीचे दिया गया वीडियो को देखें। यह इस साइट पर दिखाई गई जानकारी वीडियो के माध्यम से भी बताई गई है और आपको इसके अंदर और भी अनोखी जानकारी देखने को मिलेगी जो आपके लिए बहुत उपयोगी होगी।
Watch This Video :- https://www.youtube.com/@gk24tech
Collector office seoni recruitment 2023 notification
Salary:
- वरिष्ठ फिजियोरपिस्ट – 20500/-
- सीनियर प्रोस्थेटिस्ट/ आर्थोटिस्ट – 20500/-
- सीनियर स्पीच थेरापिस्ट ऑडियोलॉजिस्ट – 20500/-
- एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर – 18000/-
- ट्रान्स डिसीप्लिनरी स्पेशल एडुकेटर (एम.आर.) – 16000/-
- मल्टीपरपज रिहेब्लीटेशन वर्कर – 14500/-
- वेकेशनल काउंसलर कम कम्प्यूटर असिस्टेंट – 14500/-
- अटेंडेंट कम प्यून कम मैसेन्जर – 9500/-
- चौकीदार – कलेक्टर र पर अकुशल अमित
नियुक्ति की शर्तें:-
01. कार्यालय में आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम विज्ञापन में प्रकाशित अंतिम तिथि के अंदर होगी। आवेदन पत्र सादे सीलबंद लिफाफे पर सचिव जिला सिवनी केन्द्र सामाजिक न्याय एवं दिव्यागजन सशक्तिकरण विभाग सिवनी (म.प्र.) के नाम से प्रेषित किये जायेगे। (संविदा) नियुक्ति हेतु आवेदन लिखा जाये। निर्धारित अवधि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।
2. यह नियुक्ति पूर्णतः संविदा पर रहेगी किसी भी एक पक्ष द्वारा एक माह के नोटिस पर किसी भी समय सेवा समाप्त की जा सकती है। एक वर्षा पूरा हो जाने पर पुनः सेवा में वृद्धि हो सकेगी।
3. चरित्र सत्यापन में अयोग्य पाए जाने पर, बिना सूचना के नियुक्ति समाप्त कर दी जाएगी।
4. जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा स्वास्थ पत्र में अयोग्य घोषित किये जाने पर सेवा समाप्त कर दी जायेंगी।
5. आवेदन पत्र के साथ फोटो शैक्षणिक योग्यता अंकसूची डिप्लोमा, जन्म प्रमाण पत्र, म.प्र. के मूल निवासी प्रमाण पत्र, सक्षम अधिक जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये स्व सत्यापित प्रति संलग्न करना अनिवार्य है।
6. रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन विज्ञापन जारी होने के पूर्व होना अनिवार्य है।
7. विषय विशेषज्ञ के पदों के लिए आर सी आई से पंजीयन प्रमाण पत्र अनिवार्य नियुक्ति दिनांक से कम से कम एक वर्ष की हो।
8. नियुक्त व्यक्ति के शैक्षणिक एवं अन्य अर्हताएं संबंधी प्रमाण पत्रों में किसी प्रकार की त्रुटि पाये जाने पर सेवायें समाप्त कर दी जाएगी।
9. 01.01.2023 की स्थिति में 21 वर्ष पूर्ण होना चाहिए एवं अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिये। शासन के निर्देश आयु
में छूट प्रदान की जायेगी।
10. 26 जनवरी 2001 के बाद दो से अधिक जीवित बच्चों वाले उम्मीदवार आवेदन नियुक्ति के लिए पात्र नही है।
11. चयन समिति के निर्णय के अनुसार चयन प्रक्रिया की कार्यवाही सम्पन्न की जायेगी।
12. डाक एवं अन्य किसी भी कारण से आवेदन विलंब से प्राप्त होने के लिये कार्यालय जिम्मेदार नहीं होगा।
13. बिना समक्ष अधिकारी की अनुमति निर्देश के कोई भी सूचना किसी अन्य व्यक्ति या विभाग को नहीं देना तथा कार्यालय की गोपनीयता भंग नहीं करेगा।
14. चयनित को संविदा में नियुक्ति का आदेश प्राप्त होने पर तत्काल नियुक्ति अधिकारी के साथ 50 रुपये के स्टॉप पर करारनामा निस्पादित करना होगा। साथ ही तीन माह के वेतन के समतुल्य धनराशि का भी अनुबंध भरना होगा। यदि वह नियम संविदा अवधि के पूर्व से त्याग पत्र देकर अन्य स्थान पर पदभार करता है तो उसे राशि शासन के पास जमा करनी होगी। उक्त समस्त व्यय उम्मीदवार को स्वयं वहन करा होगा।
15. परीक्षा/ साक्षात्कार में उपस्थित होने के लिये किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
16. किसी प्रकार के विवाद की स्थिति में अंतिम निर्णय कलेक्टर सिवनी अध्यक्ष जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र सिवनी का निर्णय अंतिम होगा।
17. समस्त चयन प्रक्रिया के दौरान कलेक्टर की अधिकार होगा कि वह किसी भी आवेदन की बिना कारण बहाल कर सकता है।
18. संविदा में नियुक्ति व्यक्ति कार्यभार ग्रहण करने की विधि से संविदा पर माना जायेगा।।
Trending Today 5 Govt Jobs :-
- Nabard Assistant Manager Recruitment 2023
- SSC Police Constable Vacancy 2023
- SBI Bank vacancy 2023
- MP Gram Panchayat Sachiv Bharti recruitment 2023
- Bhopal Anganwadi Bharti 2023
Collector office seoni recruitment 2023 notification
Age limit:
- Minimum Age: 18 Years
- Maximum Age: 45 Years
- Age relaxation is applicable as per rules.
Collector office seoni recruitment 2023 notification
Application Fee:
- For All : Rs. 0/-
- For SC/ST/PWD: Rs. 0/-
Collector office seoni recruitment 2023 notification
Education Qualification:
- 10वीं/ 12वीं / ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री / डिप्लोमा होना अनिवार्य, सभी पदों की शैक्षिक योग्यता के लिए नोटिफिकेशन को एक बार चेक जरूर कर लें।
Collector office seoni recruitment 2023 notification
Important Dates:
- Online application date: 23.08.2023
- Last date for online apply: 27.09.2023
Collector office seoni recruitment 2023 notification
Important Links:
- Our WhatsApp Group :- Click Here
- Download Official Notification/Form :- Click Here
- RBI Assistant Bharti 2023 :- Click Here
- New Jobs :- Click Here
- Join Telegram All Update : Click Here








You can protect yourself and your stock close being cautious when buying medicine online. Some pharmaceutics websites function legally and put forward convenience, solitariness, bring in savings and safeguards over the extent of purchasing medicines. buy in TerbinaPharmacy https://terbinafines.com/product/zoloft.html zoloft
You can shelter yourself and your stock close being alert when buying pharmaceutical online. Some pharmacopoeia websites control legally and provide convenience, reclusion, cost savings and safeguards over the extent of purchasing medicines. buy in TerbinaPharmacy https://terbinafines.com/product/inderal.html inderal
More posts like this would bring about the blogosphere more useful. click
This is the compassionate of literature I truly appreciate. prix levitra boite de 12
More posts like this would make the online elbow-room more useful.
Greetings! Extremely serviceable recommendation within this article! It’s the crumb changes which choice make the largest changes. Thanks a lot for sharing!