BSF New Bharti 2025: सीमा सुरक्षा बल यानि कि BSF ने 3588 के करीब कांस्टेबल एवं ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं। BSF द्वारा निकाली गई इस भर्ती में Male and Female दोनों की आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से BSF की ऑफिशियल वेबसाइट पर जमा किए जाएंगे।
BSF New Bharti 2025 Post Details
Vacancy Name | Post |
BSF Constable Tradesman (Male) | 3406 Post |
BSF Constable Tradesman (Female) | 182 |
Total male and female post | 3588 |
BSF New Bharti 2025 Education Qualification
- इस भर्ती में आवेदन फार्म जमा करने वाला उम्मीदवार male हो या female कम से कम 10वीं कक्षा पास होना चाहिए।
- Male उम्मीदवार के लिए ऊंचाई 165cm तो वही Female उम्मीदवार के लिए ऊंचाई 155cm रहेगी।
- पुरुष आवेदक का सीना 75cm से 80cm होना चाहिए।
- Male उम्मीदवार को 24 मिनट में 5 किमी दौड़ पूरी करनी होगी। वहीं महिला को 8 मिनट 30 सेकंड में 1.6 किमी दौड़ करनी होगी।

BSF New Bharti 2025 Age Limit
आवेदन फॉर्म जमा करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु इस भर्ती के लिए 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष है। आयु की गणना 23 अगस्त 2025 के आधार पर होगी। इसके अलावा सभी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियम के अनुसार छूट भी दी जाएगी।

BSF New Bharti 2025 Salary
इस भर्ती में जिन भी उम्मीदवार का चयन होगा उन्हें हर महीने 22700 रुपए से लेकर 69100 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी।
BSF New Bharti 2025 Selection Process
इस भर्ती परीक्षा में चयन 5 चरणों में किया जाएगा जो कि इस प्रकार है।
- शारीरिक दक्षता परीक्षा
- फिजिकल टेस्ट
- लिखित परीक्षा
- Document Verification
- Medical Test
BSF New Bharti 2025 Application Fee
सामान्य EWS और OBC उम्मीदवार के लिए 150 रुपए एवं बाकी सभी के लिए निशुल्क
BSF New Bharti 2025 Important Dates
Online Application Start | 25 july 2025 |
Online Application End | 23 August 2025 |
Application Correction | 24 August to 26 August 2025 |
How to Apply
- ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर भर्ती वाले लिंक पर क्लिक करे।
- आवेदन फॉर्म में मांगी जा रही सभी जरूरी जानकारी भरे।
- दस्तावेज अपलोड करे।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करे।
- आखिर में फाइनल सबमिट करे।
- फार्म जमा हो जाने पर इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख ले।
Written Exam Syallbus

Important Link:
- Official Website: Click Here
- Online Apply: Click Here
- Notification: Click Here
My brother suggested I might like this blog. He was
totally right. This submit actually made my day. You ccan not believe just how much tijme I
had spent for this information! Thanks! https://glassi-india.Mystrikingly.com/
I like what you guys are up also. Such clever work and reporting! Carry on the superb works guys I have incorporated you guys to my blogroll. I think it’ll improve the value of my website :).
Thank you, I have recently been looking for information about this subject for a long time and yours is the best I have found out till now. However, what about the conclusion? Are you certain concerning the supply?