मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना 2023
Ladli Behna Awas Yojana 2023
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना :- मुख्य मंत्री लाडली बहना आवास योजना का शुभारंभ दिनांक 17/9/2023 को किया जा रहा हैं। ऐसे पात्र परिवार जिन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिला जिनका नाम प्रधान मंत्री आवास प्लस की सूची में दर्ज नहीं हैं। ऐसे पात्र परिवार अपना आवेदन ग्राम पंचायत में जमा कर सकते हैं। आवेदन के साथ प्रस्तुत दस्तावेज लाडली बहना आवेदन फॉर्म, समग्र परिवार आईडी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जॉबकार्ड, मोबाइल नंबर, आदि नोट आवेदन पति या लाडली बहना (पत्नी) दोनो में से किसी एक के नाम से कर सकते हैं। लाडली बहना योजना लिस्ट || लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन || लाडली बहना योजना पात्रता || लाडली बहना योजना फॉर्म PDF || लाडली बहना योजना फॉर्म डाउनलोड || लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन Status || लाड़ली लक्ष्मी योजना || लाडली बहना योजना लिस्ट MP 2023 Info by https://vacancyxyz.com/
Our WhatsApp Group :- Click Here
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना मापदण्ड :-
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना अंतर्गत पात्रता के मापदण्ड योजनांतर्गत हितग्राहियों के आवेदन फार्म की जांच निम्न बिन्दुओं पर की जायेंगी । आवेदक परिवार योजना के लिये पात्र नहीं है,
अगर वह/उसका –
1. पक्की छत वाले मकान है अथवा दो से अधिक कमरों वाले कच्चे मकानों में निवासरत हो ।
2. मोटरयुक्त चोपहिया वाहन स्वामी हो।
3. परिवार का कोई सदस्य शासकीय सेवा में हो।
4. उसकी मासिक आय 12000 या अधिक हो ।
5. परिवार का कोई सदस्य आयकरदाता है।
6. 2.5 एकड़ या इससे अधिक सिंचित भूमि है। 5 एकड़ से अधिक असिंचित कृषि भूमि ।
Ladli Behna Awas Yojana 2023
Trending Today 5 Govt Jobs :-
- Nabard Assistant Manager Recruitment 2023
- SSC Police Constable Vacancy 2023
- SBI Bank vacancy 2023
- MP Gram Panchayat Sachiv Bharti recruitment 2023
- Bhopal Anganwadi Bharti 2023
Ladli Behna Awas Yojana 2023
Important Links:
- Our WhatsApp Group :- Click Here
- Apply Online :- Click Here
- RBI Assistant Bharti 2023 :- Click Here
- New Jobs :- Click Here
- Join Telegram All Update : Click Here