UPSC Recruitment 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 2025 के लिए बड़ी भर्ती निकाली है। इस बार 462 पदों पर सीधी भर्ती होने जा रही है और खास बात ये है कि इसमें कई तरह के पद शामिल हैं – जैसे असिस्टेंट डायरेक्टर, डिप्टी सुपरिटेंडेंट, प्रोफेसर, मेडिकल ऑफिसर और कई टेक्निकल पोस्ट्स।
UPSC Bharti 2025 के लिए देशभर के योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। अगर आपके पास ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री है और आप सरकारी नौकरी में आकर अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो ये मौका बिल्कुल न गंवाएं। चलिए अब जानते हैं इस भर्ती की पूरी जानकारी आसान भाषा में।
UPSC Vacancy 2025 Dates
- Application Start Date: 14 June 2025
- Application End Date: 3 July 2025
- Application Fee Submission Date: 3 July 2025
UPSC Bharti 2025 Education Qualification
इस भर्ती में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है। नीचे कुछ प्रमुख योग्यताएं दी जा रही हैं:
- असिस्टेंट डायरेक्टर/डिप्टी डायरेक्टर: ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन
- डिप्टी आर्किटेक्ट: आर्किटेक्चर में डिग्री
- मेडिकल ऑफिसर या प्रोफेसर: MBBS या संबंधित फील्ड में स्पेशलाइजेशन
- साइंटिस्ट बी/जियोलॉजिस्ट: संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन
- सटीक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।
UPSC Recruitment 2025 Age Limit
अधिकतर पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 से 40 वर्ष तक हो सकती है।
UPSC Salary 2025
इस भर्ती में शामिल ज्यादातर पद Level 7 से लेकर Level 11 तक के पे-स्केल में आते हैं। इसका मतलब है कि इन पदों पर नौकरी मिलने के बाद ₹56,100 से ₹1,77,500 या उससे ज्यादा तक की सैलरी मिल सकती है।
UPSC Recruitment 2025 Application Process
अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें:
- सबसे पहले UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर “Recruitment” सेक्शन में जाएं और “Online Recruitment Application (ORA)” लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपने आपको रजिस्टर करें। अगर पहले से रजिस्टर्ड हैं, तो लॉगिन करें।
- फिर उस पोस्ट को चुनें जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं।
- अपना फॉर्म ध्यान से भरें – नाम, जन्मतिथि, योग्यता, अनुभव आदि की जानकारी भरें।
- मांगे गए डॉक्युमेंट्स की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करें – जैसे कि फोटो, सिग्नेचर, शैक्षणिक प्रमाण पत्र।
- ₹25 का आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड से जमा करें (सिर्फ General/OBC के लिए)।
- अंत में फॉर्म को सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।
Important Links
- Official Website: Click Here
- Form Download: Click Here
Helpfl information. Fortunate me I found your web site unintentionally, and I’m stunned why
this twist oof fatge didn’t took place iin advance!
I bookmarked it. https://glassiindia.wordpress.com/
I am reall enjoying the theme/design of your web site.
Do you ever run into any internet browser complatibility issues?
A couple of my blog audience have complained about
my blog not working correctly in Explorer but lopoks great in Firefox.
Do you have any advixe to help fix this issue? https://jobfreez.com/employer/tonybet/