vacancyxyz

UP Lekhpal New Cut-off 2025 : यूपी लेखपाल परीक्षा Pass करने के कितने अंक चाहिए

UP Lekhpal New Cut-off 2025 : यूपी लेखपाल परीक्षा Pass करने के कितने अंक चाहिए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

यूपी ट्रिपल एससी के द्वारा 7994 पदों पर लेखपाल का विज्ञापन जारी कर दिया गया है।29 दिसंबर से फॉर्म भरे जाएंगे और 28 जनवरी 2026 तक आवेदन किया जाएगा।जनरल और ईडब्ल्यूएस के लिए आयु 18 से 40 वर्ष रखी गई है, जबकि एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आयु 18 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है।
आयु की गणना 1 जुलाई 2025 से की जाएगी।
शैक्षिक योग्यता केवल 12वीं पास है और यह भर्ती महिला और पुरुष दोनों के लिए है।

PET Score Based Application Process

इस भर्ती प्रक्रिया में PET 2025 का स्कोर कार्ड होना जरूरी है।29 तारीख से जब फॉर्म आएंगे तब ₹25 देकर सभी अभ्यर्थी आवेदन करेंगे, चाहे उनका स्कोर जीरो से प्लस नंबर में क्यों न हो।इसके बाद PET की कट ऑफ जारी की जाएगी।

Shortlisting Rule Mentioned in Notification

नोटिफिकेशन के पॉइंट नंबर 10 में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि विज्ञापित पदों के सापेक्ष कैटेगरी वाइज 15 गुना अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा हेतु शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

2022 की लेखपाल भर्ती में ऐसा कोई नियम लिखा नहीं था और उस समय यूपी ट्रिपल एससी ने 30 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया था।लेकिन 2025 के विज्ञापन में 15 गुना साफ-साफ लिखा गया है।

UP Lekhpal New Cut-off 2025 कितने अंक चाहिए Passing के लिए

15 गुना शॉर्टलिस्टिंग का मतलब है कि PET स्कोर में टॉप लगभग 6 प्रतिशत अभ्यर्थी ही आगे जाएंगे।
लगभग 75 से 80 परसेंटाइल के आसपास कट ऑफ जाने की बात सामने आ रही है।
85–90 परसेंटाइल वाले अभ्यर्थी पूरी तरह से सेफ माने जा रहे हैं।इस नियम को बदलवाने के लिए Twitter कैंपेन भी किया जा रहा है।

Stages After PET Cut Off

PET कट ऑफ के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा की फीस देंगे।
इसके बाद मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी।
मुख्य परीक्षा के बाद एक और कट ऑफ जारी होगी।
उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और अंत में फाइनल कट ऑफ जारी की जाएगी।

UP Lekhpal New Cut-off 2025 : यूपी लेखपाल परीक्षा Pass करने के कितने अंक चाहिए

नमस्कार दोस्तों। मेरा नाम Yash Patel है और में पिछले 4 सालो से आपको सही जानकारी दे रहा हूं,Vacancy Xyz का Owner भी हूं, और Writers भी हूं, मैं इस साइट में Job, News,Tech, Finance और Auto मोबाइल की जानकारी देता हूं,जिसका Educational and Awareness Purpose है।

Scroll to Top