SSC MTS Exam 2025:जय हिंद सभी साथियों। एसएससी एमटीएस एग्जाम से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है। इस आर्टिकल में एसएससी एमटीएस स्लॉट सिलेक्शन, एग्जाम सिटी और एडमिट कार्ड से जुड़ी पूरी जानकारी दी जा रही है।
SSC MTS Exam 2025 Full Details
SSC MTS Slot Selection शुरू
एसएससी एमटीएस का स्लॉट सिलेक्शन स्टार्ट हो चुका है। जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक अपना सेल्फ स्लॉट सिलेक्शन बुक नहीं किया है, उन्हें जल्द से जल्द स्लॉट सिलेक्शन बुक करना जरूरी है। अगर स्लॉट सिलेक्शन बुक नहीं किया गया या मिस हो गया, तो कैंडिडेट एग्जाम नहीं दे पाएगा।
SSC MTS Exam Date 2025
एसएससी एमटीएस का एग्जाम 4 फरवरी से स्टार्ट होने जा रहा है। इसी के अनुसार एग्जाम सिटी और एडमिट कार्ड की डेट तय की जाएगी।
SSC MTS Exam City कब आएगी
अगर बात करें एसएससी एमटीएस एग्जाम सिटी की, तो एसएससी आमतौर पर एग्जाम से 10 से 12 दिन पहले एग्जाम सिटी रिलीज करता है।
आज की डेट 20 जनवरी है, ऐसे में 23 या 24 जनवरी के आसपास एग्जाम सिटी रिलीज हो सकती है।
शुरुआत में उन्हीं कैंडिडेट्स की एग्जाम सिटी दिखाई देगी जिनका एग्जाम 4 फरवरी या उसके आसपास की डेट में है। जिनका एग्जाम बाद में है, उनकी एग्जाम सिटी बाद में शो होगी। इससे घबराने की जरूरत नहीं है।
SSC MTS Admit Card कब आएगा
एसएससी एमटीएस का एडमिट कार्ड एग्जाम से 2 से 3 दिन पहले जारी किया जाएगा।
जिन कैंडिडेट्स का एग्जाम 4 फरवरी को है, उनका एडमिट कार्ड 2 या 3 फरवरी को देखने को मिल सकता है।
SSC MTS Exam City और Admit Card कैसे चेक करें
- सबसे पहले मोबाइल या लैपटॉप में Google Chrome ब्राउज़र ओपन करें।
- इसके बाद sarejobmark.com लिखकर सर्च करें और वेबसाइट ओपन करें।
- वेबसाइट ओपन होने के बाद नीचे स्क्रॉल करें, वहां पर SSC MTS Slot Selection 2025 का लिंक मिलेगा। उसी पर क्लिक करें।
- इंपोर्टेंट लिंक सेक्शन में आपको
- Exam City
- Admit Card
- Slot Selection से जुड़े लिंक देखने को मिल जाएंगे।
Exam City Status कैसे समझें
अभी Exam City के सामने स्टेटस Soon दिखेगा।
जब यह स्टेटस Soon से Out में बदलेगा, तब समझ जाएं कि आपकी एग्जाम सिटी रिलीज हो चुकी है।
Slot Selection कैसे करें
- Slot Selection लिंक पर क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज ओपन होगा।
- यहां पर अपनी डिटेल्स और पासवर्ड भरकर लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड ओपन होगा।
- डैशबोर्ड में My Application पर क्लिक करें।
- नीचे आपको MTS Examination दिखाई देगा।
- वहीं पर Slot Selection / Slot Booking का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करके अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं।
My Admission Certificate से Exam City चेक करें
- डैशबोर्ड में My Admission Certificate के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां पर अपना एग्जाम सेलेक्ट करें, ईयर 25 सेलेक्ट करें और Check Status पर क्लिक करें।
- जैसे ही Exam City रिलीज होगी, यहां पर दिखने लगेगी।
महत्वपूर्ण सूचना
अगर किसी कैंडिडेट का एग्जाम सिटी शो नहीं हो रहा है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि उसका एग्जाम नहीं होगा।एसएससी एग्जाम सिटी और एडमिट कार्ड डेट वाइज रिलीज करता है।
महत्वपूर्ण लिंक : क्लिक करे
निष्कर्ष
एसएससी एमटीएस एग्जाम 2025 के लिए स्लॉट सिलेक्शन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।एग्जाम सिटी 23–24 जनवरी के आसपास और एडमिट कार्ड एग्जाम से 2–3 दिन पहले जारी होगा। कैंडिडेट्स को नियमित रूप से अपना स्टेटस चेक करते रहना चाहिए।
जय हिंद, जय भारत।

नमस्कार दोस्तों। मेरा नाम Yash Patel है और में पिछले 4 सालो से आपको सही जानकारी दे रहा हूं,Vacancy Xyz का Owner भी हूं, और Writers भी हूं, मैं इस साइट में Job, News,Tech, Finance और Auto मोबाइल की जानकारी देता हूं,जिसका Educational and Awareness Purpose है।







