vacancyxyz

SSC GD Notification 2025 New – एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 Form Date, Salary, Physical, Exam Pattern आदि

SSC GD Notification 2025

SSC GD Notification 2025:तो दोस्तों आज एसएससी जीडी का नोटिफिकेशन आ चुका है। कुल 25487 पद आए हुए, जिसमें BSF,CISF,SSB आदि की भर्ती आई है जिसके आवेदन 01 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक किए जायेंगे। जितने भी अभ्यर्थी इच्छुक हैं ऑनलाइन आवेदन कर लें ssc की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से। नीचे लिंक भी सभी के दे रहा हूं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

एसएससी जीडी मतलब आपको यह पता हो कि बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी और असम राइफल्स, एसएसएफ। इन सब में जनरल ड्यूटी यानी कांस्टेबल के पद पे आप जा सकते हो। चलिए पूरी जानकारी एक एक करके देता हूं।

SSC GD Notification 2025 वैकेंसी विवरण

  • 25,487 टोटल वैकेंसीज निकली है।
  • पिछली बार करीबन 39,000 वैकेंसीज थी।
  • इस बार कम है लेकिन आने वाले समय में बढ़ सकती है।

एसएससी जीडी फोर्स-वाइज वैकेंसीज

  • BSF – 616
  • CISF – 14,595
  • CRPF – 5490
  • SSB – 1764
  • ITBP – 1293
  • Assam Rifles (AR) – 1706
  • SSF – 23 (फीमेल के लिए नहीं)

महत्वपूर्ण तिथियां

  • फॉर्म भरने की डेट: 1 दिसंबर से 31 दिसंबर
  • एग्जाम डेट: फरवरी से अप्रैल (अनुमानित)

आज से लगभग 3 महीने का समय आपकी तैयारी के लिए उपलब्ध है।

सैलरी

  • बेसिक पे 21,700 से शुरू
  • कुल सैलरी लगभग 35,400 के आसपास
  • सैलरी फोर्स और पोस्टिंग लोकेशन पर निर्भर

आयु सीमा (Age Limit)

  • Minimum: 18 वर्ष
  • Maximum: 23 वर्ष

आरक्षित वर्ग को छूट

  • SC/ST – 5 साल
  • OBC – 3 साल
  • Ex-Serviceman – 3 साल

योग्यता (Qualification)

  • 10वीं पास होना चाहिए — 1 जनवरी 2026 तक।

NCC Certificate Benefit

  • C सर्टिफिकेट – 5%
  • B सर्टिफिकेट – 3%
  • A सर्टिफिकेट – 2%

Application Fee

  • ₹100
  • महिलाओं / SC / ST / Ex-Servicemen – कोई चार्ज नहीं

SSC GD Exam Pattern

  • कुल प्रश्न: 80
  • कुल अंक: 160
  • समय: 1 घंटा
  • Negative Marking: 0.25

Subject-wise वितरण

भागविषयप्रश्नअंक
Part AGeneral Intelligence & Reasoning2040
Part BGeneral Knowledge & General Awareness2040
Part CElementary Mathematics2040
Part DEnglish/Hindi (कोई एक)2040

पेपर 10वीं स्तर का होता है और लेवल आसान से मध्यम रहता है।

Ssc Gd सिलेबस 2026

  • Reasoning
  • General Awareness (History, Culture, Geography, Economics, Polity, Constitution, Science, Current Affairs, Static GK)
  • Maths (Arithmetic + Advance)
  • English/Hindi Language Basics

इसका details Syllbus आपको जल्द मिल जाएगा

Physical Test (PET & PST)

1. Physical Efficiency Test (Running)

पुरुष:

  • 5 किलोमीटर – 24 मिनट

महिला:

  • 1.6 किलोमीटर – 8.5 मिनट

लद्दाख उम्मीदवार:

  • पुरुष – 1.6 कि.मी. – 7 मिनट
  • महिला – 800 मीटर – 5 मिनट

2. Physical Measurement Test

Height

  • पुरुष – 170 से.मी.
  • महिला – 157 से.मी.

Chest (पुरुष)

  • बिना फुलाए – 80 से.मी.
  • फुलाकर – 85 से.मी.

Final Selection Process

  1. Written Exam
  2. Physical Test
  3. Document Verification
  4. Medical Examination
  5. Final Merit List & Joining

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 महत्वपूर्ण लिंक

NotificationClick HereSSC GD Notification 2025 New – एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 Form Date, Salary, Physical, Exam Pattern आदि
Apply FormClick HereSSC GD Notification 2025 New – एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 Form Date, Salary, Physical, Exam Pattern आदि
Official WebsiteClick HereSSC GD Notification 2025 New – एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 Form Date, Salary, Physical, Exam Pattern आदि

SSC GD Notification 2025

बहुत अच्छी वैकेंसी है। लाखों बच्चे इसका इंतजार कर रहे थे।तैयारी के लिए आप कोई भी कोचिंग संस्था या ऑफलाइन पढ़ सकते हो ।शुभकामनाएं — जय हिंद।

SSC GD Notification 2025 New – एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 Form Date, Salary, Physical, Exam Pattern आदि

नमस्कार दोस्तों। मेरा नाम Yash Patel है और में पिछले 4 सालो से आपको सही जानकारी दे रहा हूं,Vacancy Xyz का Owner भी हूं, और Writers भी हूं, मैं इस साइट में Job, News,Tech, Finance और Auto मोबाइल की जानकारी देता हूं,जिसका Educational and Awareness Purpose है।

Scroll to Top