SSC CGL Bharti 2025 Notification जल्द ही जारी होने वाला है। ये भर्ती केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप ‘B’ और ‘C’ के पदों के लिए की जाएगी। इसका मतलब है कि आपको आयकर विभाग, CBI, कस्टम, जैसे प्रतिष्ठित विभागों में काम करने का मौका मिल सकता है।
ये भर्ती कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के ज़रिए करवाई जाएगी, और इसका नोटिफिकेशन 9 जून 2025 को जारी हो सकता है। नोटिफिकेशन आने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। तो अगर आप इस मौके को नहीं गंवाना चाहते, तो अभी से तैयारी शुरू कर दीजिए और नीचे दी गई सभी जरूरी जानकारी ध्यान से पढ़िए।
SSC CGL 2025 Vacancy Dates
- Notification जारी होने की संभावित तारीख: 9 जून 2025
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: नोटिफिकेशन जारी होते ही
- आवेदन की आखिरी तारीख: नोटिफिकेशन में स्पष्ट होगी
- टियर-1 परीक्षा की संभावित तारीख: अगस्त 2025 (संभावित)
- टियर-2 परीक्षा की संभावित तारीख: अक्टूबर-नवंबर 2025 (संभावित)
SSC CGL Bharti 2025 Education Qualification
इस भर्ती में भाग लेने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। सभी पदों के लिए ग्रेजुएशन अनिवार्य है, लेकिन कुछ खास पदों के लिए अतिरिक्त योग्यता भी मांगी जाती है:
- Junior Statistical Officer (JSO) के लिए:
- 12वीं कक्षा में मैथ्स के साथ कम से कम 60% अंक होने चाहिए
- इसके साथ ही सांख्यिकी में स्नातक डिग्री भी होनी चाहिए
SSC CGL Bharti 2025 Age Limit
- न्यूनतम उम्र: 18 वर्ष
- अधिकतम उम्र: 32 वर्ष (कुछ पदों के लिए कम या ज्यादा हो सकती है)
- आरक्षण के अनुसार छूट:
- OBC वर्ग: 3 साल की छूट
- SC/ST वर्ग: 5 साल की छूट
- अन्य विशेष वर्गों (PWD, Ex-Servicemen आदि) को भी सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी
SSC CGL Vacancy 2025 Salary
SSC CGL के ग्रुप ‘B’ और ‘C’ पदों पर सेलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों को नीचे दिए गए अनुसार सैलरी मिलती है:
- ग्रुप ‘B’ पोस्ट्स – ₹44,900 से ₹1,42,400 तक (Level 7 के अनुसार)
- ग्रुप ‘C’ पोस्ट्स – ₹25,500 से ₹81,100 तक (Level 4-5 के अनुसार)
- इसके अलावा HRA, DA, TA और अन्य सरकारी सुविधाएं भी मिलती हैं।
SSC CGL Bharti 2025 Application Process
SSC CGL 2025 के लिए आवेदन करना काफी आसान है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप खुद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:
- सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in पर जाएं
- होम पेज पर “Apply” टैब पर क्लिक करें
- वहां “SSC CGL bharti 2025” लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करें
- अगर आपने पहले कभी रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो सबसे पहले One-Time Registration करें
- लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें नाम, पता, एजुकेशन डिटेल्स आदि सही-सही भरें
- जरूरी डॉक्युमेंट्स (फोटो, सिग्नेचर, ID प्रूफ) अपलोड करें
- आवेदन शुल्क जमा करें (जनरल/OBC के लिए ₹100, SC/ST/PWD के लिए फ्री)
- सब कुछ ठीक भरने के बाद “Final Submit” बटन दबाएं और प्रिंट निकाल लें
जरूरी डॉक्युमेंट्स की लिस्ट
- हाल की पासपोर्ट साइज फोटो
- सिग्नेचर स्कैन
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
- ग्रेजुएशन डिग्री/प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (अगर आरक्षण लेना है)
- आधार कार्ड या कोई भी मान्य पहचान पत्र
SSC CGL 2025 Selection Process
इस भर्ती में चयन कुल तीन चरणों (Tiers) के जरिए किया जाएगा
- Tier 1 (प्रारंभिक परीक्षा) – यह एक ऑब्जेक्टिव ऑनलाइन टेस्ट होगा
- Tier 2 (मुख्य परीक्षा) – इसमें अलग-अलग सेक्शन होंगे और यह भी ऑनलाइन होगा
- Document Verification – सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों के दस्तावेज़ जांचे जाएंगे
नोट: कुछ खास पोस्ट्स के लिए कंप्यूटर स्किल टेस्ट या डाटा एंट्री टेस्ट भी हो सकता है।
Important Links
- Official Website: https://ssc.gov.in
- Notification (PDF): 9 जून के बाद लिंक एक्टिव होगा
order amoxicillin pills – combamoxi.com amoxicillin tablets
purchase amoxicillin without prescription – comba moxi buy amoxicillin paypal