vacancyxyz

RRB NTPC Zone Selection का सही तरीका 5 Safe / Low Competition Zones कौन से Zones में Cut-off हमेशा Low रहती है

RRB NTPC Zone Selection का सही तरीका 5 Safe / Low Competition Zones कौन से Zones में Cut-off हमेशा Low रहती है

दोस्तों,रेलवे भर्ती बोर्ड यानी RRB ने NTPC Graduate और Under Graduate Level 2025-26 के फॉर्म जारी कर दिए हैं।अब बहुत से छात्रों के मन में एक सवाल है – कौन सा ज़ोन चुनें? कट ऑफ क्या रहेगा? तो चलिए, इस पूरी जानकारी को step by step समझते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सबसे पहले बात करते हैं — इस बार इतने कम फॉर्म क्यों भरे जा रहे हैं

देखिए, पहले के मुकाबले इस बार रेलवे में वैकेंसी काफी कम आई हैं।2019 में करीब 35,000 से ज़्यादा पद थे, जिनके लिए 1 करोड़ 26 लाख से ज़्यादा फॉर्म भरे गए थे। लेकिन अब, 2024-25 में ये घटकर सिर्फ 11,000 पदों तक रह गईं,
और 2025-26 में तो कुल मिलाकर बस 5810 पद ही निकले हैं।

ऊपर से रिज़ल्ट आने में देरी, लंबी प्रक्रिया, और एक्ज़ाम डेट को लेकर अनिश्चितता,इन सब वजहों से कई छात्रों का भरोसा भी थोड़ा कम हुआ है।लेकिन फिर भी सरकारी नौकरी की बात हो, तो RRB NTPC की वैल्यू आज भी वैसी ही है।

अब बात करते हैं — फॉर्म भरने की अंतिम तिथि क्या हैं ?

Graduate Level का फॉर्म 20 नवंबर 2025 तक भरा जा सकता है,और Under Graduate Level का 27 नवंबर 2025 तक।एक्ज़ाम डेट अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि अगले चार से पाँच महीनों में परीक्षा हो जाएगी।

सेलेक्शन प्रोसेस क्या रहेगा

  1. CBT-1
  2. CBT-2
  3. Typing Test या Psycho Test (कुछ पदों पर)
  4. Document Verification
  5. Medical Examination

यानि पूरा प्रोसेस पुराने पैटर्न जैसा ही रहेगा।

अब देखते हैं — Graduate Level की प्रमुख पोस्टें कौन सी हैं

पद का नामपदों की संख्या
Goods Train Manager3400
Junior Accounts Assistant cum Typist921
Senior Clerk cum Typist638
Station Master615
Chief Commercial cum Ticket Supervisor161
Traffic Assistant59
कुल पद5810

यहां अगर आप देखें तो Station Master और Goods Train Manager सबसे बड़ी पोस्ट हैं।लड़कियों के लिए Chief Commercial Supervisor और Typist जैसी पोस्ट बेहतर मानी जाती हैं।

अब सबसे बड़ा सवाल — कौन सा ज़ोन चुनें

बहुत से स्टूडेंट पूछते हैं कि “सर, टॉप 5 सेफ ज़ोन कौन से हैं?” या “कम कटऑफ वाला ज़ोन कौन सा है?”लेकिन सच ये है कि कट ऑफ हर बार बदलता है,
और ये कई बातों पर निर्भर करता है:

  • कितनी वैकेंसी हैं
  • कितने आवेदन आए हैं
  • पेपर कितना टफ या आसान था
  • नॉर्मलाइजेशन का असर कितना पड़ा

उदाहरण के लिए:

  • चंडीगढ़ में 410 पद थे, कट ऑफ गया 77
  • मुंबई में 827 पद थे, फिर भी कट ऑफ सिर्फ 73
  • और भुवनेश्वर में 758 पद थे, वहां 72 तक रहा

तो दोस्तों, ज्यादा वैकेंसी का मतलब हमेशा कम कट ऑफ नहीं होता।

मेरा सुझाव ये रहेगा

आप अपने नज़दीकी ज़ोन को ही चुनें, ताकि पोस्टिंग के बाद जीवन थोड़ा आसान रहे।दूसरों की चॉइस देखकर फॉर्म मत भरो।फोकस सिर्फ एक चीज़ पर रखें तैयारी पर,क्योंकि अगर आपके मार्क्स अच्छे हैं तो आप किसी भी ज़ोन में सिलेक्ट हो सकते हैं।

अगर आपका टारगेट 70 से 80 मार्क्स लाने का है, तो निश्चिंत रहिए, आपका चयन तय है।

आखिर में बस इतना कहना चाहूंगा कि

RRB NTPC Zone Selection का सही तरीका 5 Safe / Low Competition Zones कौन से Zones में Cut-off हमेशा Low रहती है

नमस्कार दोस्तों। मेरा नाम Yash Patel है और में पिछले 4 सालो से आपको सही जानकारी दे रहा हूं,Vacancy Xyz का Owner भी हूं, और Writers भी हूं, मैं इस साइट में Job, News,Tech, Finance और Auto मोबाइल की जानकारी देता हूं,जिसका Educational and Awareness Purpose है।

Scroll to Top