vacancyxyz

Rajasthan High Court Group D Bharti 2025 New – परीक्षा तिथि बड़ी को लेकर बड़ा अपडेट, जाने कब होगी आपकी परीक्षा

Rajasthan High Court Group D Bharti 2025 New – परीक्षा तिथि बड़ी को लेकर बड़ा अपडेट, जाने कब होगी आपकी परीक्षा


जय हिंद वंदे मातरम Rajasthan High Court Group D Bharti 2025 लेटेस्ट अपडेट। जी हां, अगर आपने राजस्थान हाई कोर्ट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पदों वाली भर्ती में फॉर्म भर रखा है तो उसके एग्जाम डेट की अपडेट आपको देने वाले हैं। बहुत लंबे समय से आप इंतजार कर रहे हैं कि राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 53,000 पदों वाली की भी एग्जाम हो चुकी है। परिवहन विभाग में जो कंडक्टर की भर्ती थी उसका भी परीक्षा हो चुकी है। और अब यह जो एलडीसी की थी इसकी भी एग्जाम डेट आ चुकी है और जो ड्राइवर भर्ती उसकी भी एग्जाम हो चुकी है। अब हाई कोर्ट ग्रुप डी की बची है। बाकी राजस्थान पुलिस का भी रिजल्ट आ चुका है। सारी चीजें क्लियर हो गई है। इसकी भी अपडेट आपको इस पेज के माध्यम से देने वाले हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Rajasthan High Court Group D Exam 2025

विषयजानकारी
भर्ती का नामराजस्थान हाई कोर्ट चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2025
कुल पद5670
फॉर्म भरने की अवधि27 जून – 27 जुलाई
एग्जाम डेट संभावितदिसंबर 2025 लास्ट या जनवरी 2026
सिलेबसअभी तक जारी नहीं
परीक्षा मोडऑफलाइन OMR
कुल अंक85 लिखित + 15 इंटरव्यू
नेगेटिव मार्किंगनहीं
पूछे जाने वाले विषयहिंदी, इंग्लिश, राजस्थान कला-संस्कृति

राजस्थान हाई कोर्ट भर्ती की लेटेस्ट स्थिति

राजस्थान हाई कोर्ट भर्ती 2025 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 5670 पदों की भर्ती है। परीक्षा तिथि बड़ी अपडेट अब हो जाओ तैयार। बड़ी खबर महिला पुरुष दोनों के लिए बिल्कुल जो अपडेट है आपको नीचे बताया गया हैं

एग्जाम डेट क्यों लेट हो रही है?

5 महीने बीत गए – अभी तक तिथि तय नहीं हुई

हाई कोर्ट में चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा की तिथि 5 माह बाद भी तय नहीं हुई। यानी कि साहब फॉर्म भरे 4 महीने हो गए परीक्षा का कोई नामोनिशान ही नहीं हैं,सिलेबस तक नहीं जारी किया गया अभी तक।

पिछली भर्तियों जैसा डर

हाई कोर्ट और अधीनस्थ न्यायालयों में चतुर्थ श्रेणी के 5670 पदों की भर्ती प्रक्रिया को लेकर कब तक असमंजस कायम रखें? भर्ती के विज्ञापन के 5 महीने बाद में अब तक परीक्षा तिथि जारी नहीं हो पाई है। जिससे अभ्यार्थियों को पिछली भर्तियों की तरह यह भर्ती निरस्त होने की आशंका को लेकर चिंता बढ़ रही है। एक बार ऐसा ही वाकया हो चुका है।

हनुमान किसान जी की ट्वीट अपडेट

यह हनुमान किसान जी की ट्वीट के माध्यम से पता चला है। हाई कोर्ट भर्ती की अपडेट। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती की। अभी पूरा फोकस इसी एग्जाम की तैयारियों पर किया जा रहा है। इसकी एग्जाम दिसंबर लास्ट में करवाने का प्लान किया जा रहा है। आप सभी दिसंबर लास्ट मानकर तैयारी करें। इससे पहले नहीं होगी।

संभावित परीक्षा तिथि क्या होगी?

आप जनवरी 2026 मानकर चलें आपकी परीक्षा हो जाएगी। 5670 पदों वाली भर्ती है। दिसंबर या जनवरी 2026 में इसकी एग्जाम करवाने की तैयारी है।

परीक्षा पैटर्न और सिलेबस स्थिति

सिलेबस अभी भी जारी नहीं

सिलेबस भी इसका जारी नहीं हुआ है भाई। सबसे मोटा रोला तो यही है कि साहब सिलेबस भी जारी नहीं हुआ। क्या करें?

परीक्षा पैटर्न

  • लिखित परीक्षा – 85 अंक
  • साक्षात्कार – 15 अंक
  • समय – 2 घंटे
  • प्रश्न – 10वीं स्तर
  • विषय –
    • हिंदी – 50 प्रश्न
    • अंग्रेज़ी – 10 प्रश्न
    • कला-संस्कृति – 25 प्रश्न
  • नेगेटिव मार्किंग नहीं

इंटरव्यू में कितने अभ्यर्थी जाएंगे?

लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर कुल रिक्तियों के पद वर्गवार के तीन गुना अभ्यार्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। यानी कि 17,000 के लगभग कैंडिडेट साक्षात्कार में भाग लेंगे।

सैलरी व अन्य जानकारी

नोटिफिकेशन के अनुसार
पहले 2 साल तक ₹1400 मिलेगी।
उसके बाद ₹17700 – ₹56200 तक सैलरी हो जाएगी।

बच्चों का थोड़ा धैर्य रखे

दिसंबर या जनवरी 2026 में एग्जाम होगा। तैयारी बिल्कुल मत छोड़ना भाई। हिंदी, इंग्लिश, कला-संस्कृति पढ़ते रहो। नेगेटिव मार्किंग नहीं है — स्कोर करने का शानदार मौका है।

Rajasthan High Court Group D Bharti 2025 New – परीक्षा तिथि बड़ी को लेकर बड़ा अपडेट, जाने कब होगी आपकी परीक्षा

नमस्कार दोस्तों। मेरा नाम Yash Patel है और में पिछले 4 सालो से आपको सही जानकारी दे रहा हूं,Vacancy Xyz का Owner भी हूं, और Writers भी हूं, मैं इस साइट में Job, News,Tech, Finance और Auto मोबाइल की जानकारी देता हूं,जिसका Educational and Awareness Purpose है।

Scroll to Top