मध्य प्रदेश में कार्यालय सहायको के पदों पर भर्ती, 19000 तक वेतन ऐसे करें आवेदन
Mp vallabh bhawan vacancy 2023 notification मध्य प्रदेश वल्लभ भवन द्वारा सहायक ग्रेड – 3 पदों पर भर्ती हेतु विभागीय अधिसूचना (नोटिफिकेशन) जारी कर दी गई है। इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करने का मुख्य उद्देश्य सहायक ग्रेड – 3 के पड़े खाली पदों को भरने हेतु जारी किया गया है। विभागीय अधिसूचना के अनुसार मध्य प्रदेश वल्लभ भवन में रिक्त सहायक ग्रेड – 3 के पदों को भरा जाना है। इस भर्ती में आवेदन फॉर्म पूर्णतः ऑफलाइन वल्लभ भवन कार्यालय में किए जायेगे। इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन करने से संबंधित सभी जानकारी इस पोस्ट में नीचे बहुत बारीकी से स्टेप बाय स्टेप समझाई गई है।
Jobs Info by https://vacancyxyz.com/
Our WhatsApp Group :- Click Here
इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरने की तिथि:-
- वल्लभ भवन के सभी पदों के लिए आवेदन फॉर्म पूरी तरह से ऑफलाइन तरीके से बुलवाए गए हैं।
- इस भर्ती हेतु ऑफलाइन आवेदन करने की प्रारंभ तिथि 29/09/2023 अंतिम तिथि 05/10/2023 तय की गई है।
- सभी उम्मीदवार निर्धारित की गई समय सीमा का विशेष ध्यान रखकर आवेदन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं।
- क्योंकि विभाग द्वारा तय समय सीमा के उपरांत किसी भी प्रकार के आवेदनो पर विचार नहीं किए जाएंगे।
आयु सीमा:-
- वल्लभ भवन में आवेदन की इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सभी पदों पर इस वेकेंसी के आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष मांगी गई है।
- आयु सीमा में छूट या गणना विभाग के आधिकारिक नोटिफिकेशन को नियमानुसार ही की जाएगी।
- विभाग के नियमानुसार आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में अतिरिक्त छूट देने का भी प्रावधान अंकित किया गया है।
- इसलिए सभी उम्मीदवार आवेदन फार्म के साथ अपनी किसी भी बोर्ड क्लास की अंकसूची या जन्म प्रमाण पत्र को संलंग्न जरूर करें।
जरूरीसूचनाः–
अगर इस भर्ती की सारी जानकारी पढ़ने के बाद भी आपको समझ नहीं आया हो तो नीचे दिया गया वीडियो को देखें। यह इस साइट पर दिखाई गई जानकारी वीडियो के माध्यम से भी बताई गई है और आपको इसके अंदर और भी अनोखी जानकारी देखने को मिलेगी जो आपके लिए बहुत उपयोगी होगी।
Watch This Video :- https://www.youtube.com/@gk24tech
शैक्षणिक योग्यता:-
- वल्लभ भवन में सहायक ग्रेड – 3 के आए पदों पर आवेदन के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता सम्बंधित विषय में हायर सेकण्डरी (10+2) परिक्षा पास होना अनिवार्य की गई है।
- इसके अतिरिक्त इस भर्ती की विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है, नोटिफिकेशन की पीडीएफ लिंक हमारी इसी पोस्ट में नीचे दी गई है।
- उस लिंक के माध्यम से कोई भी अभ्यर्थी भर्ती की विस्तृत एवं संपूर्ण जानकारी देख व समझ सकते हैं।
आवेदन करने का तरीका:-
वल्लभ भवन में सहायक ग्रेड – 3 के लिए ऑफलाइनआवेदन करने के लिए नीचे दिए हुए निम्न चरणों का पालन करना अनिवार्य होगा:-
- इच्छुक उम्मीद द्वारा मध्यप्रदेश वल्लभ भवन में ऑफलाइन अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
- इसका आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए आवेदन फार्म को अपने फोन में डाउनलोड करके उसे पूरा भरकर साथ ही सभी दस्तावेजों को साथ लगा कर नीचे दिए गए पते पर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भेजना है।
- कृपया सभी आवेदक ध्यान दे यह आवेदन फार्म आपका 05.10.2023 तक नीचे आपको दिए गए कार्यालय के पते पर पहुंच कर या पोस्ट में माध्यम से पहुॅच जाना चाहिए तभी आपका आवेदन स्वीकार किया जाएगा।
- इस भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़े उसके बाद ही आवेदन करे।
पता:- कार्यालय मुख्य अभियंता सेतु परिक्षेत्र लोक निर्माण विभाग द्वितीय तल, निर्माण भवन, अरेरा हिल्स, भोपाल पिनकोड नं – 462027
Trending Today 5 Govt Jobs :-
- Nabard Assistant Manager Recruitment 2023
- SSC Police Constable Vacancy 2023
- SBI Bank vacancy 2023
- MP Gram Panchayat Sachiv Bharti recruitment 2023
- Bhopal Anganwadi Bharti 2023
Important Links:
- Our WhatsApp Group :- Click Here
- Download Official Notification :- Click Here
- Offline Form :- Click Here
- New Jobs :- Click Here
- Join Telegram All Update : Click Here
Simply wish to say your article is as astounding.
The clarity in your post is just great and i could assume yoou are an expert on this
subject. Fine with your permission llet me to grab your RSS feed to
keep up to date with forthcoming post. Thanks a million and please continue the gratifying work. https://glassi-app.blogspot.com/2025/08/how-to-download-glassi-casino-app-for.html