MP Police MP Police Constable Bharti 2025: सभी बच्चों को एमपी पुलिस आरक्षक भर्ती 2025 7500 पदों का बेसब्री से इंतजार है वहीं 2023 भर्ती में हुए सितंबर और अक्टूबर 2024 के फिजिकल परिणाम अभी तक नहीं आए है, उम्मीद हैं 58 हजार छात्रों को इसी महीने खुशी मिल जाएगी। MP Police Constable Physical Results 2024 इसी महीने आने वाले हैं ESB डायरेक्टर साकेत मालवीर ने बताया। बाकी MPESB Police आरक्षक भर्ती 2025 की सभी अपडेट इस पेज में देखने को मिलेगी।
MP Police Constable Notification 2023 अपडेट
जैसा कि आपको पता होगा मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल नोटिफिकेशन 2023 में 7411 पदों पर आया था जिसकी परीक्षा मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल(MPESB ) के द्वारा ली गई थी और उसके रिजल्ट भी जारी कर दिए थे उसके बाद पुलिस मुख्यालय की तरफ से इनके फिजिकल भी सितंबर अक्टूबर महीने 2024 में पूरा करा लिए गए हैं लेकिन अभी तक उनके रिजल्ट ऑफिशल वेबसाइट पर घोषित नहीं किए गए।
ESB डायरेक्टर साकेत मालवीर ने क्या कहा
MP Police Constable Bharti 2023 Result को लेकर PHQ से दूसरे फेज की परीक्षा का रिजल्ट हाल ही में प्राप्त हुआ है। फाइनल रिजल्ट तैयार करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जनवरी माह में ही रिजल्ट घोषित करने की कोशिश की जा रही है। जिन भर्ती परीक्षाओं के लिए नोटिस जारी हुए हैं, उनकी रूलबुक भी जारी की जाएगी। इनके आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने में अभी समय है। दो भर्तियों के लिए रूलबुक जारी की जा चुकी हैं। साकेत मालवीय, डायरेक्टर, ईएसबी
MP Police Constable Final Merit Result कब
जानकारी के लिए बता दूं कि पहले फेज लिखित परीक्षा का रिजल्ट और दूसरा फेज फिजिकल टेस्ट का रिजल्ट दोनों को जोड़कर अंतिम मेरिट लिस्ट का रिजल्ट मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल(MPESB ) को ही जारी करना है जिसमें अभी समय लग रहा है हालांकि अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई की MP Police Constable Result रिजल्ट कब आएगा लेकिन कर्मचारी चयन मंडल के चेयरमैन साकेत मालवीर ने बताया कि यह रिजल्ट जनवरी महीने में आपको देखने को मिल जाएगा । www.vacancyxyz.com विजिट करते रहे।