MP Mahila Paryavekshak Bharti 2025 Notification:महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से मध्य प्रदेश महिला पर्यवेक्षक भर्ती 2025 पद के लिए 660 कुल रिक्तियों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। MP महिला पर्यवेक्षक पद के लिए आज से यानी की 9 जनवरी 2025 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे, इसके इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि 23 जनवरी 2025 तक आवेदन कर लें और
इसका आवेदन फॉर्म मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल(MPESB) esb.mp.gov.in की तरफ से भरा जाएगा, आवेदन केवल ऑनलाइन के माध्यम से भरा अन्य माध्यम से आवेदन नहीं लिया जाएगा,अगर आपके आवेदन फार्म में कोई त्रुटि हो जाती है और आप लोग संशोधन कराना चाहते हैं, तो इसके लिए 9 जनवरी 2025 से लेकर 28 जनवरी 2025 तक की तिथि रखी गई है । तो अगर आप लोग इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग अभ्यर्थी हैं तो आप लोग आवेदन से पहले यह पूरा आर्टिकल जरूर Read कीजिएगा, इस आर्टिकल के माध्यम से आपको भर्ती प्रक्रिया की पूरी जानकारी मिलेगी।
MP Mahila Paryavekshak Bharti 2025 Registration शुरू
MP Paryavekshak Bharti 2025,मध्य प्रदेश महिला पर्यवेक्षक शैक्षणिक योग्यता
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से MP Mahila Paryavekshak Vacancy 2025 सीमित खुली सीधी भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए और साथ ही साथ 5 साल का कार्य का अनुभव भी होना चाहिए। तभी MP आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए आवेदन कर सकेंगी।MP Mahila Paryavekshak Bharti 2025 New Registration:
और खुली सीधी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी भी विषय से स्नातक पास शैक्षणिक योग्यता होना चाहिए । अगर किसी अभ्यर्थी के पास संविदा महिला पर्यवेक्षक के रूप में कार्य करने का 5 साल या इससे अधिक साल का अनुभव है, तो उन्हें इस भर्ती परीक्षा में 20 अंक मिलेंगे और प्रत्येक 1 साल के कार्य अनुभव के आधार पर 4 अंक मिलेगा।
MP Paryavekshak Bharti 2025 Notification मध्य प्रदेश महिला पर्यवेक्षक आयु सीमा
MP Paryavekshak Bharti 2025 Notification भर्ती परीक्षा में शामिल अनारक्षित अभ्यर्थियोंके लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष और आरक्षित वर्ग अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, संविदा पर्यवेक्षक इत्यादि के लिए आयु सीमा 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए। अभ्यर्थी की आयु 1 जनवरी 2024 की स्थिति में काउंट की जाएगी।MP Mahila Paryavekshak Bharti 2025 New Registration:
मध्य प्रदेश महिला पर्यवेक्षक सैलरी MP Mahila Paryavekshak Vacancy 2025 Salary
मध्य प्रदेश महिला पर्यवेक्षक सीमित सीधी भर्ती और खुली सीधी भर्ती (महिला और पुरुष) की सैलरी: ₹25300 से ₹80500 तक रहेगी।
मध्य प्रदेश महिला पर्यवेक्षक आवेदन प्रक्रिया MP Anganwadi Supervisor Apply फॉर्म
मध्य प्रदेश महिला पर्यवेक्षक सीमित सीधी भर्ती (महिला और पुरुष) दोनों के लिए आवेदन प्रक्रिया की जानकारी कुछ इस प्रकार रहेगी 👉 online के माध्यम से मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) की ऑफिसियल वेबसाइट https://esb.mp.gov.in/ के माध्यम से आवेदन किया जाएगा , सारे दस्तावेज से शाही से अपलोड करें और आवेदन summit करें।MP Mahila Paryavekshak Bharti 2025 New Registration
मध्य प्रदेश महिला पर्यवेक्षक आवेदन फीस एमपी महिला सुपरवाइजर भर्ती 2025
इस भर्ती परीक्षा में आवेदन फीस अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए ₹500 और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग अभ्यर्थी ईडब्ल्यूएस केवल मध्य प्रदेश के मूल अभ्यर्थियोंके लिए ₹250 फीस रहेगी। vacancy xyz
एमपी महिला पर्यवेक्षक भर्ती 2025 आवेदन फॉर्म Madhya Pradesh Mahila Anganwadi Parvekshak Online Form 2025
Notification | यहां देखें |
Apply Form | Click Here |
Official website | Click Here |
Sugandha sharma post joura jila Morena village kumheri
Kya kaam. Karna hai
Watsapp