MP JNKVV Bharti 2025: मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के अंतर्गत सीनियर रिसर्च Fellow के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यह भर्ती NICRA ( National Innovation in Climate Resilient Agriculture ) प्रोजेक्ट के तहत निकाली गई है।
Dean College of Agriculture Jabalpur मैं इस भर्ती के लिए इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा योग्य उम्मीदवार अपनी शैक्षिक योग्यता से संबंधित जरूरी दस्तावेज लेकर निर्धारित समय एवं तिथि पर इंटरव्यू स्थान पर पहुंचे इंटरव्यू 6 अगस्त 2025 को सुबह 11:00 से आयोजित किया जाएगा।
MP JNKVV Bharti 2025 Vacancy Details
Post Name | Senior Research Fellow |
Total Post | 1 |
Posting Location | Dindori MP |

MP JNKVV Bharti 2025 Education Qualification
इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन फार्म जमा करने वाले उम्मीदवार कम से कम 60% अंकों के साथ एग्रीकल्चर में मास्टर डिग्री पास किया होना चाहिए।
MP JNKVV Vacancy 2025 Important Dates
Notification Date | 24 july 2025 |
Interview Date | 06 August 2025 |
Interview Time | 11:00 AM |
MP JNKVV Recruitment 2025 Age limit
कम से कम आयु | 18 साल |
अधिकतम आयु | 40 साल |
MP Krashi Vighan Kendra Jabalpur Bharti Salary

₹37,000 प्रति माह से लेकर ₹42,000 प्रति माह तक
MP JNKVV Bharti 2025 Application Process
इस भर्ती के अंतर्गत उम्मीदवार को ऑफलाइन आवेदन फार्म जमा करना होगा। आवेदन फार्म साथ में लेकर आपको इंटरव्यू की तारीख एवं स्थान पर इंटरव्यू के लिए पहुंचना होगा। इंटरव्यू के बाद ही उम्मीदवार का चयन किया जाएगा।
MP JNKVV Bharti 2025 selection process
यह भर्ती केवल इंटरव्यू के आधार पर निकाली गई है इसलिए इंटरव्यू के आधार पर ही उम्मीदवार का चयन किया जाएगा। उम्मीदवार को आवेदन फार्म जमा करने के लिए किसी भी प्रकार के आवेदन शुल्क के भुगतान की भी आवश्यकता नहीं है।
Important link:-
- Official Website: Click Here
- Notification: Click Here