MP High Court Vacancy 2025:मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने Data Processing Assistant नाम की एक नई भर्ती निकाली है। जिसके आवेदन अभी चल रहे हैं, ये अपडेट देने में मुझे थोड़ा टाइम लग गया हैं लेकिन कोई बात नही।इसे ऐसे समझो जैसे कोर्ट के कंप्यूटर और डेटा का काम संभालने के लिए मददगार चाहिए। इस लिए MPHC ने Madhya Pradesh Data Processing Assistant Bharti की गुहार लगाई हैं। चलिए आपको बताते पूरी जानकारी इस भर्ती से जुड़ी हुई
MP High Court Vacancy 2025
Madhya Pradesh Data Processing Assistant Bharti के कब से फॉर्म भर जायेंगे ?
- फॉर्म शुरू हुए: 29 अक्टूबर 2025
- आखिर तारीख: 19 नवंबर 2025
- फीस भी 19 नवंबर तक जमा कर सकते हो
- अगर फॉर्म में गलती हो जाए, तो 24–26 नवंबर के बीच सुधार कर सकते हो।
बाकी एडमिट कार्ड और एग्जाम की तारीख बाद में बताई जाएगी।
MPHC Vacancy 2025 फीस कितनी लगेगी?
- General: ₹943
- OBC/SC/ST/PH: ₹743
फीस सिर्फ ऑनलाइन जमा करनी है।
कौन-कौन अप्लाई कर सकता है? (Eligibility)
Madhya Pradesh Data Processing Assistant Bharti के लिए आपके पास कुछ इस प्रकार की योग्यता होनी चाहिए,
- B.Sc Computer Science
- BCA
- B.Sc IT
- या कोई समकक्ष डिग्री, लेकिन 60% मार्क्स जरूरी हैं।
साथ ही आपको कंप्यूटर, ऑपरेटिंग सिस्टम और MS Office का अच्छा ज्ञान होना चाहिए और डेटा एंट्री का 3 साल का अनुभव होना चाहिए तभी आप MP High Court Data processing assistant vacancy 2025 में आवेदन कर पाओगे।
MP High Court Vacancy 2025 उम्र कितनी होनी चाहिए?
- कम से कम: 18 साल
- ज्यादा से ज्यादा: 35 साल
(आरक्षित वर्ग को उम्र में छूट मिलेगी)
कुल कितनी पोस्ट हैं?
इसमें data processing assistant के कुल 41 पद निकले हैं। इसलिए ज्यादा न इंतजार करते हुए इस भर्ती में आवेदन कर लें।
फॉर्म कैसे भरना है (How to apply Form?
- सबसे पहले MP High Court की भर्ती वाली वेबसाइट पर जाओ।
- नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ो और सारी जानकारी देखें।
- फॉर्म में अपना नाम, माँ-पापा का नाम, पता, जन्मतिथि, और बाकी सभी जानकारी बिना गलती के सही से देख के भरो।
- जहाँ डॉक्यूमेंट अपलोड करने को बोले, वहाँ PDF या JPEG में सही साइज़ का डॉक्यूमेंट ही लगाओ।
- सब भरने के बाद एक बार पूरा फॉर्म चेक जरूर करो कि कोई गलती न हो।
- फिर सबमिट करके फॉर्म का PDF सेव या प्रिंट निकाल लो।
MP High Court Vacancy 2025 Data Processing Assistant Bharti Important link
| Notification | Click Here |
| Apply Form | Click Here |
| Official Website | Click Here |

नमस्कार दोस्तों। मेरा नाम Yash Patel है और में पिछले 4 सालो से आपको सही जानकारी दे रहा हूं,Vacancy Xyz का Owner भी हूं, और Writers भी हूं, मैं इस साइट में Job, News,Tech, Finance और Auto मोबाइल की जानकारी देता हूं,जिसका Educational and Awareness Purpose है।







