MP ESB Calendar 2025 व्यापम ने अभी अपडेट कर दिया है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के द्वारा नया कैलेंडर जारी किया गया है जिसमें फिर से नई भर्तियों को शामिल किया गया है और उनके एग्जाम कब होंगे यह भी दिखाया गया है।
MP ESB Calendar में अपडेट हुई भर्ती जल्द ही Notification देखने को मिलेगा।
MPMP Esb Calendar 2025 List
- माध्यमिक शिक्षक (खेल, गायन वादन व नृत्य) तथा प्राथमिक शिक्षक (खेल, गायन वादन व नृत्य) चयन परीक्षा तथा माध्यमिक (विषय) शिक्षक चयन परीक्षा
- प्राथमिक शाला शिक्षक पात्रता परीक्षा
- समूह-4 के अंतर्गत सहायक वर्ग-3 व अन्य समकक्ष पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा
- आई.टी.आई. प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती परीक्षा
- समूह-1 उपसमूह-3 मेडिकल सोशल वर्कर व अन्य समकक्ष पदों हेतु भर्ती परीक्षा
- महिला बल विकास पर्यवेक्षक परीक्षा
- समूह-2 उपसमूह-3 स्वच्छता निरीक्षक व अन्य समकक्ष पदों हेतु भर्ती परीक्षा
- समूह-2 उपसमूह-4 सहायक संपरीक्षक व अन्य समकक्ष पदों हेतु भर्ती परीक्षा
- सहायक उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षक चयन परीक्षा
- वनरक्षक, क्षेत्र रक्षक एवं जेल प्रहरी परीक्षा
MP SI vacancy कब आयेगी
मध्य प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती को लेकर काफी ज्यादा छात्रों के सवाल आ रहे थे कि व्यापम कैलेंडर में मध्य प्रदेश sub Inspector की भर्ती क्यों नहीं अपडेट की गई है, मैं आपको बताना चाहता हूं कि यह भर्ती भी कैलेंडर में जल्दी अपडेट होने वाली है जैसे ही विभाग से मंजूरी मिलेगी इसको अपडेट कर दिया जाएगा

नमस्कार दोस्तों। मेरा नाम Yash Patel है और में पिछले 4 सालो से आपको सही जानकारी दे रहा हूं,Vacancy Xyz का Owner भी हूं, और Writers भी हूं, मैं इस साइट में Job, News,Tech, Finance और Auto मोबाइल की जानकारी देता हूं,जिसका Educational and Awareness Purpose है।







