MP Board Exam 2025: MP Board 12वीं की परीक्षा आज से शुरू हो गई है! 7 लाख से ज्यादा छात्र दे रहे हैं एग्जाम. जानिए परीक्षा के नियम, नकल रोकने के इंतजाम और जरूरी गाइडलाइंस.
मध्यप्रदेश में आज से माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) की 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. आज सुबह से ही पूरे प्रदेश के एग्जाम सेंटर्स पर स्टूडेंट्स की भीड़ देखने को मिली. ये परीक्षाएं 25 मार्च तक चलेंगी. आज पहला पेपर हिंदी का था, जिसे स्टूडेंट्स ने दिया. इस साल पूरे प्रदेश से 7 लाख 6 हजार 475 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षाओं में हिस्सा ले रहे हैं.
MP Board Exam 2025: सुबह 9 बजे से शुरू हुई परीक्षा
परीक्षा का टाइम सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक रखा गया है. सभी स्टूडेंट्स को सुबह 8:30 बजे तक एग्जाम सेंटर पर पहुंचने के लिए कहा गया था. सुबह 8:45 बजे सेंटर्स के गेट बंद कर दिए गए. इसके बाद 8:55 बजे स्टूडेंट्स को क्वेश्चन पेपर दिए गए.
नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम
इस बार MP Board ने नकल रोकने के लिए खास इंतजाम किए हैं. पूरे प्रदेश में 3,887 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 11 जिलों के 222 सेंटर्स को संवेदनशील और 340 को अति-संवेदनशील घोषित किया गया है. यानी इन सेंटर्स पर नकल होने की संभावना ज्यादा है. इन जिलों में ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और मुरैना शामिल हैं. कुल मिलाकर 562 सेंटर्स को संवेदनशील या अति-संवेदनशील माना गया है.
लेट होने पर क्या होगा?
अगर कोई स्टूडेंट परीक्षा शुरू होने से 20 मिनट पहले सेंटर पर पहुंचता है, तो सेंटर के इंचार्ज (केंद्राध्यक्ष) उससे लेट होने का कारण पूछेंगे. अगर कारण सही लगता है, तो उसे एग्जाम में बैठने दिया जाएगा. लेकिन, अगर कोई स्टूडेंट सुबह 8:40 के बाद पहुंचेगा, तो उसे एग्जाम में बैठने नहीं दिया जाएगा. इसलिए सभी स्टूडेंट्स को टाइम पर सेंटर पर पहुंचने की सलाह दी गई है.
MP Board Exam 2025: फ्लाइंग स्क्वॉयड की निगरानी
परीक्षा के दौरान माशिमं (माध्यमिक शिक्षा मंडल) की फ्लाइंग स्क्वॉयड टीमें लगातार सेंटर्स पर निरीक्षण करेंगी. इसके साथ ही संयुक्त संचालक (जेडी) और डीईओ (जिला शिक्षा अधिकारी) की टीमें भी सेंटर्स का दौरा करेंगी. अगर कोई स्टूडेंट नकल करते हुए पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. परीक्षा अधिनियम के तहत उसके खिलाफ केस दर्ज किया जा सकता है.
टीचर भी नहीं ला पाएंगे मोबाइल
सिर्फ स्टूडेंट्स ही नहीं, बल्कि टीचर्स और सेंटर इंचार्ज को भी एग्जाम सेंटर में मोबाइल या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाने की इजाजत नहीं है. अगर कोई ऐसा करता हुआ पकड़ा जाता है, तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा. सरकारी स्कूलों में बनाए गए सेंटर्स पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके.
इस बार नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री कॉपी
इस बार MP Board ने एक बड़ा बदलाव किया है. स्टूडेंट्स को सप्लीमेंट्री कॉपी नहीं मिलेगी. यानी उन्हें सिर्फ 32 पेज की मेन आंसर शीट में ही सारे जवाब लिखने होंगे. इसलिए स्टूडेंट्स को सोच-समझकर और साफ-साफ लिखने की सलाह दी गई है.
MP Board Exam 2025: स्टूडेंट्स के लिए जरूरी टिप्स
- टाइम पर पहुंचें: एग्जाम सेंटर पर टाइम से पहले पहुंचें. लेट होने से बचें.
- एडमिट कार्ड: अपना एडमिट कार्ड (प्रवेश पत्र) और जरूरी चीजें साथ लेकर जाएं.
- शांत रहें: एग्जाम हॉल में शांत रहें और ध्यान से पेपर सॉल्व करें.
- साफ-साफ लिखें: आंसर शीट में साफ और स्पष्ट लिखें.
- टाइम मैनेजमेंट: टाइम को ध्यान में रखकर पेपर सॉल्व करें.
- पॉजिटिव रहें: पॉजिटिव रहें और आत्मविश्वास के साथ एग्जाम दें.

नमस्कार दोस्तों। मेरा नाम Yash Patel है और में पिछले 4 सालो से आपको सही जानकारी दे रहा हूं,Vacancy Xyz का Owner भी हूं, और Writers भी हूं, मैं इस साइट में Job, News,Tech, Finance और Auto मोबाइल की जानकारी देता हूं,जिसका Educational and Awareness Purpose है।







