EMRS Exam City Intimation Slip 2025 ,ईएमआरएस का जो आपका एग्जाम होने वाला है EMRS Admit Card आपका जारी कर दिया गया है। अभी आपको सिटी दिख रही होगी,10 दिसंबर 2025 को एडमिट कार्ड आ जाएगा,जब आप इसकी official website पर जायेगे तो आपको Emrs का एडमिट कार्ड और exam सिटी दिख जाएगी, बंकी कैसे डाउनलोड करना सारी जानकारी नीचे दी गई हैं।
EMRS Exam City आई है न की Admit Card
EMRS Exam City Link – यहां देखें ![]()
ये आपका एग्जाम सिटी का लिंक है जिसमें आपका डेट ऑफ एग्जामिनेशन मेंशन होगा कि आपका एग्जाम कब होने वाला है और जो एडमिट कार्ड है आपका 10 तारीख को जारी किया जाएगा।
How to Check EMRS Exam City – Step By Step
Step 1: Google Chrome ब्राउज़र ओपन करें
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप में Google Chrome ब्राउज़र ओपन करना है। यहां पर आपको सिंपली Vacancy Xyz लिखकर सर्च करेंगे।
पहली साइट को खोल लेना हैं
Step 2: Admit Card सेक्शन ओपन करें
क्लिक करने के बाद आपके सामने वेबसाइट ओपन होगी। यहां पे आपको एडमिट कार्ड का सेक्शन देखने को मिलेगा। जिसमें आपको सिंपली देखने को मिल जाएगा ईएमआरयस एग्जाम सिटी एडमिट कार्ड 2025
यहां पर आपको सिंपली इस पे क्लिक कर देना है।
Step 3: Exam City Link Active
क्लिक करने के बाद आपके सामने इस तरीके से पोस्ट ओपन होगी। यहां पे आपको स्क्रॉल करते हुए नीचे की तरफ आना है। जिसमें आपको नीचे की तरफ आएंगे तो देखने को मिल जाएगा।
यहां पे आपको एग्जाम सिटी का डायरेक्ट लिंक देखने को मिलेगा।जो लिंक आपका एक्टिव हो चुका है।
यहां पे आपको स्टेटस आउट शो कर रहा होगा। यहां पे आप सिंपली देख सकते हैं।
एडमिट कार्ड के आगे स्टेटस आपका सून शो कर रहा है।
It means आपका जो एडमिट कार्ड है वो अभी तक रिलीज़ नहीं हुआ है।
जैसा कि हम आपको बता देते हैं एडमिट कार्ड आपका 10 दिसंबर को रिलीज़ किया जाएगा और इसके रिगार्डिंग कोई भी अपडेट होगा यहां पे हम आपको प्रोवाइड करा देंगे।
Exam City चेक करने का फॉर्मेट
जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने इस तरीके से पेज ओपन होगा, जिसमें आपको:

- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है
- पासवर्ड डालना है
- उसके बाद सिक्योरिटी पिन को फिल करना है
- उसके बाद सबमिट के बटन पे क्लिक करना है
जैसे ही सबमिट के बटन पे क्लिक करेंगे आपके सामने जो आपका डैशबोर्ड है ओपन हो जाएगा।
वहां पे आपका सिंपली एग्जाम सिटी मेंशन होगा।
क्लिक करके चेक कर सकते हैं।
कैंडिडेट्स को प्रॉब्लम आए तो क्या करें?
और किसी कैंडिडेट्स को प्रॉब्लम फेस होती है। तो वह हमसे अपनी एग्जाम सिटी को चेक करवा सकता है। अभी किसी कैंडिडेट्स की डिटेल नहीं है। अदरवाइज हम आपको खुद ही लाइव चेक करके दिखा देते हैं।
| Admit Card | Click Here |
| Official Website | Click Here |

नमस्कार दोस्तों। मेरा नाम Yash Patel है और में पिछले 4 सालो से आपको सही जानकारी दे रहा हूं,Vacancy Xyz का Owner भी हूं, और Writers भी हूं, मैं इस साइट में Job, News,Tech, Finance और Auto मोबाइल की जानकारी देता हूं,जिसका Educational and Awareness Purpose है।







