EMRS Exam Date 2025:दोस्तों ईएमआरएस का एग्जाम शेड्यूल डिटेल वाला आ गया है जिसमें कि आपकी एग्जैक्टली किस दिन परीक्षा है उसके बारे में आपको यहां पर पता चल जाएगा। ऑफिशियल वेबसाइट पर यह आ गई है। एक बार मैं आपको दिखा भी देता हूं। अभी थोड़ी देर पहले ये जारी हुई है और इसमें जो आपका एग्जाम है उसमें किसका-किसका कब एग्जाम है देख लीजिए।
EMRS Exam Date 2025 Details
| टिप | जानकारी |
|---|---|
| एग्जाम डेट्स कन्फर्म | प्रिंसिपल, अकाउंटेंट, PGT, TGT, हॉस्टल वार्डन आदि सभी पोस्ट की डेट जारी |
| City की जानकारी | रजिस्टर्ड कैंडिडेट के लॉगिन में 15 दिन पहले दिखाई देगी |
| एडमिट कार्ड | एग्जाम से 2 दिन पहले डाउनलोड कर पाएंगे |
EMRS Exam Schedule – Post-wise Details
- जो प्रिंसिपल का एग्जाम है वो 13 दिसंबर को है, 2:30 PM से 4:30 PM।
- और जो अकाउंटेंट का एग्जाम है उनका भी एग्जाम 13 दिसंबर को है, 2:30 PM टू 4:30 PM।
- जो आपका पीजीटी का एग्जाम है वो 14 दिसंबर को है। और ये है आपका 9:00 AM टू 11:30 PM ढाई घंटे का।
- और जो टीजीटी एंड मिसलेनियस जो टीचर हैं उनका भी एग्जाम 14 दिसंबर को ही है और ये है 2:30 PM टू 5 PM, तो वो भी ढाई घंटे का हो गया।
- हॉस्टल वार्डन का जो एग्जाम है वो 21 दिसंबर को है 9 AM टू 11 AM टू 2 घंटे का।
- और जो फीमेल स्टाफ नर्स है उसका भी एग्जाम 21 दिसंबर को है 9 AM टू 11 आवर्स 2 आवर्स का।
- और जो आपका जूनियर सेक्रेटेट असिस्टेंट जो है, उसका भी 21 दिसंबर को है 2:30 PM टू 4:30 PM, ये भी 2 घंटे का एग्जाम है।
- लैब अटेंडेंट जो है इनका 21 दिसंबर को एग्जाम है 2:30 PM टू 4:30 PM।
Important Notes from the Official Notification
- अमूमन जो आपकी PGT वाली हुई वो 14 दिसंबर को हुई 9:00 AM टू 11:30 PM और जो आपकी TGT वाली हुई वो भी 14 दिसंबर को हुई यानी कि उस दिन 2:30 PM टू 5 PM।
- 14 दिसंबर को टीचिंग का जो प्रॉपर TGT और PGT परीक्षा है ये परीक्षा होनी है।
- आपको डेट तो पता ही था 13, 14, 21 — अब एग्जैक्ट शेड्यूल भी आ गया और कहीं पर इसमें कोई चेंजेस की बात नहीं है।
- रजिस्टर्ड जो कैंडिडेट हैं उनके लिए कहा गया है कि एग्जामिनेशन सिटी विल बी अलॉटेड टू द कैंडिडेट विल बी डिस्प्लेड इन देयर लॉग इन 15 डेज बिफोर द एग्जामिनेशन।
- एडमिट कार्ड एग्जाम से दो दिन पहले मिलेगी।

EMRS Exam Date 2025 Important Link
| Exam Date | यहां से देखें |
| Official Website | Click Here |

नमस्कार दोस्तों। मेरा नाम Yash Patel है और में पिछले 4 सालो से आपको सही जानकारी दे रहा हूं,Vacancy Xyz का Owner भी हूं, और Writers भी हूं, मैं इस साइट में Job, News,Tech, Finance और Auto मोबाइल की जानकारी देता हूं,जिसका Educational and Awareness Purpose है।







