मध्य प्रदेश में ईएसबी द्वारा सूबेदार स्टेनो और एएसआई एलडीसी पोस्ट के लिए 500 पदों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। एप्लीकेशन 3 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं और अंतिम तिथि 17 अक्टूबर रखी गई है।
कई स्टूडेंट्स के मन में एलिजिबिलिटी और सीपीसीटी स्कोर कार्ड को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इसी कारण आज हम इस आर्टिकल में सिलेक्शन प्रोसेस, एग्जाम पैटर्न, डिटेल सिलेबस और स्किल टेस्ट की पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप समझेंगे।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
सलेक्शन दो स्टेज में होगा –
- पहला स्टेज – लिखित परीक्षा (MCQ Test)
- कुल प्रश्न: 100
- कुल अंक: 100
- समय: 120 मिनट (2 घंटे)
- कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है।
- दूसरा स्टेज – डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और स्किल/प्रैक्टिकल टेस्ट
- सबसे पहले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा।
- उसके बाद पोस्ट के अनुसार स्किल टेस्ट (Steno या Typing)।
- इसके साथ फिजिकल और मेडिकल टेस्ट भी होंगे।
एग्जाम पैटर्न (Exam Pattern)
लिखित परीक्षा में चार विषय शामिल होंगे –
- जनरल नॉलेज और लॉजिकल रीजनिंग – 40 अंक
- रीजनिंग (Mental Ability Test) – 30 अंक
- साइंस और मैथ्स – 30 अंक
- कुल मिलाकर देखा जाए तो रीजनिंग और मैथ्स से लगभग 65 प्रश्न आएंगे।
- साइंस और जीएस से मिलाकर 35 अंक होंगे।
स्किल टेस्ट (Skill & Practical Test)
(A) स्टेनोग्राफर पोस्ट के लिए
- कुल अंक – 100
- समय – 1 घंटा
- 100 शब्द प्रति मिनट की स्पीड पर 5-5 मिनट के डिक्टेशन (दो बार)
- डिक्टेशन चेक करने के लिए 5 मिनट
- कंप्यूटर पर टाइपिंग के लिए 20 मिनट
- दोनों सेशन मिलाकर कुल 1 घंटा
- मार्किंग:
- टाइपिंग – 40+40 = 80 अंक
- डिक्टेशन – 10+10 = 20 अंक
(B) एलडीसी पोस्ट के लिए
- कुल अंक – 100
- समय – 1 घंटा
- हिंदी के दो पैराग्राफ (600 शब्द प्रत्येक)
- प्रत्येक पैराग्राफ के लिए 30 मिनट
- प्रत्येक पैराग्राफ 50-50 अंक
- पासिंग मार्क्स – 30%
फाइनल मेरिट रिटन एग्जाम (100 अंक) + स्किल टेस्ट (100 अंक) = 200 अंकों पर तैयार होगी।
फिजिकल मानदंड (Physical Criteria)
- पुरुष उम्मीदवार – हाइट 162 सेमी
- महिला उम्मीदवार – हाइट 152 सेमी
- इसमें कोई कैटेगरी-वाइज रिलैक्सेशन नहीं दिया गया है।
एलिजिबिलिटी (Eligibility Criteria)
- न्यूनतम शिक्षा – 12वीं पास
- CPCT क्वालीफाइड होना आवश्यक (MCQ + हिंदी टाइपिंग)
- कंप्यूटर डिप्लोमा होना चाहिए (DVOC, DCGCA, DOEC या समकक्ष कोर्स)
- स्टेनोग्राफर के लिए – 100 WPM शॉर्टहैंड सर्टिफिकेट (हिंदी)
सीपीसीटी स्कोर कार्ड का मुद्दा
कई स्टूडेंट्स ने हाल ही में सितंबर 2025 में CPCT पास किया है लेकिन स्कोर कार्ड अभी जारी नहीं हुआ।
- अगर 17 अक्टूबर से पहले स्कोर कार्ड आ जाता है तो फॉर्म भरा जा सकता है।
- संभावना है कि परिणाम 20 दिनों में आ जाएगा।
- यदि देरी होती है तो फॉर्म की लास्ट डेट बढ़ भी सकती है।
डिटेल सिलेबस (Detailed Syllabus)
(1) जनरल नॉलेज
- इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र, करंट अफेयर्स
(2) लॉजिकल रीजनिंग और मेंटल एबिलिटी
- एनालॉजी, क्लासिफिकेशन, सीरीज, कोडिंग-डिकोडिंग, अरिथमेटिक ऑपरेशंस
(3) साइंस और मैथ्स
- सामान्य विज्ञान के बेसिक टॉपिक
- गणित – संख्या श्रृंखला, प्रतिशत, औसत, अनुपात, समय-गति-दूरी आदि
महत्वपूर्ण बिंदु
- पेपर में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है।
- मेरिट 200 अंकों (रिटन + स्किल) पर आधारित होगी।
- टाइपिंग और स्टेनो टेस्ट में प्रैक्टिस ज्यादा जरूरी है।
- पासिंग मार्क्स स्किल टेस्ट में सिर्फ 30% हैं, लेकिन सिलेक्शन मेरिट पर निर्भर करेगा।