vacancyxyz

MP Super 100 Yojana 2025: NEET और IIT की मुफ्त कोचिंग के लिए शुरू हुई सुपर 100 योजना, आज आवेदन की अंतिम तिथि

MP Super 100 Yojana 2025

MP Super 100 Yojana 2025: मध्य प्रदेश में मेधावी विद्यार्थियों को निशुल्क NEET और IIT की कोचिंग की सुविधा देने के लिए मध्य प्रदेश सुपर 100 योजना शुरू की गई है। इस योजना के लिए 26 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

MP Super 100 Yojana 2025

मध्य प्रदेश सरकार ने मेधावी विद्यार्थियों एवं गरीब परिवार के बच्चों को उच्च शिक्षा जैसे की IIT एम्स या फिर अन्य बड़े संस्थान में पढ़ने का सपना देखने वाले विद्यार्थियों को महंगी कोचिंग फ्री में दिलवाने के लिए मध्य प्रदेश सुपर 100 योजना की शुरुआत की है।

प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार राज्य के मेधावी विद्यार्थियों को मुक्त कोचिंग, हॉस्टल, स्मार्ट क्लास, लैब और करियर काउंसलिंग जैसी सुविधाएं बिल्कुल निशुल्क उपलब्ध करवाने वाली है। इस योजना के अंतर्गत आवेदन फॉर्म ऑनलाइन जमा किए जा रहे हैं। जिनकी अंतिम तिथि 26 जुलाई है। 26 जुलाई से पहले 10वीं पास विद्यार्थी इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं।

MP Super 100 Yojana 2025

MP Super 100 Yojana 2025 Education Qualification

  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही सुपर 100 योजना के अंतर्गत केवल 10वीं पास कर चुके विद्यार्थी आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं।
  • शासकीय स्कूलों के 10वीं पास छात्र ही इस योजना के लिए पात्र माने जाएंगे।

MP Super 100 Yojana 2025 Online Apply

  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन फार्म जमा करने के लिए आपको एमपी ऑनलाइन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको मध्य प्रदेश सुपर 100 योजना आवेदन लिंक दिखाई देगा, इस पर क्लिक कर दीजिए।
  • आवेदन फार्म में सबसे पहले आपको 10वीं कक्षा का रोल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिए।
  • कक्षा 10वीं की जानकारी खुलकर आ जाएगी जैसे आप वेरीफाई कर लीजिए और अगले पेज पर जाकर परीक्षा शुल्क का भुगतान कर दीजिए।
  • परीक्षा शुल्क आपको ₹200 देना होगा।

MP Super 100 Yojana 2025 Exam Date

मध्य प्रदेश सुपर 100 योजना के लिए पूरे राज्य में परीक्षा 3 अगस्त को आयोजित की जाएगी। पहले JEE फिर NEET की परीक्षा होगी। यह परीक्षा मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में आयोजित की जाएगी। 3 अगस्त को होने वाली परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को भोपाल के सुभाष स्कूल और इंदौर के मल्हार आश्रम स्कूल में निशुल्क कोचिंग सुविधा प्रदान की जाएगी।

Important Link:-

Also Read:- MP Board Second Exam Result 2025 OUT: एमपी बोर्ड दूसरी परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, यहां देखे Direct Link

3 thoughts on “MP Super 100 Yojana 2025: NEET और IIT की मुफ्त कोचिंग के लिए शुरू हुई सुपर 100 योजना, आज आवेदन की अंतिम तिथि”

  1. free bingo united kingdom, big poker tournaments uk and rules
    of roulette uk, or new zealandn roulette games

    my web-site blackjack strategy simulator;
    Clay,

  2. netent casino list usa, wild life slots australia and united kingdom casino club,
    or united kingdom civil war poker tables

    My site; how to earn money by cricket betting online (Rosalind)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top