MP Police Constable Unit Allotment 2025 New:मध्य प्रदेश कांस्टेबल भर्ती 2023 में जितने भी बच्चे exam दिया हैं ओर उनका रिजल्ट भी आ चुका है साथ में फाइनल लिस्ट भी आ चुकी है, बहुत सारे पास अभ्यर्थियों को इंतजार था कि हमारी ज्वाइनिंग जिला और ट्रेनिंग सेंटर कहा रहेगा तो, फाइनली ESB ने PHQ के द्वारा जारी MP Police Constable Unit Allotment 2025 जारी कर दिया गया हैं, जो भी अभ्यर्थी पास हो गए हैं, वो अपना अपना चेक करें।
MP Police Constable Recruitment 2025 Unit Allotment कैसे देखें
- सबसे पहले MPESB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
- फिर जैसे ही आप इसकी साइट को खोलेंगे तो आपको पहले पेज में ही न्यू अपडेट दिखेगा
- फिर उस 🖇️ लिंक में क्लिक करके, खोल देना हैं।
- फिर अपना रजिस्ट्रेशन ID और DOB डाल कर,Captcha डाल करें, खोल लें
- जैसे ही आप खोल लेंगे तो आपका नाम और पिता जी का नाम के साथ ज्वाइनिंग जिला और ट्रेनिंग सेंटर दिखने लगेगे।
- आप अपना रेफरेंस जिला एक बार जरूर देख लेना
NOTE 🚫 – मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती मेडिकल के लिए, फिजिकल ट्रेनिंग के लिए जब आप अपना MP Police Constable Recruitment 2025 Unit Allotment चेक करेंगे वहां पर पूरे Instructions दिए गए हैं आप एक बार उसको खोल कर जरूर पढ़ें ।
MP Police Constable Unit Allotment 2025 Joining के लिए जरूर दस्तावेज देखें
- अपनी 02 पासपोर्ट साइज फोटो
- अपना पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- चरित्र प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- रोजगार पंजीयन भी रख लेना
- अपनी 10वीं और 12वीं की अंकसूची
- फाइनल रिजल्ट सूची
मैंने आपको इस पेज में मध्य प्रदेश कांस्टेबल इन अलॉटमेंट और जॉइनिंग के बारे में बता दिया हूं ऐसी कुछ भी अपडेट आती है आपको हमारे पेज में देखने को मिल जाएगा। धन्यवाद

नमस्कार दोस्तों। मेरा नाम Yash Patel है और में पिछले 4 सालो से आपको सही जानकारी दे रहा हूं,Vacancy Xyz का Owner भी हूं, और Writers भी हूं, मैं इस साइट में Job, News,Tech, Finance और Auto मोबाइल की जानकारी देता हूं,जिसका Educational and Awareness Purpose है।







