SSC GD Answer Key 2025 OUT: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की Answer Key जारी हो गई है। अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर आसानी से चेक करें और जानें आपके कितने जवाब सही हैं। डायरेक्ट लिंक यहां पाएं!
दोस्तों, एसएससी (SSC) जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 (SSC GD Constable Exam 2025) की आंसर-की (Answer Key) जारी कर दी गई है! कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर SSC GD Answer Key 2025 जारी कर दी है।
4 फरवरी से 25 फरवरी तक चली इस परीक्षा में लाखों युवाओं ने भाग लिया था। ये परीक्षा अलग-अलग शिफ्टों (Shifts) में ऑनलाइन (Online) हुई थी। अब सभी उम्मीदवार बेसब्री से आंसर-की का इंतजार कर रहे थे, जो आखिरकार जारी हो गई है।
कैसे करें SSC GD Answer Key 2025 डाउनलोड
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की SSC GD Answer Key 2025 का लिंक 4 मार्च को शाम 5.40 बजे एक्टिव (Active) हो गया है। आप नीचे दिए गए स्टेप्स (Steps) को फॉलो (Follow) करके आसानी से SSC GD Answer Key 2025 डाउनलोड कर सकते हैं:
- सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट पर आपको “ SSC GD Answer Key 2025 ” का सेक्शन (Section) दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
- अब “SSC GD Answer Key 2025 Download Link” (एसएससी जीडी आंसर की 2025 डाउनलोड लिंक) पर क्लिक करें।
- यहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर (Registration Number) या रोल नंबर (Roll Number) और पासवर्ड (Password) डालने के लिए कहा जाएगा। अपनी डिटेल्स ध्यान से भरें।
- डिटेल्स भरने के बाद “Submit” (सबमिट) बटन पर क्लिक करें।
- सबमिट करते ही आपके सामने एसएससी जीडी की आंसर-की (Answer Key) और रिस्पॉन्स शीट (Response Sheet) खुल जाएगी।
- अब आप अपने प्रश्नों के सही उत्तर देख सकते हैं और पीडीएफ फाइल (PDF File) को डाउनलोड (Download) करके भविष्य के लिए सुरक्षित (Save) कर सकते हैं।
अगर लगता है कोई जवाब गलत है, तो क्या करें?
एसएससी (SSC) आपको ये मौका भी देता है कि अगर आपको लगता है कि SSC GD Answer Key 2025 में किसी प्रश्न का जवाब गलत दिया गया है, तो आप उस पर आपत्ति (Objection) दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने के लिए आपको एसएससी की वेबसाइट पर एक निर्धारित प्रक्रिया (Procedure) का पालन करना होगा।
SSC GD Answer Key 2025 डाउनलोड करने का लिंक (Link) कभी भी बंद कर सकता है। इसलिए, जितना जल्दी हो सके, आंसर-की डाउनलोड कर लें और अपने जवाबों का मिलान कर लें।
Also Read:- MP TET Varg 3 Result 2025 OUT: एमपी टेट वर्ग 3 का रिजल्ट हुआ जारी, यहां देखें अपना स्कोरकार्ड
Adarsh Singh namaste