MP Board Exam 2025: एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 में पेपर लीक करने वालों पर कसा शिकंजा! टेलीग्राम पर चल रहे थे फर्जी चैनल, पुलिस ने किया खुलासा! जानिए कैसे रहें सावधान और क्या है पूरा मामला!
मध्य प्रदेश बोर्ड (MP Board) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों, और उनके माता-पिता, दोनों के लिए एक जरूरी खबर है! अगर आप भी टेलीग्राम पर पेपर लीक होने की अफवाहों में आकर अपनी पढ़ाई से भटक रहे हैं, तो ये खबर आपको सावधान कर देगी. दरअसल, MP Board Exam 2025 की परीक्षाओं के शुरू होते ही भोपाल साइबर क्राइम सेल हरकत में आ गई है. पुलिस ने टेलीग्राम पर पेपर लीक करने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस ने ऐसे पांच टेलीग्राम चैनलों को चिन्हित किया है जो पेपर लीक करने का दावा कर रहे थे. चौंकाने वाली बात ये है कि इन चैनलों से 50 हजार से ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं! इनमें विद्यार्थी और उनके अभिभावक भी शामिल हैं. यानी, पेपर लीक की अफवाहों का जाल कितना बड़ा है, इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं.
MP Board Exam 2025
साइबर सेल ने एक हफ्ते पहले ही ऐसे दो चैनल चलाने वाले एक आरोपी को भिंड से गिरफ्तार किया था. और अब बाकी तीन चैनल चलाने वालों की लोकेशन भी मिल गई है. ये लोग छिंदवाड़ा, मंदसौर और रीवा में बैठे हैं. साइबर सेल इन आरोपियों को पकड़ने के लिए स्थानीय पुलिस की मदद ले रही है. जल्द ही इन सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
कौन हैं ये लोग जो पेपर लीक करने का दावा करते हैं?
ये गिरोह अलग-अलग राज्यों में फैला हुआ है. ये लोग टेलीग्राम ग्रुप बनाकर छात्रों को असली पेपर देने का दावा करते हैं. लेकिन, हकीकत ये है कि ये सब फर्जी होता है. ये लोग छात्रों को गुमराह करके उनसे पैसे ऐंठते हैं. और सबसे बड़ी बात, ये छात्रों का भविष्य खतरे में डालते हैं.
MP Board Exam 2025 बोर्ड ने दी चेतावनी!
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) के सचिव केडी त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने साइबर क्राइम को 13 टेलीग्राम ग्रुपों के नाम और उनकी पूरी जानकारी दे दी है. उन्होंने छात्रों को इन ग्रुपों के झांसे में नहीं आने की सलाह दी है. उनका कहना है कि ये ग्रुप छात्रों को असली प्रश्नपत्र देने का दावा करते हैं, जो कि बिल्कुल गलत है. प्रश्नपत्र कभी भी ऑनलाइन लीक नहीं हो सकता. बोर्ड लगातार ऑनलाइन निगरानी कर रहा है और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
12वीं की परीक्षा में पकड़े गए नकलची!
आपको बता दें कि MP Board Exam 2025 की 12वीं की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई है. पहले दिन हिंदी का पेपर था. इस परीक्षा में पूरे राज्य में छह नकलची पकड़े गए. इनमें से तीन भोपाल जिले के थे और तीन डिंडोरी के. इससे पता चलता है कि कुछ छात्र अब भी नकल करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बोर्ड और पुलिस दोनों ही इस पर कड़ी नजर रख रहे हैं.
भोपाल में 103 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी. यहां 21,836 छात्रों को परीक्षा देनी थी, लेकिन 21,268 छात्र ही शामिल हुए. 568 छात्र अनुपस्थित रहे.
पेपर कैसा था?
परीक्षा देने वाले छात्रों ने बताया कि हिंदी का पेपर आसान तो था, लेकिन थोड़ा लंबा था. पेपर सिलेबस के हिसाब से ही था. यानी, अगर आपने पूरे साल अच्छे से पढ़ाई की है, तो आपको पेपर में कोई दिक्कत नहीं होगी.