T20 World Cup 2026:चलिए बात करते हैं T20 World Cup 2026 Team India की। आज Team India T20 Squad 2026 का ऑफिशियल ऐलान कर दिया गया है। 15 सदस्यीय टीम में कई बड़े और चौंकाने वाले फैसले देखने को मिले हैं, जिसने फैंस के बीच चर्चा तेज कर दी है।
Suryakumar Yadav Captain T20
इस बार Suryakumar Yadav Captain T20 के रूप में टीम इंडिया की कमान संभालते नजर आएंगे। कप्तानी की जिम्मेदारी उनके हाथों में सौंपी गई है और टीम का पूरा कॉम्बिनेशन उनके लीडरशिप के आसपास बनाया गया है।
Axar Patel Vice Captain T20
टीम सिलेक्शन में एक और बड़ा फैसला लिया गया है। Axar Patel Vice Captain T20 बनाए गए हैं। यह पहली बार है जब अक्षर पटेल को T20 में उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है।
India T20 World Cup Team Selection में बड़े बदलाव
इस India T20 World Cup Team Selection में कई बड़े नाम टीम से बाहर हैं। Rohit Sharma Virat Kohli Not in T20 Team सबसे बड़ी और चौंकाने वाली खबर बनकर सामने आई है। दोनों दिग्गज खिलाड़ी इस बार T20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगे।
Shubman Gill Dropped From T20 Team
सबसे ज्यादा चर्चा में रहा फैसला है Shubman Gill Dropped From T20 Team। जो खिलाड़ी पहले वाइस कैप्टन बनाए गए थे, उन्हें इस बार 15 सदस्यीय स्क्वाड में जगह नहीं मिली। यह फैसला सिलेक्शन का सबसे बड़ा सरप्राइज माना जा रहा है।
Ishan Kishan Comeback T20
दो सालों के बाद Ishan Kishan Comeback T20 टीम इंडिया में हुआ है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार परफॉर्मेंस के बाद उन्हें फिर से मौका दिया गया है।
Rinku Singh Return Team India
लोअर मिडिल ऑर्डर में मजबूती देने के लिए Rinku Singh Return Team India हुआ है। हाल के मैचों में नजर न आने के बावजूद उन्हें एक बार फिर से स्क्वाड में शामिल किया गया है।
India Playing 11 T20 World Cup पर मंथन
अब सबसे बड़ा सवाल है कि India Playing 11 T20 World Cup कैसी होगी। टीम बैलेंस्ड नजर आ रही है लेकिन प्लेइंग इलेवन को लेकर मंथन जारी रहेगा, खासकर बल्लेबाजी और स्पिन कॉम्बिनेशन को लेकर।
Team India T20 Squad 2026 पर फाइनल नजर
कुल मिलाकर Team India T20 Squad 2026 युवा खिलाड़ियों और अनुभव का मिश्रण है। कई खिलाड़ी पहली बार T20 वर्ल्ड कप खेलते नजर आएंगे और इसी वजह से यह टीम चर्चा का केंद्र बनी हुई है।

नमस्कार दोस्तों। मेरा नाम Yash Patel है और में पिछले 4 सालो से आपको सही जानकारी दे रहा हूं,Vacancy Xyz का Owner भी हूं, और Writers भी हूं, मैं इस साइट में Job, News,Tech, Finance और Auto मोबाइल की जानकारी देता हूं,जिसका Educational and Awareness Purpose है।







