West Central Railway Bharti 2025: पश्चिम मध्य रेलवे ने अपरेंटिस के 2865 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा की जाने वाली है जो कि भोपाल, जबलपुर और कोटा यूनिट के अंतर्गत की जाएगी।
West Central Railway Bharti 2025 Post Details
पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत निकाली गई अपरेंटिस से भर्ती के तहत आवेदन फार्म जमा करने के लिए उम्मीदवार के पास 10वीं और आईटीआई की मार्कशीट होनी चाहिए। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं। यह भर्ती कुल 2865 पदों पर निकाली गई है।

West Central Railway Bharti 2025 Education Qualification
इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन फार्म जमा करने वाले उम्मीदवार के पास 50% से अधिक अंकों के साथ 10वीं कक्षा पास होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड से NCVT या फिर SCVT के द्वारा आईटीआई का डिप्लोमा होना चाहिए।
West Central Railway Bharti 2025 Age Limit
आवेदन फार्म जमा करने वाली उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 साल होनी चाहिए। इसके अलावा अधिकतम आयु 24 वर्ष रखी गई है। उम्मीदवार की आयु सीमा की गणना 20 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी और सभी वर्ग के आरक्षित उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी मिलेगी।
West Central Railway Bharti 2025 Application Fee
इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन फार्म जमा करने वाले उम्मीदवारों को कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जनरल, ओबीसी और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 141 रुपए का शुल्क भुगतान करना होगा, तो वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिला उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क मात्र 41 रुपए रखा गया है।
West Central Railway Bharti 2025 Selection Process
यह भर्ती 10वीं पास उम्मीदवार के लिए निकाली गई है और भर्ती के अंतर्गत आवेदक को किसी भी परीक्षा में शामिल होने की आवश्यकता नहीं है। उम्मीदवार का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
West Central Railway Bharti 2025 Application Process
- आवेदन फार्म जमा करने के लिए सबसे पहले आपको रेलवे की वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज से नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर लीजिए।
- नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के बाद आपको सभी योग्यता की जानकारी नोटिफिकेशन में देखना है।
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना है।
- रजिस्ट्रेशन के बाद आपको जो आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा उसके माध्यम से आपको वेबसाइट में लॉगिन करना है।
- लॉगिन करने के बाद आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा उस आवेदन फार्म में मांगी जा रही सभी जानकारी को भरना होगा।
- सभी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
- इसके बाद अगले पेज में आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- शुल्क भुगतान हो जाने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके आप अपने आवेदन फार्म को जमा कर सकते हैं।
- आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक जमा हो जाए तो इसका एक प्रिंटआउट निकाल लीजिए।
Important Dates
Notification Date | 20 August 2025 |
Online Application Start Date | 30 August 2025 |
Online Application End Date | 29 September 2025 |
Important Link
- Notification: Click Here
- Online Apply: Click Here
- Official Website: Click Here
Just about all of what you mention is supprisingly appropriate and that makes me ponder why I hadn’t looked at this in this light previously. This particular piece really did switch the light on for me personally as far as this specific subject goes. But there is 1 position I am not necessarily too comfortable with so whilst I try to reconcile that with the core theme of your position, permit me observe what all the rest of the subscribers have to point out.Well done.
67y1jg
I couldn’t resist commenting
I wanted to send you that very small observation to be able to thank you the moment again considering the wonderful knowledge you’ve discussed above. It is really strangely open-handed of people like you giving without restraint all some people would’ve supplied as an ebook in order to make some money for themselves, even more so considering that you might have done it in the event you considered necessary. These basics as well acted to provide a fantastic way to comprehend some people have similar interest much like my very own to understand many more when considering this condition. I know there are thousands of more pleasurable occasions in the future for individuals who scan your blog.