UP TET 2026 Exam Date Out:अब जब से नए अध्यक्ष साहब बने हैं तो पहली बात मैं आपको बता दूं कि उत्तर प्रदेश में यूपीटेट 2026 की इन्होंने डेट जारी कर दी है ऑफिशियल। यह उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का ये प्यारे बच्चों नोटिस है जो जारी किया है कि यूपीटेट की जो परीक्षा है 2026 की वो दो तीन और चार तारीख को प्यारे बच्चों आयोजित की जाएगी।

UP TET 2026 Exam Date Out
यूपीटेट की जो परीक्षा है 2026 की वो दो, तीन और चार तारीख को आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश में 10000 से ज्यादा टीचर के पद खाली हैं।
UPTET 2026 Eligibility for Primary Level
प्राइमरी के लिए अगर आप हैं तो 12th में 50% या दो वर्ष का आपने डीएलएड पीटीसी किया हो या ग्रेजुएशन प्लस बीएड 2020 के नोटिफिकेशन में मान्यता। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के बाद अब स्थिति बदल गई है तो बीएड वाले प्राइमरी में एजिबल नहीं है तो पेपर वन नहीं दे पाएंगे। पुराने शिक्षक जो है पुराने वाले वो दे सकते हैं।
UPTET Primary Level Syllabus 2026
प्राइमरी लेवल का सिलेबस होता है। इसमें सीडीपी के 30 प्रश्न आते हैं। हिंदी के 30 प्रश्न आते हैं। अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत भाषा में से आपको एक भाषा चुननी है उसके 30 प्रश्न होंगे। गणित के 30 प्रश्न होंगे और पर्यावरण के 30 प्रश्न होंगे।
UPTET Preparation Batch Update
जो बच्चे तैयारी करना चाहे तो प्रवेश बैच की यह प्यारे बच्चों क्लासेस है। रिकॉर्डेड बैच है अभी लेकिन जो नया बैच हम लेकर आएंगे वो बैच आपको निशुल्क मिलेगा।

नमस्कार दोस्तों। मेरा नाम Yash Patel है और में पिछले 4 सालो से आपको सही जानकारी दे रहा हूं,Vacancy Xyz का Owner भी हूं, और Writers भी हूं, मैं इस साइट में Job, News,Tech, Finance और Auto मोबाइल की जानकारी देता हूं,जिसका Educational and Awareness Purpose है।







