MP Government Job Vacancy 2025 New: मध्य प्रदेश के सभी छात्रों के लिए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा नर्सिंग और मेडिकल ऑफिसर नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है यह भारती स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आता है जो जिला और पब्लिक हेल्थ के द्वारा कंडक्ट कराई जाएगी अगर आप भी नर्सिंग और मेडिकल की लाइन में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप लोगों के लिए सुनहरा मौका है ।
बता दूं कि एमपीपीएससी नर्सिंग ऑफीसर 2025 वेकेंसी और एमपीपीएससी मेडिकल ऑफिसर वैकेंसी 2025 के लिए आवेदन फार्म 27 मार्च 2025 से स्टार्ट हो चुके हैं और इसकी अंतिम तिथि 26 अप्रैल 2025 रखी गई है,MPPSC Nursing Officer Bharti के आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भरे जाएंगे और 21 वर्ष के सभी अभ्यर्थी इसमें आवेदन कर सकते हैं बाकी की जानकारी इस पेज में आप देख सकते हैं
MPPSC Nursing Officer Recruitment 2025
MPPSC district office public health Bharti 2025
Madhya Pradesh public service commission Recruitment Online Job 2025
पदनाम -स्वास्थ्य विभाग ( DPH ,डिस्ट्रिक्ट ऑफ पब्लिक हेल्थ)(1. नर्सिंग ऑफीसर 2. मेडिकल ऑफिसर)
कुल पद – 12 पद जारी किए गए हैं, आप अपनी कैटेगरी के अनुसार पद पोस्ट देख सकते हैं।
योग्यता
- एमपीपीएससी नोटिफिकेशन 2025 के द्वारा जारी की गई इस भर्ती के लिए एमएससी नर्सिंग/बीएससी नर्सिंग/बीएससी नर्सिंग साथ में हॉस्पिटल मैनेजमेंट में पीजी डिग्री होना चाहिए।
- मध्य प्रदेश नर्सिंग काउंसिल में पंजीयन अनिवार्य है नर्सिंग पद के लिए 10 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए
- योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इसको ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देखें
उम्र सीमा – MPPSC Recruitment 2025 की इस भर्ती के लिए आपकी उम्र सीमा कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए,आरक्षित वर्ग के सभी उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी आपकी उम्र सीमा 1 जनवरी 2025 से मापी जाएगी।
सैलरी – शुरुआती महीने में आपको ₹39000 सैलरी मिलेगी बाकी के अन्य भत्ते जैसे कि महंगाई भत्ता, चिकित्सा भत्ता, परिवहन भत्ता आदि भी आपको दिया जाएगा
आवेदन कैसे करें-
- सबसे पहले एमपीपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं नीचे लिंक दी गई है
- अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें
- अपनी सभी जरूरी दस्तावेज डिटेल्स को भरें और अपलोड करें
- फॉर्म सबमिट करके उसके प्रिंट कॉपी सुरक्षित रख ले
आवेदन फीस
- सामान्य वर्ग (Gen+EWS)और अन्य राज्यों के लिए ₹500 रुपए
- और आरक्षित वर्ग जैसे ओबीसी,एससी,एसटी साथ में सभी महिलाओं के लिए ₹250 रुपए
MP Government Job Vacancy 2025 महत्वपूर्ण तिथि-
- आवेदन फार्म 27 मार्च 2025 से शुरू हो गए हैं
- आवेदन भरने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल 2025 है
- फार्म में सुधार की तिथि 28 अप्रैल 2025
महत्वपूर्ण लिंक
Notification | Dowload Here |
Apply Form | Click Here |
Official website | Click here |
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
- लिखित परीक्षा (Medical+Nursing)
- दस्तावेज सत्यापन
- मेडिकल टेस्ट
परीक्षा पैटर्न –
- सामान्य विज्ञान – 30 अंक
- नर्सिंग या मेडिकल विषय –70 अंक
- कुल:100 अंक
- परीक्षा का समय 120 मिनट 2 घंटे
- वस्तुनिष्ठ (MCQ) प्रकार के प्रश्न होंगे
- कोई भी नकारात्मक अंक नहीं होगा
Government job
Good response in return of this matter with genuine arguments and explaining all about that. https://bookofdead34.wordpress.com/
Attractive section of content. I jusst stumbled upon your webste aand in accession capital to assert that I acquire in fact enjoyed account
your blog posts. Anyway I will be subscribing to
your feeds and even I achievement you access consistently quickly. https://www.bridgewaystaffing.com/employer/tonybet/
Hi this is kind of of off topic but I was wanting to know if blogs use WYSIWYG editors or if you have to manually code with HTML. I’m starting a blog soon but have no coding skills so I wanted to get advice from someone with experience. Any help would be enormously appreciated!
I discovered your blog site on google and check a few of your early posts. Continue to keep up the very good operate. I just additional up your RSS feed to my MSN News Reader. Seeking forward to reading more from you later on!…