vacancyxyz

DRDO SSPL Vacancy 2025: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन DRDO में बिना परीक्षा निकली सीधी भर्ती, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन

DRDO SSPL Vacancy 2025

DRDO SSPL Vacancy 2025: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन DRDO ने Project Assistant I, Project Assistant II & MTS  के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के अनुसार 26 सितंबर को इन पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

DRDO SSPL Vacancy 2025 Post Details

यह भर्ती डीआरडीओ के अंतर्गत निकाली गई है जिसमें Assistant I, Project Assistant II & MTS  के पदों पर भर्ती की जाएगी। Project Assistant I  के 12 पद Project Assistant II  के 01 और MTS के 01 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।

यह भर्ती इंटरव्यू के आधार पर आयोजित की जा रही है। यानी कि अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार की परीक्षा में शामिल नहीं होना है। केवल इंटरव्यू के आधार पर ही चयन किया जाएगा। इंटरव्यू का आयोजन 26 नवंबर 2025 सुबह 11:00 से होगा।

DRDO SSPL Vacancy 2025

DRDO SSPL Vacancy 2025 Education Qualification

  • Project Assistant I : उम्मीदवार के पास साइंस एवं इंजीनियरिंग के विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए एवं उम्मीदवार के पास कम से कम 3 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए।
  • Project Assistant II: उम्मीदवार के पास आईटीआई /डिप्लोमा /इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक /इंस्ट्रूमेंटेशन या कंप्यूटर साइंस में होना चाहिए.
  • इसके अलावा उम्मीदवार के पास 01 से 02 साल का कार्य अनुभव, इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेंट्स/ सिस्टम/सेमीकंडक्टर प्रोसेसिंग का होना चाहिए।
  • MTS: इन पदों पर आवेदन फार्म जमा करने वाली उम्मीदवार के पास 12वीं कक्षा पास की मार्कशीट होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार को कंप्यूटर चलाने का बेसिक ज्ञान होना चाहिए।

DRDO SSPL Vacancy 2025 Salary

  • Project Assistant I, ₹30,000/-
  • Project Assistant II, ₹26,000/-
  • MTS, 22,000/-

DRDO SSPL Vacancy 2025 Age Limit

  • इन पदों पर आवेदन फार्म जमा करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल एवं अधिकतम आयु 28 इस साल होनी चाहिए।
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी गई है वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग को 3 साल की छूट दी जाएगी।

Important Dates

Notification Date 19 September 2025
Interview Date 26 September 2025

Important Link

Also Read:MP High Court Vacancy 2025: मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में पर्सनल असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Scroll to Top