vacancyxyz

MPESB Group 4 Result 2025 Out -Cut off,मेरिट लिस्ट, टॉपर लिस्ट जारी,esb.mp.gov.in अपने रिजल्ट चेक करें

MPESB Group 4 Result 2025

MPESB Group 4 Result 2025 अपडेट- अब ग्रुप 4 का रिजल्ट जारी हो चुका है। क्या कट ऑफ रहा है, टॉप 10 कैंडिडेट के मार्क्स कितने हैं—तमाम जानकारी आज के इस पेज में आपको बताएंगे, चलिए जानते हैं कैसे रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Group 4 Result 2025

विषयविवरण
रिजल्ट जारीग्रुप फोर का रिजल्ट 25 नवंबर 2025 को 6:20 पर जारी किया गया
परीक्षा तिथि7 से 9 मई के बीच आयोजित
कुल आवेदक52000 से अधिक प्रवेश पत्र जारी
उपस्थित अभ्यर्थी33540
अनुपस्थित19,000 से अधिक
परिणाम देखने की प्रक्रियाएप्लीकेशन नंबर, DOB, मदर नेम के पहले दो अक्षर और आधार के अंतिम चार अंक डाल कर

Group 4 Result पूरी जानकारी

रिजल्ट देखने का तरीका

  • एएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट में ग्रुप फोर का रिजल्ट रिलीज़ कर दिया गया है।
  • जैसे ही रिजल्ट पर क्लिक करेंगे, एप्लीकेशन नंबर डीओबी फर्स्ट टू लेटर ऑफ मदर नेम और लास्ट फोर डिजिट आधार कार्ड डालकर रिजल्ट ओपन कर सकते हैं।
  • Result यहां देखेंडाउनलोड करें

Top 10 Candidates Details

  • टॉप 10 में देखिए मयंक भार्गव भोपाल सिटी, इसके अलावा सागर, सतना, भोपाल, भोपाल, भोपाल, खंडवा, सागर और भोपाल के अभ्यर्थी शामिल हैं।
  • हमारी तरफ से सभी टॉप 10 में आए अभ्यर्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

Group 4 Cut Off 2025 Details

कट ऑफ किसका क्या रहा हैं ?

एमपी ग्रुप फोर रिक्रूटमेंट टेस्ट 2024 का कट ऑफ जारी किया गया है।

सहायक ग्रेड 3 (UR Open)

  • कट ऑफ: 100
  • वेटिंग: 100
  • कट ऑफ परसेंटाइल फॉर्म में है।

सहायक ग्रेड 3 (OBC Open)

  • कट ऑफ: 99.78
  • इससे कम पर वेटिंग लिस्ट अलॉट नहीं होगी।

SC Category

  • कोडिंग क्लर्क: 98.81
  • वेटिंग: 95

OBC Female (Assistant Grade 3)

  • कट ऑफ: 99.45
  • वेटिंग परसेंटाइल: 99.3698

EWS (Assistant Grade 3 – माध्यमिक शिक्षा मंडल)

  • कट ऑफ: 99.64
  • इससे कम मार्क्स होने पर वेटिंग लिस्ट भी नहीं।

कट ऑफ काफी ज्यादा गया है और जैसा बताया गया था उसी के मुताबिक हाईली कट ऑफ देखने को मिला है।

अन्य पोस्ट व विभागों का कट ऑफ

  • स्टेनोग्राफर बैकलॉग
  • संविदा सैनिक
  • भूतपूर्व सैनिक
  • ग्रंथपाल
  • रिकॉर्ड क्लर्क
  • स्टेनोटाइपिस्ट
  • सभी के अलग-अलग पोस्ट कोड अनुसार कट ऑफ आप देख पाओगे।

उपस्थित और अनुपस्थित अभ्यर्थियों का विवरण

  • 52000 से अधिक प्रवेश पत्र जारी
  • 33540 अभ्यर्थी शामिल
  • 19,000 अभ्यर्थी अनुपस्थित
  • यह एक बड़ा आंकड़ा है जिसमें कई अभ्यर्थी एब्सिशेंट रहे हैं।

MPESB Group 4 Result 2025 महत्वपूर्ण सूचना

  • जिन अभ्यर्थियों का सिलेक्शन हुआ है वे अपना रिजल्ट हमारे WhatsApp Group पर भेज सकते हैं।
  • कमेंट बॉक्स में अपना नंबर, किस में आपका एग्जाम था, जरूर बताइएगा।

MPESB Group 4 Result 2025 Update

6 महीने से ज्यादा इंतजार के बाद आखिरकार आज रिजल्ट जारी कर दिया गया है। हर कैटेगरी और हर पोस्ट कोड का कट ऑफ स्क्रीन पर विस्तृत रूप से उपलब्ध है। कट ऑफ काफी ज्यादा हाई रहा है क्योंकि वैकेंसी कम और कैंडिडेट अधिक थे।

MPESB Group 4 Result 2025 Out -Cut off,मेरिट लिस्ट, टॉपर लिस्ट जारी,esb.mp.gov.in अपने रिजल्ट चेक करें

नमस्कार दोस्तों। मेरा नाम Yash Patel है और में पिछले 4 सालो से आपको सही जानकारी दे रहा हूं,Vacancy Xyz का Owner भी हूं, और Writers भी हूं, मैं इस साइट में Job, News,Tech, Finance और Auto मोबाइल की जानकारी देता हूं,जिसका Educational and Awareness Purpose है।

Scroll to Top