MP Ladli Bahna Yojna 30th installation Update:सभी मध्य प्रदेश के लाखों महिलाओं को इस समय एमपी लाडली बहना योजना 30th किस्त का बहुत बेसब्री से इंतजार है क्योंकि अभी हाल ही में डॉक्टर मोहन यादव जी ने ऐलान किया था कि नवंबर के बाद अब सभी लाडली बहनों को ₹1500 की राशि दी जाएगी, साथ में पिछले महीने का बोनस ₹250 भी बचा हुआ है,
इसलिए लाडली बहना योजना 30वीं किस्त का बेसब्री से सभी बहनों को इंतजार है, मैं आपको बता दूं कि या इंतजार जल्द खत्म होने वाला है क्योंकि जल्दी ही आपके कोई खाते में पैसे डाले जा रहे हैं,इस आर्टिकल में आपको आने वाली एमपी लाडली बहना योजना 30th किस्त की सभी जानकारी बताने वाले हैं कि कब और कैसे आएगी, कैसे चेक कर पाएंगे।
MP Ladli Bahna Yojna 30th installation
Ladli Bahna Scheme 2025 installation 30th date Highlights
| विभाग | महिला एवं बाल विकास विभाग |
| योजना | लाडली बहना योजना |
| आगामी किस्त | 30वीं |
| 30th किस्त date | 15 तारीख को |
| राज्य | MP |
| लाभार्थी | केवल MP की महिलाएं |
| ऑफिशियल वेबसाइट | https://cmladlibahna.mp.gov.in/ |
मध्य प्रदेश लाडली बहना योजना 30वीं किस्त अपडेट
यह लाडली बहना योजना गरीब महिलाओं के लिए शुरू किया गया था अब तक 29 किस्त दी जा चुकी है, इसीलिए अब लाडली बहनों को 30वीं किस्त का इंतजार है इस बार यह किस्त जल्दी आपके खाते में डाल दी जाएगी साथी में लाडली बहना योजना 30वीं किस्त ₹1500 इस बार आपको दिया जा रहा है ताकि आप अपने बच्चों के देखरेख और अपना घर आसानी से चला सके
एमपी लाडली बहना योजना 30th किस्त कब होगी जारी ?
मध्य प्रदेश की सभी लाडली बहनों को 30वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है तो मैं आपको बता दूं कि डॉक्टर मोहन यादव जी ने इस बार बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि अब नवंबर महीने के बाद सभी लाडली बहनों को ₹1500 की राशि उनके खाते में दी जाएगी
अब सवाल यह है कि आखिर लाडली बहना योजना 30वीं किस्त किस तारीख को जारी होगी तो मुझे बताने में खुशी हो रही है कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अगली बार की तरह इस बार भी यह किस्त 15 नवंबर को जारी की जाएगी, अगर यह किस्त 15 नवंबर को नहीं जारी की जाती है तो उसके एक-दो दिन बाद अवश्य ही जारी कर दी जाएगी
MP Ladli Bahna Yojna 30th installation क्यों इस बार जरूरी
इस बार लाडली बहना बहुत ज्यादा खुश है क्योंकि इससे पहले जो 29 किस्त दी गई थी उनमें सिर्फ ₹1250 रुपए तक ही लाडली बहनों के खाते में दिया जाता था साथी में कुछ त्योहारों में जो बोनस होते थे ₹250 वह दिए जाते थे लेकिन अभी डॉक्टर मोहन यादव जी ने लाडली बहना योजना की किस्त को बढ़ाकर ₹1500 कर दिया है
यानी जो पहले बोनस के तौर पर मिलते थे अब ₹250 और बढ़कर ₹1500 आपके खाते में डाले जाएंगे इसलिए यह किस्त लाडली बहनों के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है अब क्या होगा कि ₹1250 रुपए से बढ़कर ₹1500 होने पर सभी महिलाएं आर्थिक रूप से सम्पन्न होंगी और अपनी सभी जरूर को आसानी के साथ पूरा कर पाएंगे
एमपी लाडली बहना योजना 30th किस्त जरूरी दस्तावेज
सभी लाडली बहनों को अगर इस योजना का लाभ लेना हैं तो ये कुछ दस्तावेज अपने पास जरूर बनवा के रख लें,
- आधार कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंकखाता खुद का
- पासपोर्ट साइज फोटो
- खुद का मोबाइल नंबर, जो बैंक खाते से लिंक हो
म.प्र. लाडली बहना योजना 30th किस्त का स्टेटस चेक कैसे करें
लाडली बहना योजना की सभी किस्त के स्टेटस को देखना बहुत ही आसान है आप इसे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं बहुत ही सरल माध्यम से चलिए मैं आपको बताता हूं
- सबसे पहले मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना वेबसाइट पर जाना है
- अब इसके होम पेज पर जाकर आवेदन भुगतान वाले विकल्प क्लिक करें
- आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमें आपको कुछ जानकारी को दर्ज करना होगा
- आप अपने आवेदन संख्या अथवा सदस्य समग्र संख्या को लिखना होगा
- सामने कैप्चा कोड आएगा जिसे आपको दर्ज करके सबमिट का बटन क्लिक करना होगा
- फिर आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा ओटीपी डालकर सत्यापन कर देना है
- जैसे ही सत्यापन करेंगे लाडली बहन योजना के भुगतान का स्टेटस दिखाई देगा
- इस तरह आप आवेदन की स्थिति और भुगतान की स्थिति को चेक कर सकेंगे

नमस्कार दोस्तों। मेरा नाम Yash Patel है और में पिछले 4 सालो से आपको सही जानकारी दे रहा हूं,Vacancy Xyz का Owner भी हूं, और Writers भी हूं, मैं इस साइट में Job, News,Tech, Finance और Auto मोबाइल की जानकारी देता हूं,जिसका Educational and Awareness Purpose है।







