MP SET Notification Vacancy 2025-26 :मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने हाल ही में MP SET 2025-26 Notification जारी कर दिया है। यह परीक्षा मध्यप्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा (SET) कहलाती है और इसका आयोजन 11 जनवरी 2026 को किया जाएगा। इस परीक्षा को क्वालीफाई करने के बाद उम्मीदवार Assistant Professor Vacancy in MP के लिए पात्र हो जाते हैं।
MP SET Exam 2025-26 Important Dates इवेंट तिथि नोटिफिकेशन जारी अक्टूबर 2025 आवेदन प्रारंभ 25 अक्टूबर 2025 आवेदन की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2025 एडमिट कार्ड जारी जनवरी 2026 (प्रारंभ में) परीक्षा तिथि 11 जनवरी 2026
Application Fees श्रेणी आवेदन शुल्क सामान्य (UR) / Outside MP Candidates ₹500/- OBC / SC / ST / EWS (MP Domicile) ₹250/-
Eligibility Criteria for MP SET 2026 शैक्षणिक योग्यता:संबंधित विषय में Post Graduation (M.A, M.Sc, M.Com, MCA, MBA आदि) General/EWS – न्यूनतम 55% अंक SC/ST/OBC/PWD – न्यूनतम 50% अंक Final Year Students – PG के अंतिम वर्ष/सेमेस्टर में पढ़ रहे छात्र भी पात्र। B.Ed की आवश्यकता नहीं। 1991 से पहले Ph.D करने वालों को 5% अंकों की छूट। MP SET Exam Pattern 2025-26 पेपर विषय प्रश्न अंक समय Paper-I Teaching & Research Aptitude (सामान्य विषय) 50 100 3 घंटे (180 मिनट) Paper-II संबंधित विषय (Subject Chosen by Candidate) 100 200 कुल 150 300 3 घंटे
प्रश्न Objective Type (MCQ) होंगे। Negative Marking नहीं होगी। परीक्षा द्विभाषीय (हिंदी/अंग्रेजी) में होगी। Subjects in MP SET 2026 कुल 31 विषयों में परीक्षा आयोजित होगी। कुछ प्रमुख विषय:
Hindi Literature English Literature Political Science History Geography Commerce Economics Life Science (Botany/Zoology/Biotech/Microbiology आदि) Sociology Philosophy Psychology Library & Information Science Law Physical Science (Physics/Chemistry/Maths) Computer Science & Applications Home Science Music / Performing Arts / Visual Arts Yoga Studies MP SET Qualifying Marks श्रेणी न्यूनतम प्रतिशत General / EWS 40% OBC / SC / ST / PWD 35%
लेकिन ध्यान रहे, केवल 6% टॉप उम्मीदवार (UGC NET की तरह) ही “Qualified” घोषित होंगे।
Exam Centres भोपाल इंदौर जबलपुर ग्वालियर रीवा सतना सागर उज्जैन नर्मदापुरम शहडोल खरगोन रतलाम Why MP SET is Important यह परीक्षा Assistant Professor Vacancy in MP Colleges & Universities के लिए अनिवार्य है। हर बार MP SET के बाद Assistant Professor Recruitment आती है। UGC NET / CSIR NET Equivalent मानी जाती है। MP SET Notification Vacancy 2025-26 important Link