MP Primary Teacher Bharti 2025 New Update: मध्य प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती चल रही है। ओर इस भर्ती की अंतिम तिथि 1 अगस्त है। लेकिन आवेदन फार्म कम करने वाले उम्मीदवार को फॉर्म जमा करते समय एक बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ओर ये परेशानी EWS कैंडिडेट को आ रही है।
दोस्तों मध्य प्रदेश के MP भूलेख पोर्टल कई दिनों बंद है। जिसके चलते राज्य में EWS के जाती प्रमाण पत्र ना तो बन रहे है और ना ही उनका सत्यापन हो पा रहा है। जिसके कारण लाभों EWS कैंडिडेट अपना आवेदन फार्म जमा नहीं कर पा रहे है।
MP Primary Teacher Bharti 2025
मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा के आवेदन फार्म जमा करने के लिए अब उम्मीदवार के पास केवल दो दिन का समय बचा है। क्योंकि 1 तारीख आखिरी तिथि है और आखिरी तिथि से पहले अगर आवेदन फार्म जमा नहीं हो पाया तो आप आगे आवेदन जमा नहीं कर पाएंगे। ऐसे में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के जितने भी उम्मीदवार है उनकी सरकार एवं विभाग से मांग है कि आवेदन तारीख को आगे बढ़ाया जाए।
23 जुलाई से बंद है पोर्टल
मध्य प्रदेश भू अभिलेख का पोर्टल पिछले कई दिनों से बंद है ऐसा बताया जा रहा है कि करीब 23 जुलाई से अब तक यह पोर्टल काम नहीं कर रहा है। जिसके चलते सभी उम्मीदवार ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनवा नहीं पा रहे हैं। इसके अलावा पोर्टल पर भी प्रमाण पत्र का सत्यापन नहीं हो पा रहा है। EWS संघ के जो अध्यक्ष है श्री धीरज तिवारी जी उन्होंने मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा की आवेदन करने की आखिरी तारीख को करीब 15 दिन बढ़ाने की सरकार से मांग की है। ताकि सभी ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट का सत्यापन किया जा सके एवं उम्मीदवार को पोर्टल से संबंधित समस्या का सामना न करना पड़े।
MP Primary Teacher Vacancy 2025 Important Dates
- ऑनलाइन आवेदन शुरू: 18 जुलाई 2025
- रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 01 अगस्त 2025
- आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 01 अगस्त 2025
- आवेदन पत्र में सुधार की अंतिम तिथि: 06 अगस्त 2025
- परीक्षा की तिथि: 31 अगस्त 2025 से शुरू
- एडमिट कार्ड उपलब्ध: अगस्त 2025
Important Link:-
- MPESB Official Website:- Click Here
- Online Apply:- Click Here
- Rulebook Download:- Click Here
online casinos in ontario australia, legitimate online casino in canada and united statesn online casinos 2021
real money, or 21 dukes casino royale a deep exploration of illegal online gambling [Tawnya] login
I conceive you have remarked some very interesting points, regards for the post.
$20 no deposit bonus new zealand, fast payout casino nz and no deposit usa slots 2021, or Legal Us Online Casinos casino
canada free bonus