vacancyxyz

Bihar Chowkidar Vacancy 2026 New:बिहार चौकीदार नई भर्ती 2026 नया नोटिस जारी | 10th पास बंपर भर्ती

Bihar Chowkidar Vacancy 2026 New:बिहार चौकीदार नई भर्ती 2026 नया नोटिस जारी | 10th पास बंपर भर्ती

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bihar Chowkidar Vacancy 2026 :नमस्कार दोस्तों, बिहार पुलिस चौकीदार नई भर्ती को लेकर काफी बड़ी अपडेट निकल कर आ चुकी है। बिहार पुलिस चौकीदार संवर्ग नियमावली 2026 जारी हो चुकी है, जिसमें भर्ती से जुड़ी सभी नियम और शर्तें लिखी हुई हैं। इस नियमावली में कितनी दौड़ होगी, कितनी हाइट चाहिए, सिलेक्शन प्रोसेस क्या रहेगा, एज लिमिट क्या होगी, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन क्या रहेगा, सब कुछ स्पष्ट कर दिया गया है।

यह ग्रामीण चौकीदार की परमानेंट सरकारी नौकरी है, जिसमें लेवल 1 से सैलरी स्टार्ट होती है और अपने ही गांव पंचायत क्षेत्र में रहकर काम करना होता है। यह नोटिफिकेशन बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा जारी किया गया है और अभी नियमावली की समीक्षा चल रही है। बहुत जल्दी इसका प्रकाशन हो जाएगा और इसके बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।

Bihar Police Chowkidar New Notification 2026 – पूरी जानकारी

Bihar Police Chowkidar Vacancy 2026 Latest Update

यह भर्ती बिहार चौकीदार संवर्ग Rulebook 2026 के अंतर्गत आएगी। इसका विस्तार संपूर्ण बिहार राज्य में होगा और यह राज्य पत्र में प्रकाशन की तिथि से लागू होगी। अभी नियमावली समीक्षा में है, लेकिन लगभग यही नियम और शर्तें रहने वाली हैं, थोड़ा बहुत मॉडिफिकेशन हो सकता है।

संभावना है कि इस बार 10,000 प्लस से 15,000 प्लस तक की बहाली जिला स्तर पर देखने को मिले।

Bihar Chowkidar Permanent Job Salary Level 1

ग्रामीण चौकीदार एक परमानेंट सरकारी नौकरी होती है। यह 4–5 साल की टेंपरेरी नौकरी नहीं है।
लेवल वन से सैलरी स्टार्ट होती है और हर साल सैलरी में वृद्धि होती है।

  • लेवल वन बेसिक पे लगभग 18,000 से शुरू
  • उम्र 30 प्लस और 40 प्लस होने पर सैलरी काफी बढ़िया हो जाती है
  • अपने ही गांव पंचायत क्षेत्र में रहकर काम करना होता है

Home Guard और Chowkidar में अंतर

बहुत सारे लोग होमगार्ड और चौकीदार को लेकर कंफ्यूज रहते हैं।

  • होमगार्ड टेंपरेरी बेसिस बहाली होती है
  • काम पर बुलाया जाएगा तभी सैलरी मिलेगी
  • जबकि चौकीदार की नौकरी परमानेंट होती है
  • चौकीदार अपने पंचायत क्षेत्र में स्थायी रूप से काम करता है

Bihar Chowkidar Qualification 2026

चौकीदार पद पर आवेदन के लिए योग्यता:

  • मान्यता प्राप्त संस्था से 10वीं पास
  • अभ्यर्थी का चरित्र अच्छा होना चाहिए
  • कोई अपराधिक इतिहास नहीं होना चाहिए
  • साइकिल चलाने का ज्ञान आवश्यक

जो अभ्यर्थी साइकिल चलाना नहीं जानते, उन्हें नियुक्ति के तीन माह के अंदर साइकिल चलाना सीखना अनिवार्य होगा।

Bihar Chowkidar Domicile Rule 2026

  • अभ्यर्थी बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए
  • अपने स्थानीय निवासी जिले के रिक्त पद के विरुद्ध ही आवेदन
  • नियुक्ति गृह जिला में ही होगी
  • अन्य जिलों में स्थानांतरण नहीं किया जाएगा
  • अन्य राज्य वाले फॉर्म नहीं भर सकते

Bihar Chowkidar Age Limit 2026

वर्गआयु सीमा
सामान्य18 से 30 वर्ष
पिछड़ा / अत्यंत पिछड़ा पुरुष18 से 32 वर्ष
पिछड़ा / अत्यंत पिछड़ा महिला18 से 33 वर्ष
एससी / एसटी महिला पुरुष18 से 35 वर्ष
गृह रक्षक (होमगार्ड)5 वर्ष की अतिरिक्त छूट

Bihar Chowkidar Selection Process 2026

चयन प्रक्रिया जिला स्तर पर होगी।
लिखित परीक्षा और शारीरिक क्षमता जांच परीक्षा दोनों के अंकों को जोड़कर मेरिट बनेगी।

  • लिखित परीक्षा – 75 अंक
  • शारीरिक परीक्षा – 50 अंक
  • कुल – 125 अंक

Bihar Chowkidar Written Exam Pattern & Syllabus

  • कुल प्रश्न – 75
  • प्रत्येक सही उत्तर – 1 अंक
  • परीक्षा अवधि – 1.5 घंटे
  • वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रश्न

सिलेबस

  • सामान्य ज्ञान
  • सामान्य गणित
  • मानसिक क्षमता

सिलेबस 10वीं कक्षा के आधार पर रहेगा।

Bihar Chowkidar Physical Test Details

Height Requirement

  • सामान्य / पिछड़ा पुरुष – 165 सेमी
  • ईबीसी पुरुष – 162 सेमी
  • एससी / एसटी पुरुष – 160 सेमी
  • सभी वर्ग की महिलाएं – 155 सेमी

Physical Marks Distribution

  • दौड़ – 30 अंक
  • ऊंची कूद – 10 अंक
  • गोला फेंक – 10 अंक
  • कुल – 50 अंक

Bihar Chowkidar Running Details

पुरुष (1.6 KM दौड़)

  • 5 मिनट या कम – 30 अंक
  • 5:01 से 5:30 – 24 अंक
  • 5:31 से 6:00 – 18 अंक
  • 6:01 से 6:30 – 12 अंक
  • 6:31 से 7:00 – 6 अंक

महिला (1 KM दौड़)

  • 4 मिनट या कम – 30 अंक
  • 4:01 से 4:30 – 24 अंक

Bihar Chowkidar Merit List 2026

लिखित परीक्षा और शारीरिक क्षमता जांच में प्राप्त अंकों के योग के आधार पर जिला-वार और कोटि-वार मेधा सूची तैयार की जाएगी। इसी मेरिट लिस्ट के आधार पर अंतिम चयन होगा।

Bihar Chowkidar Duty And Work Profile

चौकीदार के कर्तव्य:

  • भूमि विवाद और अतिक्रमण की सूचना
  • सांप्रदायिक विवाद, त्यौहार, मंदिर, मस्जिद, कब्रिस्तान संबंधित सूचना
  • पारिवारिक विवाद, दहेज, बाल विवाह की जानकारी
  • संदिग्ध गतिविधियों और अवैध धनार्जन की सूचना
  • जन्म और मृत्यु की जानकारी
  • अस्वाभाविक और आकस्मिक मृत्यु की सूचना

Bihar Chowkidar Vacancy 2026 Date kab aayegi

अभी नियमावली समीक्षा में है।
संभावना है कि:

  • मई, जून या अगस्त से पहले फॉर्म आ सकता है
  • फाइनल भर्ती प्रक्रिया इसी साल पूरी हो सकती है

Bihar Chowkidar 2026 Preparation कैसे करें

फिजिकल और रिटन एग्जाम दोनों की तैयारी लगातार करते रहिए।जो लोग बिहार पुलिस में फिजिकल से छट गए हैं, उनके लिए यह भर्ती एक बड़ा मौका है।

Bihar Chowkidar Vacancy 2026 New:बिहार चौकीदार नई भर्ती 2026 नया नोटिस जारी | 10th पास बंपर भर्ती

नमस्कार दोस्तों। मेरा नाम Yash Patel है और में पिछले 4 सालो से आपको सही जानकारी दे रहा हूं,Vacancy Xyz का Owner भी हूं, और Writers भी हूं, मैं इस साइट में Job, News,Tech, Finance और Auto मोबाइल की जानकारी देता हूं,जिसका Educational and Awareness Purpose है।

Scroll to Top