MP Bhu Abhilekh Data Entry Operator Bharti 2026:मध्य प्रदेश में कंप्यूटर अभ्यर्थियों के लिए एक और शानदार भर्ती आ चुकी है। कार्यालय मध्य प्रदेश भू अभिलेख प्रबंधन समिति भोपाल के अंतर्गत डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों को लेकर नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इस भर्ती में कुल 770 जूनियर डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद शामिल हैं। ऑनलाइन आवेदन एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 15 फरवरी 2026 से 15 मार्च 2026 तक किए जाएंगे। संभावित परीक्षा तिथि 27 फरवरी 2026 बताई गई है। डाटा एंट्री ऑपरेटर की वैकेंसी है इसलिए कंप्यूटर में डिग्री या डिप्लोमा रखने वाले अभ्यर्थी इसके लिए एलिजिबल रहेंगे।
MP Data Entry Operator Bharti 2026 Latest Update
MP Bhu Abhilekh Data Entry Operator Bharti 2026
यह भर्ती मध्य प्रदेश भू अभिलेख प्रबंधन समिति भोपाल द्वारा आईटी कैडर के अंतर्गत संविदा पद पर नियुक्ति हेतु जारी की गई है। शॉर्ट नोटिफिकेशन 15 जनवरी 2026 को जारी हुआ है जो न्यूज़ पेपर के माध्यम से सामने आया है।

Post Name and Total Vacancy
- पद का नाम: जूनियर डाटा एंट्री ऑपरेटर
- कुल पद संख्या: 770
- संविदा नियुक्ति
- आईटी कैडर के अंतर्गत पद
Important Dates
- शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी: 15 जनवरी 2026
- ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ: 15 फरवरी 2026
- आवेदन की अंतिम तिथि: 15 मार्च 2026
- संभावित परीक्षा तिथि: 27 फरवरी 2026
Educational Qualification
- डाटा एंट्री ऑपरेटर की वैकेंसी के लिए कंप्यूटर में कोई भी डिग्री या डिप्लोमा
- पीजीडीसीए,
- कोपा,
- डीसीए
- बीसीए
- एमसीए
- कंप्यूटर अभ्यर्थी एलिजिबल होंगे
Age Limit
- मिनिमम आयु: 18 वर्ष
- मैक्सिमम आयु: 35 वर्ष (एसटी,एससी,ओबीसी को आयु सीमा में रिलैक्सेशन रहेगा)
Selection Process and Exam
- एमपी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन होंगे जैसा मैने आपको बताया।
- आपकी परीक्षा ऑनलाइन कराई जाएगी,
- डाटा एंट्री ऑपरेटर की वैकेंसी में एग्जाम ऑनलाइन लिया जाएगा
- मोस्टली 50 से 60 प्रतिशत कंप्यूटर के सवाल होंगे और बाकी अन्य सब्जेक्ट के रहेंगे
Important Instructions for Candidates
- डेमोग्राफिक जानकारी ईकेवाईसी के माध्यम से भरी जाएगी
- आधार कार्ड में नाम, जन्म तिथि, लिंक मोबाइल नंबर सही होना चाहिए
- त्रुटिपूर्ण या विसंगति होने पर अंतिम तिथि से पूर्व सुधार जरूर कर लें
- ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे
Official Website and Apply Mode
आवेदन एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया जाएगा, बाकी Offline आवेदन मान्य नहीं होगा।
MP Data Entry Operator Vacancy 2026
यह भर्ती कंप्यूटर अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छा अवसर है। मध्य प्रदेश भू अभिलेख प्रबंधन समिति भोपाल द्वारा 770 जूनियर डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर संविदा नियुक्ति की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन अगले माह से प्रारंभ हो रहे हैं। फिलहाल न्यूज़ पेपर के माध्यम से शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

नमस्कार दोस्तों। मेरा नाम Yash Patel है और में पिछले 4 सालो से आपको सही जानकारी दे रहा हूं,Vacancy Xyz का Owner भी हूं, और Writers भी हूं, मैं इस साइट में Job, News,Tech, Finance और Auto मोबाइल की जानकारी देता हूं,जिसका Educational and Awareness Purpose है।







