vacancyxyz

सुनहरा मौका MP High Court में नौकरी ₹20000 सैलरी के साथ आई इस पद बंपर भर्ती, आवेदन और नोटिफिकेशन जारी

सुनहरा मौका MP High Court में नौकरी ₹20000 सैलरी के साथ आई इस पद बंपर भर्ती, आवेदन और नोटिफिकेशन जारी

MP High Court:मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए एक और नई भर्ती लेकर आ चुके हैं। दोस्तों, आज की जो भर्ती है MP हाई कोर्ट आई हैं जिसका नोटिफिकेशन 24 नवंबर जारी हुआ हैं। और इसके जो आवेदन दोस्तों यहां प्रारंभ हो चुके हैं। 25 नवंबर से 15 दिसंबर तक इसके आवेदन चलेंगे, बंकी कि योग्यता, फीस, आयु सीमा आदि की संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट जबलपुर भर्ती का नोटिफिकेशन

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट भर्ती का आवेदन जबलपुर High Court की तरफ से निकाला गया है, जिसके आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से किए जायेंगे,25 नवंबर से 15 दिसंबर 2025 तक किए जायेंगे,

करेक्शन करने की अंतिम तिथि 19 दिसंबर 2025 रखी गई हैं।

MP High Court पोस्ट, सैलरी, योग्यता और आयु सीमा

देखिए दोस्तों अब हम बात कर लेते हैं पोस्ट की, सैलरी की, योग्यता की, एज की।

  • आपकी जो पोस्ट रहेगी टेक्निकल असिस्टेंट कंप्यूटर की पोस्ट रहने वाली है।
  • आपको सैलेरी पे रहेगा ₹5000-₹20,000 के आसपास ये रहता है।
  • योग्यता में आप लोगों के पास डिग्री में बीसीए हो, बीएससी हो, कंप्यूटर साइंस हो या इलेक्ट्रॉनिक्स हो तो आप लोग कर सकते हैं।
  • या डिप्लोमा हो इन कंप्यूटर साइंस में या इलेक्ट्रॉनिक्स हो तो आप लोग कर सकते हैं या पॉलिटेक्निक हो तो आप लोग कर सकते हैं।
  • लेकिन 3 साल का एक्सपीरियंस हार्डवेयर मेंटेनेंस में मांगा हुआ है

एज आपकी 1 जनवरी 2025 से काउंट होगी
18 से 35 वर्ष रखी गई है आप लोगों की एज।

यहां पर जो पोस्ट है एक पोस्ट रहेगी जनरल कैटेगरी की लेकिन इसमें आप चाहे एससी से आते हो, एसटी से, ओबीसी से—कोई भी आवेदक कर सकता है आवेदन।

आवेदन शुल्क

  • पर्सनल विद डिसेबिलिटी (PWD) उम्मीदवार की लगेगी ₹743
  • अन्य सभी आवेदकों की लगेगी ₹943

फीस ऑनलाइन पे करनी पड़ेगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

यहां पर जो सिलेक्शन है:

  1. प्राइमरी एग्जाम
  2. मेन एग्जाम
  3. प्रैक्टिकल
  4. इंटरव्यू

यानी तीन स्टेप में दोस्तों आपका चयन किया जाएगा।

प्राइमरी एग्जाम पैटर्न

  • 100 मल्टीपल क्वेश्चन
  • 2 घंटे का समय
  • टेक्निकल असिस्टेंट कंप्यूटर से जुड़े प्रश्न
  • फंडामेंटल ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • कंप्यूटर सिस्टम
  • आर्किटेक्चर
  • बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स
  • माइक्रोपर
  • कंप्यूटर असेंबलिंग
  • LAN, MAN, WAN
  • मेंटेनेंस और कंप्यूटर हार्डवेयर
  • इंग्लिश लैंग्वेज

पास होने के लिए 60% मार्क्स जरूरी.

प्रैक्टिकल टेस्ट

इसके पश्चात यदि आप लोग इसमें निकल जाते हैं फिर आपका होगा प्रैक्टिकल।

  • प्रैक्टिकल 30 नंबर का होगा
  • सिलेबस नोटिफिकेशन में दिया हुआ है

इंटरव्यू

प्रैक्टिकल के बाद आपका रहेगा इंटरव्यू।

  • इंटरव्यू 30 मार्क का होगा।

फाइनल रिजल्ट मार्क्स + प्रैक्टिकल + इंटरव्यू के आधार पर जारी होगा।इसके साथ वेटिंग लिस्ट भी जारी होगी।

नोटिफिकेशन और आवेदन प्रक्रिया

  1. नोटिफिकेशन डाउनलोड करने और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको हाई कोर्ट की वेबसाइट पर जाना है।
  2. यहां पर नोटिफिकेशन आपको देखने को मिल जाएगा।

अप्लाई करने के लिए लिंक दी हुई है।

रजिस्ट्रेशन में आपको पोस्ट का नाम, नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जेंडर, प्रदेश के मूल निवासी हैं या नहीं, कैटेगरी, दिव्यांगता, शासकीय सेवक, वैवाहिक स्थिति, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालना है।

रजिस्ट्रेशन के बाद आपको आईडी पासवर्ड मिलेगा, जिससे आप लॉग इन करके आवेदन कर सकते हैं।

सुनहरा मौका MP High Court में नौकरी ₹20000 सैलरी के साथ आई इस पद बंपर भर्ती, आवेदन और नोटिफिकेशन जारी

नमस्कार दोस्तों। मेरा नाम Yash Patel है और में पिछले 4 सालो से आपको सही जानकारी दे रहा हूं,Vacancy Xyz का Owner भी हूं, और Writers भी हूं, मैं इस साइट में Job, News,Tech, Finance और Auto मोबाइल की जानकारी देता हूं,जिसका Educational and Awareness Purpose है।

Scroll to Top