vacancyxyz

UP Panchayati Raj vacancy 2025 New Form शुरू:UP Panchayati Raj BPM Recruitment 2025 Big Update जिलेवार Post 826

UP Panchayati Raj vacancy 2025

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

UP Panchayati Raj vacancy 2025:पंचायती राज और रूरल डेवलपमेंट विभाग उत्तर प्रदेश की तरफ से ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर के 826 पद जिलेबार भर्ती अधिसूचना जारी की गई थी जिसके आवेदन शुरू।Block Project Manager (BPM) Recruitment 2025 के ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे

चलिए जानते हैं कि आप इसका आवेदन कैसे कर सकते हैं, 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के सभी लोग इसका आवेदन कर सकते हैं, आपकी नियुक्ति आपके ब्लॉक में ही होगी यानी आपके विकासखंड में सहायक विकास अधिकारी के अधीन की जाएगी,UP Panchayati Raj BPM Recruitment 2025 Short Details नीचे देखें

UP Panchayati Raj vacancy 2025 Form कब से भरें जाएंगे

अगर आप भी यूपी पंचायती राज विभाग में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बता दूं कि इसके आवेदन 1 दिसंबर 2025 से शुरू हो जाएंगे और जैसा की शॉर्ट नोटिस में बताया गया है कि आवेदन केवल ऑनलाइन के ही माध्यम से भरे जाएंगे, इसकी अधिसूचना 28 नवंबर 2025 को जारी की गई थी,

उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग भर्ती 2025 Post डिटेल

  • कुलपद : 826
  • पद का नाम : ब्लॉक परियोजना प्रबंधक (BPM)
  • यह भर्ती जिलेवार आई हुई है
  • भर्ती प्रक्रिया: विभाग द्वारा अनुमोदित आउटसोर्सिंग एजेंसियां मेंबर्स वर्ल्ड क्लास सर्विसेज लिमिटेड एवं मेंबर्स राजदीप एंटरप्राइज द्वारा पूरी की जाएगी

पंचायती राज विभाग के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए

अगर आप भी पंचायती राज विभाग ब्लॉक परियोजना प्रबंधक पद(BPM) में आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास ग्रेजुएशन होना चाहिए , किसी भी सब्जेक्ट से 60% अंक है और डिप्लोमा या इनमें से ये कोर्स CCC,DCA ,PGDCA आदि होना जरूरी है तो आप पंचायती राज विभाग की इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा क्या होनी चाहिए

पंचायती राज विभाग ब्लॉक परियोजना में फॉर्म भरने के लिए 18 वर्ष से 35 वर्ष के सभी अभ्यर्थी इसमें आवेदन कर सकते हैं

सैलरी कितनी मिलेगी

ब्लॉक परियोजना प्रबंधक पद के लिए आपको सैलरी हर महीने ₹15000 दी जाएगी इसके साथ समस्त कर भी आपको दिए जाएंगे, बाकी की जानकारी इसकी ऑफिशियल नोटिफिकेशंस में आप देख सकते हैं

इसमें कितनी फीस लगेगी

ब्लॉक परियोजना प्रबंधक पद के लिए कोई भी आवेदन फीस नहीं लगेगी

चयन प्रक्रिया क्या लगेगी

  1. इसमें आपका चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा
  2. फिर आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा
  3. फिर आपका अंतिम मेडिकल टेस्ट किया जाएगा

महत्वपूर्ण तारीख

  1. शॉर्ट नोटिस जारी: 28/11/2025
  2. पूरा नोटिफिकेशन: 01/12/2025
  3. फॉर्म भरना शुरू: 01/12/2025
  4. अंतिम तिथि: 15/12/2025 11:59 PM

आपको पोस्टिंग कहां मिलेगी

उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग के द्वारा अगर आप ब्लॉक परियोजना प्रबंधक बनते हैं तो आपके जनपद के विकासखंड में तैनात सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) के अधीन कार्य करना होगा वही आपकी पोस्टिंग होगी

UP Panchayati Raj BPM Apply Form Step by Step उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग में आवेदन कैसे करें

  • अगर आप भी ब्लॉक परियोजना प्रबंधक में आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश के सेवायोजन पोर्टल पर जाना होगा क्योंकि आपके आवेदन केवल सेवायोजन पोर्टल पर ही रजिस्टर किए जाएंगे
  • जैसी आप रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन में जाएंगे आपको जिलेवार वैकेंसी दिखाई देगी वहीं से आप इसका ऑनलाइन आवेदन करेंगे
  • फिर आपको सभी जरूरी दस्तावेज के साथ जानकारी भर देना है
  • सारी जानकारी भरने के बाद एक बार चेक करके फॉर्म को सबमिट कर देना है
  • इस तरह आपका यूपी पंचायती राज विभाग में आवेदन फॉर्म सबमिट हो जाएगा

Apply Form लिंक नीचे

Apply Form LinkClick Here (Link 01.12.2025) ActiveUP Panchayati Raj vacancy 2025 New Form शुरू:UP Panchayati Raj BPM Recruitment 2025 Big Update जिलेवार Post 826
NotificationClick HereUP Panchayati Raj vacancy 2025 New Form शुरू:UP Panchayati Raj BPM Recruitment 2025 Big Update जिलेवार Post 826
WebsiteClick HereUP Panchayati Raj vacancy 2025 New Form शुरू:UP Panchayati Raj BPM Recruitment 2025 Big Update जिलेवार Post 826

UP Panchayati Raj vacancy 2025 New Form शुरू:UP Panchayati Raj BPM Recruitment 2025 Big Update जिलेवार Post 826

नमस्कार दोस्तों। मेरा नाम Yash Patel है और में पिछले 4 सालो से आपको सही जानकारी दे रहा हूं,Vacancy Xyz का Owner भी हूं, और Writers भी हूं, मैं इस साइट में Job, News,Tech, Finance और Auto मोबाइल की जानकारी देता हूं,जिसका Educational and Awareness Purpose है।

Scroll to Top