साथियों अगर आप लोगों ने एसएससी स्टेनोग्राफर 2025 का एग्जाम दिया था तो उसके लिए SSC Stenographer 2025 Result जारी कर दिया है। एसएससी ऑफिशियल वेबसाइट पर Stenographer Grade C, Grade D Examination 2025 Declaration of Result (Computer Based Examination) लिंक अपडेट हो चुकी हैं। इसमें दो नोटिफिकेशन दिखेंगे।
जब आप इस नोटिफिकेशन को क्लिक करेंगे तो आपके सामने पूरा पेज ओपन हो जाएगा, जहां पर इन्होंने दोस्तों कट ऑफ बताई है।
SSC Stenographer Grade C Cut-Off 2025
- एससी – 135
- एसटी – 120
- ओबीसी – 141
- ईडब्ल्यूएस – 137
- यूआर – 142
SSC Stenographer Grade D Cut-Off 2025
- एससी – 117
- एसटी – 105
- ओबीसी – 129
- ईडब्ल्यूएस – 125
- यूआर – 132
SSC ने जारी की दो PDF लिस्ट
एसएससी ने दोस्तों दो पीडीएफ जारी की हैं, जिनमें आपका रोल नंबर दिया होगा।
अगर आप स्किल टेस्ट के लिए जाने वाले हो, तो आप जरूर यहां पर अपना नाम, रोल नंबर, फादर नेम और मदर नेम सर्च कर लीजिएगा।
इन्होंने दो लिस्ट दी हैं, और आप दोनों ही लिस्ट में चेक कर सकते हैं कि आप क्वालीफाई किए हैं या नहीं।
Result और Skill Test अपडेट
तो फटाफट से जाइए, अपना रिजल्ट चेक कर लीजिए और कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा कि कौन-कौन लोगों का दोस्तों CBE (Computer Based Examination) जो निकल गया है।
और जुड़े रहिएगा हमारे साथ ऐसे पल-पल अपडेट के लिए। धन्यवाद।
SSC Stenographer 2025 Result कैसे देखें (Step-by-Step )
- सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर आपको Stenographer Grade C & Grade D Examination 2025 – Declaration of Result (Computer Based Examination) का नोटिफिकेशन दिखेगा।
- इस नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपके सामने पूरा पेज ओपन हो जाएगा।
- नीचे आपको एसएससी द्वारा जारी की गई दो PDF लिस्ट दिखाई देंगी।
- पहली PDF Grade C और दूसरी PDF Grade D के लिए होगी।
- PDF ओपन करने के बाद, उसमें दिए सर्च बॉक्स या Ctrl + F दबाकर अपना नाम, रोल नंबर, फादर नेम या मदर नेम टाइप करें।
- अगर आप क्वालीफाई किए हैं, तो आपका नाम और डिटेल्स आपको PDF में दिखाई देंगे।
- लिस्ट में नाम होने पर आप Skill Test के लिए एलिजिबल माने जाएंगे।
- दोनों PDFs को एक-एक करके चेक जरूर कर लें, क्योंकि SSC ने दोनों लिस्ट जारी की हैं।
Important Links
| Result Link | Click Here |
| Official Website | Click Here |

नमस्कार दोस्तों। मेरा नाम Yash Patel है और में पिछले 4 सालो से आपको सही जानकारी दे रहा हूं,Vacancy Xyz का Owner भी हूं, और Writers भी हूं, मैं इस साइट में Job, News,Tech, Finance और Auto मोबाइल की जानकारी देता हूं,जिसका Educational and Awareness Purpose है।







