आपने देखा होगा कि हमारे और आपके घरों में यूज होने वाली कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिसमें रबर का इस्तेमाल किया हुआ हुआ होता है। और अगर आप गाड़ियों ने के शौकीन है तो आपने देखा होगा कि आपके सीट के नीचे या मिरर जब आप बंद करते हैं तो पतला सा रबर लगा होता है और आपका गाड़ी का जो टायर है वो खुद रबर से बना होता है।
क्या आप सोचते हैं कभी कि ये रबर बनता कैसे होगा? या जानते हैं कि ये रबर कहां बनता है?
नहीं जानते हैं तो इस जानकारी को पूरा अंत तक समझिएगा।
आज मैं आप सभी के लिए रबर बनाने वाली कंपनी की वैकेंसी का अपडेट लेकर के आया हूं।
साथ में रबर कैसे बनता है, रबर बनता है तो उसमें कौन-कौन से लोग नौकरी करते हैं, उनको कितनी पेमेंट मिलती है और कंपनी अपने स्टाफ एंप्लयों को कौन-कौन सी सुविधाएं देती है, इसके बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है।
इस जॉब में मिलने वाली जानकारी
- रबर कैसे बनता है
- रबर इंडस्ट्री में कौन-कौन सी जॉब होती है
- कितनी सैलरी मिलती है
- रहने के लिए रूम
- खाने के लिए कैंटीन फैसिलिटी
- पीएफ, एसआईसी एंड मेडिकल इंश्योरेंस
- जॉब के लिए कांटेक्ट नंबर
- एचआर से डायरेक्ट बात करने की प्रक्रिया
तो बताए गए सभी दिशा निर्देशों को अच्छे से समझते हुए जॉब के लिए आवेदन कीजिएगा।
Company Name
मैक्सिक्स रबर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
मैक्सिक्स इंडिया रबर प्राइवेट लिमिटेड जो कंपनी है वह कंपनी रबर के उत्पादन में बहुत ज्यादा योगदान देती है।
टायर, ट्यूब, घरों में इस्तेमाल होने वाले खिड़की या मिरर, गाड़ियों में मिरर ऊपर जाता है तो एक रबड़ रहता है ऊपर लगा होता है, साइडसाइड में लगे होते हैं, इन सभी का जो रबड़ होता है वो ये कंपनियों के द्वारा ही तैयार किया जाता है।
रबर का इस्तेमाल बहुत सारी जगहों पर किया जाता है जिससे बहुत सारे कपड़े, जैकेट और अन्य प्रकार की चीजें भी बनाई जाती हैं।
Total Vacancy Details
टोटल पोस्ट की बात करें तो यहां पर लगभग 1400 पदों पर वैकेंसी का अपडेट निकला हुआ है।
जिसमें:
- महिला व पुरुष
- 10वीं
- 12वीं
- ग्रेजुएशन
- आईटीआई
- डिप्लोमा
उम्मीदवार जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।अगर आपने डिप्लोमा किया है या आईटीआई किया है और एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह वैकेंसी आपके लिए है।
Duty & Shift Timing
यहां पर 8 घंटे की ड्यूटी मिलने वाली है।
8 घंटे की ड्यूटी में तीन शिफ्ट का सिस्टम रहेगा।
- सुबह 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे
- दोपहर 2:00 बजे से रात 10:00 बजे
- रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे
इस प्रकार से ए बी सी तीन शिफ्टों में ड्यूटी चलेगी।
आप 8 घंटे के साथ 16 घंटे भी काम कर सकते हैं।
Facilities & Benefits
- कैंटीन की फैसिलिटी
- खाने की सुविधा उपलब्ध
- सुबह की शिफ्ट में चाय व नाश्ता एंड ब्रेकफास्ट
- रूम की फैसिलिटी अवेलेबल
- रूम रेंट ₹1000 से ₹1500
- सुपरवाइजर रूम दिलाने में पूरी मदद करेंगे
Job Location
गुजरात – अहमदाबाद सानंद
गुजरात के गांधीनगर के बिल्कुल पास
Age Limit & Eligibility
- उम्र 18 से 35 साल
- 45 साल तक के उम्मीदवार
- 10वीं 12वीं पास
- 10वीं 12वीं फेल
- हेल्पर
- मशीन ऑपरेटर
- टाली रिमूवर
- रॉ मटेरियल असिस्टेंट
- आईटीआई
- डिप्लोमा
- प्रोडक्शन डिपार्टमेंट
Application Date & Required Documents
जॉब के लिए आवेदन 18 दिसंबर से शुरू होगा।
आवश्यक डॉक्यूमेंट:
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- लास्ट क्वालिफिकेशन डिटेल
- रिज्यूम
- एक पासपोर्ट साइज फोटो
- किसी भी बैंक का पासबुक
क्योंकि सैलरी अकाउंट में ही क्रेडिट की जाती है।
Salary Details
सैलरी हर महीने 5 तारीख से 7 तारीख के बीच मिलती है।
अधिक जानकारी के लिए सुबह 10:00 बजे से शाम 4:30 बजे के बीच दिए गए कांटेक्ट नंबर पर संपर्क कीजिएगा।बात करने के बाद प्रोसेसिंग और डॉक्यूमेंटेशन होगा, उसके बाद एचआर से डायरेक्ट संपर्क कराया जाएगा।
अगर आप इस जॉब को करना चाहते हैं या आपके संपर्क में कोई ऐसा व्यक्ति है जो नौकरी की तलाश कर रहा है, तो यह जानकारी उन तक जरूर पहुंचाइएगा।
मैं इसी प्रकार से प्राइवेट सेक्टर की नई वैकेंसियों का अपडेट इंफॉर्मेशन उपलब्ध कराता रहता हूं।

नमस्कार दोस्तों। मेरा नाम Yash Patel है और में पिछले 4 सालो से आपको सही जानकारी दे रहा हूं,Vacancy Xyz का Owner भी हूं, और Writers भी हूं, मैं इस साइट में Job, News,Tech, Finance और Auto मोबाइल की जानकारी देता हूं,जिसका Educational and Awareness Purpose है।





