vacancyxyz

Rajasthan Police Constable Result 2025 जारी: राजस्थान आरक्षक रिजल्ट को लेकर ट्रेनिंग सेंटर से नोटिस, आज रिजल्ट जारी,कट-ऑफ , मेरिट लिस्ट देखें

Rajasthan Police Constable Result 2025

Rajasthan Police Constable Result 2025:आज हम बात करते हैं राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के रिजल्ट की और कट ऑफ की। अभी हाल ही में राजस्थान आरक्षक रिजल्ट को लेकर अपडेट सामने आई हैं कि आज रिजल्ट जारी हो सकता हैं, इसीलिए जितने भी आवेदक हैं वो Site को विजिट करते रहे। साथ में आने वाले टाइम में क्या प्रोसेस रहेगा, इसे ध्यान से समझिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Rajasthan Police Constable Result 2025 Kab ayega?

सबसे पहले राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में जैसे आपके जो ट्रेनिंग सेंटर हैं बीकानेर में, जयपुर में, जोधपुर में और भी कई जगह हैं, तो इन्हें इनफॉर्म कर दिया गया है। यहां पर जो 2024 के सिलेक्टेड कैंडिडेट्स हैं उनकी ट्रेनिंग चल रही है। तो इनको इनफॉर्म करके ही बोल दिया गया है कि आप इनकी ट्रेनिंग को जल्दी से कंप्लीट करवाएं ताकि जो 2025 के कैंडिडेट सिलेक्ट होंगे, उनकी ट्रेनिंग शुरू करवाई जा सके।

राजस्थान पुलिस रिजल्ट कैसे आएगा ? District Wise या एक साथ?

अगर हम रिजल्ट की बात करें, तो हो सकता है कि ये जो आपके रिजल्ट्स हैं, या तो हो सकता है कि आपके डिस्ट्रिक्ट वाइज आपको देखने को मिले, जैसा कि 2024 के अंदर देखा गया था।

अगर ऐसा होगा तो पांच से सात दिन के अंदर ये पूरा प्रोसेस रिजल्ट का कंप्लीट हो जाएगा।
नहीं तो हो सकता है कि सारे रिजल्ट्स एक ही दिन में आपको मिलें।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल 2025 कट-ऑफ कितनी जा सकती है?

जैसे हम अगर गंगानगर की बात करें — हम एक डिस्ट्रिक्ट यहां पे उठा लेते हैं गंगानगर की।

अगर गंगानगर में मान लो कट ऑफ आपकी 90 जाती है, तो ये पॉसिबल नहीं है कि सारे डिस्ट्रिक्ट के अंदर सेम ही कट ऑफ मार्क्स जाए।
किसी डिस्ट्रिक्ट में माइनस 2 में भी जाएगा, और किसी में प्लस में भी जा सकता है।

मतलब जिन स्टूडेंट्स के मार्क्स 85 से 95 के बीच में आ रहे हैं उन्हें अपनी फिजिकल की तैयारी कंटिन्यू रखनी है। उन्हें रुकना नहीं है।

राजस्थान पुलिस टेलीकॉम का रिजल्ट आ चुका है — कुल 10,000+ वैकेंसी

राजस्थान पुलिस टेलीकॉम का रिजल्ट तो आ चुका है जिसमें 1450 एप्रोक्समेटली वैकेंसीज थीं — टेलीकॉम की और ड्राइवर की।तीनों मिलाकर (टेलीकॉम + जीडी + ड्राइवर) आपकी टोटल वैकेंसी एप्रोक्स 10,000+ है।

इसका 10 गुना कैंडिडेट सेलेक्ट किया जाएगा।तो जिन कैंडिडेट्स के मार्क्स 85 से 95 के बीच में हैं, वो नेगेटिव मार्किंग के बाद भी अगर इतने मार्क्स ला रहे हैं, तो उन्हें फिजिकल की तैयारी एकदम जारी रखनी है।

Physical + Medical + Final Selection में लगने वाले ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स

फिजिकल के बाद आपका फाइनल रिजल्ट आएगा, और उसके बाद मेडिकल व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन दोनों साथ में होंगे।इसके लिए आपको जो डॉक्यूमेंट्स रेडी रखने हैं, वो कुछ इस प्रकार हैं:

  • 10th और 12th की मार्कशीट
  • अगर फॉर्म के टाइम में लगाई है तो ग्रेजुएशन की मार्कशीट व सर्टिफिकेट
  • इनकम सर्टिफिकेट (1 साल से पुराना नहीं होना चाहिए)
  • रेजिडेंस प्रूफ
  • जाति प्रमाण पत्र — OBC, SC, ST, EWS
  • चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड, PAN कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस (पहचान पत्र)
  • एडमिट कार्ड
  • NCC, Homeguard, Ex-serviceman Certificate (अगर फॉर्म में भरा था — इससे मार्क्स बढ़ेंगे)
  • मेडिकल सर्टिफिकेट

ये सारे डॉक्यूमेंट्स अपने पास एकदम रेडी रखें ताकि लास्ट टाइम पर आप उलझे नहीं।

NotificationClick Here
Result LinkClick Here
Official websiteClick Here

Rajasthan Police Constable Result 2025 जारी: राजस्थान आरक्षक रिजल्ट को लेकर ट्रेनिंग सेंटर से नोटिस, आज रिजल्ट जारी,कट-ऑफ , मेरिट लिस्ट देखें

नमस्कार दोस्तों। मेरा नाम Yash Patel है और में पिछले 4 सालो से आपको सही जानकारी दे रहा हूं,Vacancy Xyz का Owner भी हूं, और Writers भी हूं, मैं इस साइट में Job, News,Tech, Finance और Auto मोबाइल की जानकारी देता हूं,जिसका Educational and Awareness Purpose है।

Scroll to Top