vacancyxyz

Rajasthan PLV Bharti 2026 New: पैरा लीगल वॉलंटियर भर्ती केवल 10वीं पास,₹500 प्रतिदिन

Rajasthan PLV Bharti 2026 New: पैरा लीगल वॉलंटियर भर्ती केवल 10वीं पास,₹500 प्रतिदिन

Rajasthan PLV Bharti 2026 आ चुकी है। पीएलवी यानी पैरा लीगल वॉलंटियरों की भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी हो चुका है और फॉर्म भी शुरू हो चुके हैं। जो भी कैंडिडेट 10वीं पास हैं, महिला हों या पुरुष, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। यह बिना परीक्षा की सीधी भर्ती है। इसमें ड्यूटी के ₹500 का मानदेय मिलेगा। ड्यूटी मिलने के अनुसार कमाई होगी। भर्ती कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला एवं सैशन न्यायालय जोधपुर (DLSA) की तरफ से निकाली गई है। यह भर्ती केवल जोधपुर जिले के निर्धारित क्षेत्रों के कैंडिडेट के लिए है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Rajasthan PLV Bharti 2026 Notification

राजस्थान पैरा लीगल वॉलंटियर भर्ती 2026 की विज्ञप्ति जारी हो चुकी है। यह भर्ती जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर द्वारा निकाली गई है। इस भर्ती के अंतर्गत पैरा लीगल वॉलंटियर (PLV) के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। चयन प्रक्रिया बिना किसी परीक्षा के रखी गई है।

पैरा लीगल वॉलंटियर भर्ती 2026 योग्यता

  • अभ्यर्थी 10वीं पास होना चाहिए
  • महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं
  • बिना परीक्षा सीधी भर्ती
  • चयन ऑफिशियल नोटिफिकेशन के आधार पर होगा

Rajasthan PLV Salary 2026

पैरा लीगल वॉलंटियर भर्ती में भुगतान ड्यूटी के आधार पर किया जाएगा।

  • एक दिन की ड्यूटी पर ₹500
  • 30 दिन ड्यूटी होने पर ₹15,000
  • 20 दिन ड्यूटी होने पर ₹10,000
  • 10 दिन ड्यूटी होने पर ₹5,000

ड्यूटी जितनी मिलेगी, उसी हिसाब से मानदेय दिया जाएगा।

Rajasthan Paralegal Volunteer Duty

पीएलवी के रूप में चयन होने के बाद अभ्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद ड्यूटी करवाई जाएगी। ड्यूटी से जुड़ी पूरी जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दी गई है।

Jodhpur PLV Bharti 2026 District Details

यह भर्ती केवल जोधपुर जिले के लिए है।

  • बाहर के कैंडिडेट फॉर्म नहीं भर सकते
  • केवल निर्धारित तहसील के अभ्यर्थी पात्र होंगे

Rajasthan PLV Vacancy 2026 Post Details

क्षेत्रपद
बिलालडा03
ओसिया01
कुल पद04

कुल चार पदों पर पैरा लीगल वॉलंटियर भर्ती निकली है।

Rajasthan PLV Bharti 2026 Application

राजस्थान पैरा लीगल वॉलंटियर भर्ती 2026 के फॉर्म शुरू हो चुके हैं। आवेदन से संबंधित पूरी जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दी गई है।

Rajasthan PLV Bharti 2026 Searchable Keywords

  • Rajasthan PLV Bharti 2026
  • Paralegal Volunteer Recruitment Rajasthan
  • Rajasthan Volunteer Bharti Without Exam
  • Jodhpur PLV Vacancy 2026
  • 10th Pass Volunteer Bharti Rajasthan
  • Rajasthan Legal Volunteer Recruitment

Rajasthan PLV Bharti 2026 New: पैरा लीगल वॉलंटियर भर्ती केवल 10वीं पास,₹500 प्रतिदिन

नमस्कार दोस्तों। मेरा नाम Yash Patel है और में पिछले 4 सालो से आपको सही जानकारी दे रहा हूं,Vacancy Xyz का Owner भी हूं, और Writers भी हूं, मैं इस साइट में Job, News,Tech, Finance और Auto मोबाइल की जानकारी देता हूं,जिसका Educational and Awareness Purpose है।

Scroll to Top