Railway Recruitment 2025: भारतीय रेलवे ने वेस्टर्न सेंट्रल रीजन के अंतर्गत 2000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 अगस्त से शुरू हो जाएगा, जिसके अंतर्गत योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 29 सितंबर तक अपना आवेदन फार्म जमा कर सकेंगे।
भारतीय रेलवे के वेस्टर्न सेंट्रल रीजन के अंतर्गत निकली इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 2865 पदों पर आवेदन फार्म आमंत्रित किए जा रहे हैं। इस भर्ती के तहत आवेदन फार्म जमा करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Railway Recruitment 2025 Post Details
रेलवे ने 2865 अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के अंतर्गत GVP डिवीजन, BPL डिवीजन, कोटा डिवीजन, CRWS BPL, VRC कोटा और हेडक्वार्टर JBP डिवीजन में उम्मीदवार की नियुक्ति की जाएगी।
इसके अलावा, कुल पदों का वर्गवार विवरण इस प्रकार है:
- जनरल: 1150 पद
- अनुसूचित जाति (SC): 433 पद
- अनुसूचित जनजाति (ST): 215 पद
- अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 778 पद
- ईडब्ल्यूएस (EWS): 289 पद

Railway Recruitment 2025 Application Fee
इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन फार्म जमा करने वाले सभी उम्मीदवारों को ₹141 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसमें से ₹100 आवेदन शुल्क के रूप में और ₹41 प्रोसेसिंग फीस के रूप में लिए जाएंगे।
वहीं, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), PwD और महिला उम्मीदवारों को केवल ₹41 शुल्क का भुगतान करना होगा।

Railway Recruitment 2025 Education Qualification
इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन फार्म जमा करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 50% अंकों के साथ 10वीं और 12वीं पास होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
इसके अलावा उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में NCVT या SCVT द्वारा जारी किया गया आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
Railway Recruitment 2025 Age Limit
इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत आयु सीमा इस प्रकार होगी:
- न्यूनतम आयु: 15 वर्ष (20 अगस्त 2025 तक)
- अधिकतम आयु: 24 वर्ष (20 अगस्त 2025 तक)
आरक्षण के तहत आयु सीमा में छूट:
- SC/ST: 5 वर्ष
- OBC: 3 वर्ष
- PwD: 10 वर्ष
Railway Recruitment 2025 Selection Process
- इस भर्ती प्रक्रिया में न तो लिखित परीक्षा होगी और न ही इंटरव्यू लिया जाएगा। यह भर्ती 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट से की जाएगी।
- मेरिट लिस्ट में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। यदि दो उम्मीदवारों के अंक समान होते हैं तो जिस उम्मीदवार की आयु अधिक होगी उसे प्राथमिकता दी जाएगी।
- दस्तावेज सत्यापन के दौरान सभी दस्तावेज सही पाए जाने पर ही उम्मीदवार का चयन किया जाएगा।
आवेदन कैसे करें?
- उम्मीदवार को आवेदन फार्म जमा करने के लिए वेस्टर्न रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
- अब आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
- सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आखिर में Final Submit बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म जमा करें।
Important Link:
- Notification: click Here
- Official Website: Click Here
I was curious if you ever thought of changimg the structurte of your website?
Its very well written; I love what youve got to say.
But maybe you could a little more in the way of content sso people coiuld connect with it better.
Youve got an awful lot of text for only having 1 or two pictures.
Maybe you coould space it out better? https://yv6Bg.mssg.me/
Howdy! This is kind of off topic but I need some
help from an established blog. Is it tohgh to set up youur own blog?
I’m not very techincal but I can figure things out pretty fast.
I’m thinking aboout creating my own but I’m not sure where to begin. Do you have any ideas or suggestions?
With thanks https://glassi-India.mystrikingly.com/