MPESB Vacancy 2025 : जैसा कि आपको पता होगा मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) के द्वारा हाल ही में इन भर्तियों के short Notice जारी हो चुके हैं लेकिन अभी भी इन भर्तियों के ऑफिशियल रूल बुक जारी नहीं किए गए, जिसका बच्चों को काफी बेसब्री से इंतजार है हालांकि उनकी तारीख है और एग्जाम तिथि घोषित कर दी गई है । MPESB Bharti 2025 कि संपूर्ण जानकारी, क्या हैं मसला शॉर्ट नोटिस और रूल बुक का इस पेज में देखें।
15 दिन बाद भी रूल बुक नहीं बनी
मैं आपको बता दूं 2023 भर्ती के रिजल्ट अभी तक नहीं आए हैं इससे तो बच्चे परेशान हि है 2024 के अंत दिसंबर में शासन के आदेश पर MPESB Recruitment 2025 05 भर्तियों के Advertisement नोटिफिकेशन जारी हो चुके हैं बाकायदा उनके फॉर्म भरने की तिथि भी घोषित हो चुकी है,लेकिन अभी तक उसके नियम नहीं बनाए गए, इसमें ग्रुप 1 सब ग्रुप 1, ग्रुप 1 सब ग्रुप 2, ग्रुप 1 सब ग्रुप 3, पुलिस कांस्टेबल आबकारी विभाग, ग्रुप 4 असिस्टेंट ग्रेड 3 स्टेनोटिपिस्ट, स्टेनोग्राफर और अन्य पद,MP Primary और सेकेंडरी टीचर की भर्ती शामिल हैं जिनकी MPESB Vacancy 2025 नियम पुस्तिका अभी तक नहीं जारी की।
MPESB दो भर्तियों के रूल बुक जारी
ESB ने अभी तक मध्य प्रदेश महिला पर्यवेक्षक भर्ती 2024 का रूल बुक जारी किया है जिसकी परीक्षा 28 फरवरी और आवेदन फार्म 23 जनवरी तक भरे जाएंगे, इसके बाद ग्रुप 5 पैरामेडिकल ,स्टाफ नर्स और अन्य पद के लिए रूल बुक जारी किया है जिसके आवेदन फॉर्म 15 जनवरी तक जमा किए गए हैं,
MPESB नई भर्ती के कब जारी होंगे Rule Book
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB ) की तरफ से अभी तक ऐसा कोई अपडेट नहीं आया हुआ है जिसमें बताया जाए की इन भर्तियों के ऑफिशियल रूल बुक कब तक जारी होंगे हालांकि Madhya Pradesh Employees Selection Board की ऑफिशल वेबसाइट को विजिट करते रहें और आपको हमारी इस वेबसाइट www.vacancyxyz.com के माध्यम से भी जानकारी मिल जाएगी जैसे इन भर्तियों के रूल बुक जारी होंगे और नियम पुस्तिका बन जाएगी तो आपको अपडेट कर दिया जाएगा हालांकि इस महीने सभी के रूल बुक जारी हो जाए क्योंकि अगले महीने से अन्य भर्तियों के आवेदन फॉर्म शुरू होने वाली है।
यह भी जाने:
मैं आशा करता हूं कि इस पेज में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी , MPESB Notification 2025 in hindi की सारी अपडेट आज तक की यही हैं आगे जो भी अपडेट आएगा आपको इस पेज मिल जाएगी जानकारी। धन्यवाद